सहारनपुर। सहारनपुर जनपद को अपराध कम करने को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार पी के आदेशानुसार, एसपी सिटी विनीत भटनागर, के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी रजनीश कुमार उपाध्याय कुशल नेतृत्व में चलाए गये धरपकड़ अभियान के तहत सहारनपुर/गागलहेड़ी पुलिस ने 6 दिसम्बर को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि ग्राम चांदपुर में गोकशी के लिए बाग में 3 बिजार ओर 2 गाय लेकर जारहे है थाना प्रभारी आदेश कुमार त्यागी के नेतृत्व में गठित टीम काली नदी चौकी इंचार्ज गुलाब तिवारी मयफोर्स मोके पर पहुचे ओर एक अभियुक्त मुस्तकीम उर्फ सोनू पुत्र इकराम निवासी चांदपुर को मौके से गिरफ्तार किया।
जबकि इसके 6 अन्य साथी पुलिस को देखकर फरार हो गए पुलिस ने मोके से काटने के उपकरण सहित जिंदा 3 बिजार, 2 गाय को अपने कब्जे में लेकर गडोल्ला गोशाला भिजवाया ओर पकड़े गए अभियुक्त को लिखापढ़ी कर जेल भेजा गया और बाकी की तलाश जारी। गिरफ्तार करने वाली टीम में रहे गुलाब तिवारी हेड का0 राजकुमार, का0 प्रवेश, का0 विश्वविजय आदि रहे।