Skip to main content

Posts

Showing posts from November, 2019

अपर्णा गुप्ता ने दी बच्चों को आगे बढ़ने कि शीख...

सहारनपुर। एस पी ट्रेफिक अपर्णा गुप्ता ने  पेपर मिल रोड स्थित जय हिंद पब्लिक स्कूल में यातायात पुलिस द्वारा चलाए जा रहे यातायात माह में स्कूली बच्चों को यातायात नियमों की जानकारी दी गई। कार्यक्रम का शुभारंभ एसपी ट्रेफिक अपर्णा गुप्ता, सीओ सदर रजनीश कुमार उपाध्याय, ने  मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एसपी ट्रैफिक अपर्णा गुप्ता ने कहा कि बच्चे यातायात के नियमों को सीख कर अपने जीवन में शामिल करें तो उसका काफी लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि आप स्वयं को ऐसा बनाएं ताकि दूसरे लोग आपके ऊपर आप से ज्यादा विश्वास करे। उन्होंने जीवन में अनुशासन अपना कर आगे बढ़ने का भी आह्वान किया। अपर्णा गुप्ता ने अपने छात्र जीवन के संस्मरण सुना कर छात्रों को जीवन में आगे बढ़ने के लिए भी प्रेरित किया। सीओ सदर रजनीश कुमार उपाध्याय ने कहा कि बच्चों को अपनी आदत बदलनी पड़ेगी। अच्छा व्यवहार सीखना पड़ेगा। जैसा व्यवहार अपने घर में करते हैं वैसा ही व्यवहार सभी के साथ करना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रतिभा किसी की भी मोहताज नहीं होती। आपके अभिभावक आपको अच्छे स्कूल में पढ़ा सकते ...

प्रदेश सरकार की प्राथमिकता बच्चों का किया जाये सम्पूर्ण टीकाकरण...

सहारनपुर। महानिदेशक, परिवार कल्याण, उ0प्र0 लखनऊ  अनुपालन में जनपद सहारनपुर में चयनित ब्लाक (नकुड़ एवं मुजफ्फराबाद) में सघन मिशन इन्द्रधनुष अभियान संचालित किया जाये गा यह कार्यक्रम चार चरणों में चलाया जायेगा, प्रथम चरण 02 दिसम्बर 2019, द्वितीय चरण 06 जनवरी 2020, तृतीय चरण 03 फरवरी 2020 एवं चतुर्थ चरण 07 कार्यदिवसों तक चलाया जायेगा। अभियान की रणनीति, संचालन एवं अन्र्तविभागीय समन्वय स्थापित करने हेतु जनपद स्तर पर जिलाधिकारी, सहारनपुर की अध्यक्षता में दिनांक 28.11.2019 को बैठक आहुत कर अधिकारियों को निर्देश दिये गये ब्लाक स्तर पर चिन्हित ग्रामों में गर्भवती महिलाओं एवं 2 वर्ष के बच्चेां के चिन्हांकन हेतु सर्वे कराया गया है।  जिसके उपरान्त निम्नवत् बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं का लगभग 2899631714 का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। ब्लाक स्तरीय प्रभारी चिकित्साधिकारियों द्वारा अपने ब्लाक पर संबंधित उप जिलाधिकारी से समन्वय स्थापित कर विभिन्न अधिकारियों से सहयोग प्राप्त करने हेतु ब्लाक/तहसील स्तरीय टास्क फोर्स की बैठकें कर ली जायेगी। जिला अधिकारी ने ब्लाक मुजफ्फराबाद एवं नकुड़ की जनता से अपील है कि...

नगर ​निगम की पहल, बिजली-पानी-गंदगी की समस्या का अब होगा तुरंत समाधान...

सहारनपुर। यदि आपकी गली या बाजार के कूड़ा घर से कूड़े का उठान नहीं हो रहा है, यदि आपके गली-मौहल्ले में पानी लिकेज हो रहा है या आपके घर के आस पास गंदगी व्याप्त है, या फिर आपकी गली के खंभे की लाइट खराब है, तो इसके लिए अब आपको न तो नगर निगम के चक्कर लगाने की आवश्यकता है और न ही अफसरों के चक्कर काटने की जरुरत है। बस अपना मोबाइल उठाइए और निगम के टोल फ्री नंबर 18001803316 पर फोन कर अपनी शिकायत दर्ज कराइए। आपकी समस्या का समाधान उसी दिन हो जायेगा। स्मार्ट सिटी की ओर बढ़ते सहारनपुर के लिए नगर निगम ने अपनी सेवाओं को भी स्मार्ट बनाने की दिशा में कार्य करना शुरु कर दिया है। उक्त हेल्पलाइन नंबर के अलावा आप 8477008027 नंबर और लैंडलाइन नंबर 0132-2648112 पर भी शिकायत दर्ज करा सकते हैं। सुबह छह बजे से रात दस बजे तक नगर निगम के उक्त सभी नंबरों पर शिकायत दर्ज करायी जा सकती है। गत 15 नवंबर से 27 नंवबर तक स्वास्थय विभाग, जलकल विभाग व पथ प्रकाश विभाग से संबंधित कुल 180 शिकायतें नगर निगम को उक्त नंबरों पर प्राप्त हुई थी जिनमें से त्वरित कार्रवाई करते हुए 127 का निस्तारण किया जा चुका है और बाकि का निस्तारण करने ...

सरकार कि पहल एक दिसंबर को दीवियांग जनों को मिलेंगे उपकरण...

सहारनपुर। दिव्यांगजनो को उपकरणों का वितरण दिनांक 01 दिसम्बर को जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी अभय कुमार श्रीवास्तव ने बताया है कि जिला प्रशासन सहारनपुर के सहयोग से सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार के अधीन भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम(एलिम्को)कानपुर द्वारा दिव्यांगजनो हेतु ट्राई साइकिल, व्हील चेयर, बैसाखी, कान की मशीन, दृष्टि बाधितार्थ फोलडिंग छडी आदि उपकरणों के निःशुल्क वितरण हेतु जनपद सहारनपुर में दिनांक 05 जुलाई 2016 को एवं 25 से 27 जून 2018 को परीक्षण शिविरो का आयोजन भारत सरकार की एडिप योजना(विशेष) कें अंर्तगत किया गया था।  अभय कुमार ने बताया कि उक्त तिथियों में जिन दिव्यांगजनो का परीक्षण हुआ था उनको उपकरणों का वितरण 1 दिसम्बर 2019 को राजकीय औद्यौगिक प्रशिक्षण संस्थान, दिल्ली रोड सहारनपुर में मध्यान्ह 12 बजे वितरित किया जायेगा। उन्होने यह भी बताया कि सभी दिव्यांगजन जिनका परीक्षण हो चुका है वे जांच विशेषज्ञो द्वारा जारी परीक्षण पर्ची के साथ उक्त अस्थल पर हाजिर  होकर अपना उपकरण हासिल कर लें

29 नवम्बर को होगा रोजगार मेले का आयोजन....

सहारनपुर। शिक्षित बेरोजगारों को रोजगार दिलाने के उद्देश्य से क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय, सहारनपुर मण्डल, समय समय पर रोजगार मेलो का आयोजन किया जाता है। क्षेत्रीय निदेशक शिवललित सिंह ने बताया कि  आगामी 29.नवम्बर.2019 को क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय, दिल्लीरोड, सहारनपुर के प्रागंण में रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें नवभारतफरर्टिलाईजर (मे आयु 18 से 40 वर्श एवं कार्य स्थल सहारनपुर शामली, मु.नगर), शिवांगनीलोजस्टीकस(मे आयु 18 से 35 वर्श एवं कार्य स्थल सहारनपुर) एवं हावककमांडेन्सप्रोटक्सनग्रुप लि0 देहरादून(मे आयु 20 से 35 वर्श एवं कार्य स्थल उत्तराखण्ड),कम्पनीयां मेले में प्रतिभाग करेगी। इच्छुक पुरूष अभ्यर्थी जो कम से कम 10वी पास हो, दिंनाक 29.11.2019 को प्रातः 10 बजे से क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय, सहारनपुर मे उपस्थित होकर साक्षात्कार में भाग ले सकते हैं। साक्षात्कार में भाग लेने हेतु क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय, सहारनपुर में विभागीय पोर्टल, आनलाईन पंजीकृत होना चाहिए। इच्छुक अभ्यर्थी इस रोजगार मेले में अपना आवेदन विभागीय पोर्टल पर कर लें। मेले में आने जाने वाले अभियार्थियों क...

गोद लिये गांव में पोषण वाटिका का निर्माण कराए....

सहारनपुर। मुख्य विकास अधिकारी महोदय की अध्यक्षता में जिला पोषण समिति तथा जिला कार्यसमिति की बैठक आयोजित की गई जिसमें बाल विकास विभाग के सभी बिंदुओं पर टिप्पणी की गई मुख्य विकास अधिकारी महोदय द्वारा जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देशित किया गया गोद लिए हुए ग्रामों में कोशिकाओं का निर्माण कराएं उद्यान विभाग बेसिक शिक्षा विभाग तथा वन विभाग  का सहयोग लेते हुए पोषण वाटिका का निर्माण कराएं तथा अधिक से अधिक संख्या में कार्यकत्रियों को प्रशिक्षण दे। वे अपने आंगनवाड़ी केंद्रों पर पोषण वाटिका ओं का निर्माण प्राथमिक विद्यालय में खाली पड़े हुए जगह पर निर्माण करें मुख्य विकास अधिकारी महोदय द्वारा मुख्य चिकित्सा अधिकारी जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देशित किया गया पोषण पुनर्वास केंद्र में अक्टूबर माह का वेड आक्यूपेन्सी रेट अत्यंत कम है इसको बढ़ाने की दिशा में तत्काल प्रभावी कदम उठाए जाएं एनीमिया मुक्त भारत के निर्माण में आप सभी तत्काल बेसिक शिक्षा विभाग से समन्वय स्थापित करते हुए ऐसी बालिकाएं जो एनीमिया से ग्रस्त हैं या ऐसे बच्चे जो एनीमिया से ग्रस्त है उनको लक्षित कर एनीमिया से मुक्त करने हेतु ...

अधिकारी योजनाओं को गति दे: सी.डी.ओ

सहारनपुर। मुख्य विकास अधिकारी प्रणय सिंह की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में विकास कार्यों की बैठक आयोजित की गयी। बैठक में उन्होंने सी0एम0ओ0 को निर्देश दिये कि संस्थागत प्रसवों में भुगतान के प्रतिशत में वृद्धि की जाय। उन्होंने निर्देश दिये कि सी0ए0एच0सी0 सरसावा के परिसर में निर्माणाधीन कार्य चल रहा है। उस कार्य को पूर्ण करें। तथा समाज कल्याण अधिकारी को निर्देश दिये कि पेंशन व छात्रवृत्ति में जो अपात्र लाभार्थी व छात्र हैं। उनके अपात्र होने का कारण बताएं। तथा विद्युत विभाग को निर्देश दिये कि पेयजल योजनाओं में विद्युत कनेक्शन किये जाने हैं। उन्हें पूर्ण कीजिए। तथा बिजली आपूर्ति रोस्टर के अनुसार पूरी की जाय। तथा पी0डब्ल्यू0डी0 को निर्देश दिये कि निगरानी एप का प्रचार-प्रसार किया जाय। तथा बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिये कि स्वेटर वितरण 30 नवम्बर तक करा दिये जाएं बैठक में डी0डी0ओ0,परियोजना निदेशक, सी0एम0ओ0, डी0एफ0ओ0तथा सम्बन्धित विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।

5 दिस्बर को बाईपास खोलने को हरि झंडी दिखाएगें: मण्डलायुक्त

सहारनपुर। आयुक्त सहारनपुर मण्डल सहारनपुर संजय कुमार ने बताया गया कि 5 दिसम्बर को यातायात के लिए छुटमलपुर बाईपास खोल दिया जायेगा। जिससे छुटमलपुर में यातायात की भी कम होगी। और दुर्घटनाओं को विराम लगेगा। डीएम के साथ कमिश्नर सहारनपुर, सम्बन्धित एसडीएम एसएलएओ स्थानीय सीओ और पुलिस अधिकारी औपचारिक रूप से ड्राइव करेंगे और इसे खुला घोषित करेंगे। रास्ता खोलने के लिए समय सीमा तय करने के लिए बायपास के 25 किमी के संतुलन का निरीक्षण करेंगे। अगला लक्ष्य नागल रोड तक फिर दिल्ली रोड तक और अंत में सरसावा बाईपास मार्ग मार्च 2020 तक पूरा करना होगा। 10 फरवरी 2020 तक दिल्ली रोड पर यातायात को खोलने की उम्मीद है। यह शहर में भारी वाहनों की आवाजाही को 75 प्रतिशत तक कम कर देगाा। इसका मतलब होगा शहर में प्रदूषण का स्तर कम होना और शहर में यातायात जाम कम होना।  

बालों को प्राकृतिक तरीके से चमकदार व लम्बे बनाने के लिए टिप्स....

वर्तमान समय में हर महिला का सपना होता है कि उनके बाल लंबे, चमकदार और खूबसूरत रहे ताकि बालों की वजह से उनके व्यक्तित्व को निखार मिलें। स्वस्थ्य और मोटे बाल आपकी खूबसूरती में चार चांद लगा देते हैं, फिर चाहे आपके बाल लंबे हो या छोटे। आपको बता दें कि मोटे और चमकदार बालों की चाहत सिर्फ महिलाओं की ही नहीं बल्कि पुरुषों की भी होती है। आपको कुछ प्राकृतिक उपचारों के बारे में बता रहे है, स्टाइलो सैलून के निदेशक माजिद अली। जानिए उनके द्वारा बताए गये कुछ खास टिप्स... तनावपूर्ण जीवन शैली के कारण हममें से ज्यादातर लोग बाल गिरने, रूसी, आदि से ग्रस्त होते हैं। यह परेशानियां हार्मोनल परिवर्तन, आनुवंशिकता, कैमिकल से बने उत्पादों का इस्तेमाल करने के कारण भी होने लगती है। साधारण शैम्पू से बालों में पोषक तत्वों की कमी होने लगती है। आपके बालों को मजबूत और स्वस्थ्य बनाने के लिए हम आपको कुछ प्राकृतिक घरेलू उपचारों के बारे में बताते हैं, जो कि आपके लिए फायदेमंद रहेगी।                             घरेलू उपचार:—  कुछ आसान और घरेलू उपचार से...

कम्बाइंड किर्केट टूर्नामेंट का फाइनल मैच, अग्रवाल किर्केट क्लब सहारनपुर की शानदार जीत...

सहारनपुर। कंबाइंड क्रिकेट टूर्नामेंट अंडर 14 एवं अंडर 16 का मैच वीर शौर्य क्रिकेट ग्राउंड रूडकी पर वीर शौर्य क्रिकेट अकैडमी रूडकी व  अग्रवाल क्रिकेट क्लब सहारनपुर के बीच संपन्न हुआ । अग्रवाल क्रिकेट क्लब सहारनपुर के कप्तान मोहम्मद आजम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया रुड़की की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ऑवर  में 123 रन  बना पाई। इसमें हर्ष ने 13 रन अभिषेक ने 25 वे यमन ने 24 रन का योगदान दिया। सहारनपुर की तरफ़ से शानदार गेंदबाजी करते हुए कप्तान मौ.आजम ने 4 ओवर में 14 रन देकर तीन विकेट लिए। अनुज ने 4 ओवर में 24 रन देकर दो विकेट झटके। अग्रवाल क्रिकेट क्लब  क्लब ने 18 ओवर में 2 विकेट शेष रहते मैच जीत लिया। सहारनपुर की तरफ से शानदार बल्लेबाजी करते हुए शाहबाज ने 31 रन अक्षय त्यागी ने 25 व श्लोक ने 12 रन का योगदान दिया। रूडकी की तरफ से सुहेल ने 4 ओवर में 17 लेकर 3 विकेट व युवराज ने 4ओवर मे 27 रन देकर2विकेट लिए। मैन आफ द मैच व मैच आफ द टूर्नामेंट अग्रवाल क्रिकेट क्लब के कप्तान मौ.आजम को घोषित किया गया और विजेता टीम को ट्राफी दी। इस जीत पर सहारनपुर क्रिकेट...

कृषि सिंचाई योजना से किसान कि आय होंगी दुगनी - अरुण कुमार

सहारनपुर। उद्यान अधिकारी अरुण कुमार ने बताया कि प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी जी की महत्वाकांक्षी योजना कृषि सिंचाई योजना के क्रियान्वयन के लिए पूरे जनपद में प्रयास किए जा रहे हैं जिससे किसानों की आय को दोगुना किया जा सके उन्होंने बताया कि इस योजना के संबंध में किसानों को जागरूक करने के लिए जगह-जगह पर गोष्ठियों का आयोजन भी किया जा रहा है उन्होंने कहा कि किसान हमारा अन्नदाता है और उसकी आय को दोगुना करने के लिए प्रयास करना हम सभी की जिम्मेदारी है किसान खुशहाल होगा तो देश खुशहाल होगा। उन्होंने बताया कि जनपद सहारनपुर को 400 हेक्टेयर का लक्ष्य दिया गया था, जिसमें से 100 हेक्टेयर पर काम कर लिया गया है इस योजना में ऐसे सिंचाई संयंत्र का प्रयोग किया जा रहा है जिससे फसल की आवश्यक जगह पर ही पानी का प्रयोग किया जा सके और पानी बेकार ना जाए इस से  समय, बिजली की बचत के साथ किसान को अधिक लाभ मिल सके उन्होंने बताया कि इस योजना का कार्य ब्लाक मुजफ्फराबाद, ब्लॉक साढ़ौली कदीम, ब्लॉक बलिया खेड़ी, ब्लॉक नागल, ब्लॉक ब्लॉक सरसावा में चल रहा है इस योजना का उद्देश्य लगातार कम हो रहे जलस्तर को सुधार करना ...

मृदा स्वास्थ्य कार्ड से किसानों के फसल उत्पादन में हो रही है वृद्धि...

सहारनपुर। किसानों को अच्छी फसल की पैदावार के लिए यह जरूरी होता है कि उनके खेत की मिट्टी कैसी है। अगर मिट्टी की गुणवत्ता अच्छी नहीं है तो उनकी फसल की गुणवत्ता भी अच्छी नहीं होगी। अच्छी मिट्टी व अच्छी फसल होने से ही किसान फसल उपज बढ़ाते हुए अपनी आय में वृद्धि कर सकते हैं। भारत सरकार के मा0 प्रधानमंत्री जी ने किसानों की आय दोगुनी करने के लिए मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना शुरू किया। भारत सरकार की इस योजना को उ0प्र0 के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने किसानों के हित में इसे पूरे प्रदेश में लागू किया है। इस योजना से किसानों को बहुत ज्यादा फायदा हो रहा है क्योंकि बहुत से किसान अनपढ़ होने व मिट्टी की उर्वरा शक्ति को नहीं जानते थे। जब उन्होंने अपने खेत की मिट्टी की गुणवत्ता की जांच/परीक्षण कराया तब उन्हें सही जानकारी मिली और अब वे खेती में जमीन की उर्वरा शक्ति, गुणवत्ता के आधार पर फसल बोते हैं और उनकी फसल उत्पादन में बढ़ोत्तरी भी हो रही है। मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजनान्तर्गत प्रदेश का कोई भी किसान अपनी मिट्टी की जांच निःशुल्क करा सकते हैं। प्रत्येक जनपद में जिले व ब्लाक स्तर पर कृषि विभाग के मृदा परी...

सहारनपुर पुलिस ने अपराध पर चलाया चाबुक, साथ को भेजा जेल...

सहारनपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार पी के निर्देशन मे अपराध को कम करने के लिए जनपद सहारनपुर की पुलिस ने 7 अभियुक्तों को जेल भेजा आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही थाना बडगांव पुलिस द्वारा* ग्राम सिमलाना से अभि0 देशराज पुत्र भुल्लन निवासी सिमलाना थाना बडगांव, सहारनपुर को 10 लीटर शराब खाम सहित गिरफ्तार किया गया। थाना रामपुर पुलिस ने  सडक पुख्ता ग्राम उमरी खुर्द से अभि0 चरणसिंह पुत्र राजकुमार निवासी ग्राम उमरी खुर्द थाना रामपुर, सहारनपुर को 05 लीटर शराब खाम सहित गिरफ्तार किया।  आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही थाना देवबन्द पुलिस ने  खेडा मुगल बिजलीघर के सामने से अभि0 इन्तजार पुत्र सत्तार निवासी चौसाना थाना झिझांना, शामली को 220 नशीली गालियों व 01 तमंचा 315 बोर मय 01 कार0315 बोर सहित गिरफ्तार किया गया। थाना मण्डी पुलिस ने  चन्द्रभान की पुलिया से अभि0 वाजिद पुत्र जहीर निवासी नदीम कालोनी थाना कुतुबशेर, सहारनपुर को 01 अवैध चाकू सहित गिरफ्तार किया गया। थाना को0देहात पुलिस ने  मडगांव वाली रोड के पास पुराने शराब के ठेके के पीछे से अभि0 1-शौकीन पुत्र. इन्तजार निवासी...

अदरक वाली चाय दिलाती है ये 7 फायदे, जानें कैसे....

सहारनपुर। सर्दियों में चाय पीना किसे पसंद नहीं होता। स्वाद के साथ अदरक वाली चाय सेहत के लिए बहुत फायदेमंद है। ऐसे में अगर आप चाय के ज्यादा शौकीन नहीं हैं, तो आपको सेहत के लिए एक कप चाय पी ही लेनी चाहिए।  गुण:— अदरक के कई औषधीय फायदे भी हैं। ये विटामिन A, C, E और B-complex का एक अच्छा माध्यम है। साथ ही इसमें मैग्नीशियम, फॉस्फोरस, आयरन, जिंक, कैल्शियम और बीटा-कैरोटीन पर्याप्त मात्रा में पाया जाता है।साथ ही ये जलनरोधी, एंटीफंगल, एंटीबैक्टीरियल और एंटीवायरल खूबियों से भरपूर होता है। लाभ:— 1.   ब्लड सर्कुलेशन बढ़ाने में मददगार। 2.   दर्द में राहत दिलाने में कारगर। 3.   माहवारी के दौरान होने वाली परेशानी में राहत। 4.   मितली और दस्त पर काबू पाने के लिए। 5.   रोग-प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने में। 6.   सांस संबंधी बीमारियों में असरदार। 7.   कोलेस्ट्रॉल लेवल को कम करने के लिए। नोट : अदरक का ज्यादा सेवन करने से कई तरह के हो सकते है साइड-इफेक्ट्स।

सहारनपुर नगरायुक्त ज्ञानेन्द्र सिंह को ‘बुंदेलखंड रत्न’ सम्मान

सहारनपुर। सहारनपुर नगर निगम के नगरायुक्त ज्ञानेन्द्र सिंह को लखनऊ में आयोजित एक भव्य समारोह में ''बुंदेलखंड रत्न'' की उपाधि से नवाज़ा गया है। सम्मान भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष श्री स्वतंत्रदेव सिंह ने प्रदान किया। इस अवसर पर लोक निर्माण राज्य मंत्री चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय, राज्यसभा सांसद डॉ. अशोक वाजपेयी,बुंदेलखंड विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष राजा बुंदेला व महापौर संयुक्ता भाटिया भी मौजूद रही। समारोह का आयोजन गोमतीनगर लखनऊ के अंतराष्ट्रीय बौद्ध शोध संस्थान में राष्ट्रकवि श्री मैथिलीशरण गुप्त संस्थान के सहयोग से बुंदेलखंड सांस्कृतिक एवं सामाजिक सहयोग परिषद द्वारा किया गया था। रविवार को आयोजित उक्त समारोह में सहारनपुर के नगरायुक्त ज्ञानेन्द्र सिंह सहित समाज के विभिन्न लोगों को 'बुंदेलखंड रत्न' की उपाधि से सम्मानित किया गया। परिषद के अध्यक्ष महेंन्द्र कुमार तिवारी व कार्यक्रम संयोजक सुरेंद्र अग्निहोत्री ने अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किये गए।

नगर निगम ने दो करोड़ की भूमि कब्ज़ा मुक्त करायी

सहारनपुर। नगर निगम ने आज राजस्व विभाग के अधिकारियों को साथ लेकर खात्ताखेड़ी के निकट दराकोटतला स्वाद बैरुन में करीब दो करोड़ रुपये की जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया और भूमि को चिन्हित किया। तहसील सहारनपुर अंतर्गत दराकोटतला स्वाद बैरुन में खसरा न. 879 व 880 होकर जाने वाले गोहर (खात्ताखेड़ी के निकट) की काफी भूमि कुछ लोगों ने अपनी जमीन मंे मिला कर उस पर कब्जा कर उस पर  वृक्षारोपण भी कर दिया था।  आज संबंधित क्षेत्र के लेखपाल व कानूनगो साधूराम, को साथ लेकर नगर निगम के कर अधीक्षक विनय शर्मा, राजस्व निरीक्षक विकास कुमार व प्रवर्तन दल प्रभारी कर्नल बी एस नेगी ने मौके पर पहुंच कर उक्त भूमि की पैमाइश की तो पाया कि उक्त स्थान पर गोहर की चौड़ाई 60-70फुट के स्थान पर मात्र 12-15 फुट रह गयी है बाकि पर लोगों ने अतिक्रमण कर लिया है। इस पर निगम व राजस्व अधिकारियों ने किसानों से समन्वय बनाते हुए उक्त भूमि की संयुक्त पैमाइश कर उसे मुक्त कराया और उसका चिह्नांकन किया। उक्त स्थान से खात्ताखेड़ी की ओर अभी भूमि की पैमाइश जारी है। कर्नल नेगी ने बताया कि अतिक्रमण मुक्त करायी गयी भूमि का क्षेत्रफल 1.560 हेक्टेय...

श्री कृष्ण ने अर्जुन को सिखाया सफल ​जीवन का फलसफा....

सहारनपुर। कृष्ण अर्जुन को पतंग  उड़ाने ले गए।  अर्जुन कृष्ण  को ध्यान से पतंग उड़ाते देख रहा था.थोड़ी देर बाद अर्जुन बोला-माधव.. ये धागे की वजह से पतंग अपनी आजादी से और ऊपर की ओर नहीं जा पा रही है, क्या हम इसे तोड़ दें ? ये और ऊपर चली जाएगी| कृष्ण ने धागा तोड़ दिया ..पतंग थोड़ा सा और ऊपर गई और उसके बाद लहरा कर नीचे आयी और दूर अनजान जगह पर जा कर गिर गई...तब कृष्ण ने अर्जुन को जीवन का दर्शन समझाया...पार्थ..  'जिंदगी में हम जिस ऊंचाई पर हैं..  हमें अक्सर लगता की कुछ चीजें, जिनसे हम बंधे हैं वे हमें और ऊपर जाने से रोक रही हैं; जैसे : *-घर-* ,*-परिवार-* , *-अनुशासन-* , *-माता-पिता-*,  *-गुरू-और-* , *-समाज-* और हम उनसे आजाद होना चाहते हैं...वास्तव में यही वो धागे होते हैं - जो हमें उस ऊंचाई पर बना के रखते हैं..इन धागों के बिना हम एक बार तो ऊपर जायेंगे परन्तु बाद में हमारा वो ही हश्र होगा, जो बिन धागे की पतंग का हुआ...'अतः जीवन में यदि तुम ऊंचाइयों पर बने रहना चाहते हो तो, कभी भी इन धागों से रिश्ता मत तोड़ना.."धागे और पतंग जैसे जुड़ाव के सफल संतुलन से मिली हुई ऊंचाई को ह...

हमेशा रहना है स्लिम और फिट, तो आज ही छोडे नाश्ते में ये चीजें....

सहारनपुर। हमेशा फिट कौन नहीं रहना चाहता। फिटनेस पाने के लिए लोग क्या-क्या जतन करते हैं। कई सर्वे के अनुसार आप शरीर पर चर्बी होने के कारण कई बीमारियों का शिकार हो सकते हैं। ऐसे में आपको बैली फैट कम करने के साथ फिट रहने की कोशिश करनी चाहिए। खुद को फिट रखने में ब्रेकफॉस्ट का भी अहम रोल होता है, ऐसे में आपको अगर हमेशा स्लिम ट्रिम रहना है, तो ऐसी 5 चीजें हैं, जो आपको नाश्ते में बिल्कुल नहीं खानी चाहिए-  प्रोसेस्ड फूड (Processed foods)  ऐसे खाद्य पदार्थों को कई बार पकने की क्रिया से गुजरना पड़ता है। साथ ही तेल, मसाले, घी होने की वजह से ये सेहत के लिए भी अच्छे नहीं होते। आपको चिप्स, पॉपकॉर्न, ड्राई फ्रूट्स, स्नैक्स आदि से दूर रहना चाहिए।  केक, कुकीज  केक और कुकीज में मैदे के अलावा घी और क्रीम का इस्तेमाल होता है, जो आपकी फिटनेस के हिसाब से बिल्कुल भी सही नहीं है इसलिए आपको नाश्ते में इन चीजों को नहीं खाना चाहिए।  नूडल्स  नूडल्स खाने में तो बहुत अच्छे लगते हैं लेकिन इसे हेल्दी ब्रेकफॉस्ट नहीं माना जा सकता है, इसी वजह से आपको नूडल्स नाश्ते में बिल्कुल नहीं खाने चाहि...

आयुर्वेद के अनुसार खाने से जुड़े इन नियमों को रखेंगे याद

सहारनपुर। अक्सर काम की थकावट के बीच हम रात के खाने में जो भी उपलब्ध होता है, वो खा लेते हैं। हम नाश्ते में तो हेल्दी डाइट खा लेते हैं लेकिन डिनर के बारे में इतना नहीं सोचते। आयुर्वेद के अनुसार ब्रेकफास्ट हो या डिनर, हमें खाने की कुछ चीजों को लेकर उसकी जानकारी होनी चाहिए। आइए, जानते हैं आयुर्वेद में खाने से जुड़े क्या हैं नियम-  आयुर्वेद के अनुसार, शरीर के तीन मुख्य तत्व या प्रकृति होती है- वात, पित्त और कफ। शरीर में जब भी इन तत्वों का संतुलन बिगड़ जाता है, व्यक्ति बीमार हो जाता है। सब्जियों को पकाने में अधिक समय न लगाएं। ध्यान रखें, सब्जियां न तो ज्यादा पकी हो और न ही कच्ची 1. चीनी की जगह शहद या गुड़, मैदे की जगह चोकरयुक्त आटा और दलिया खाएं। 2. अदरक का एक छोटा-सा टुकड़ा लें और उसे तवे पर भून लें। इस टुकड़े के ठंडा होने के बाद इस पर थोड़ा-सा सेंधा नमक लगाएं। अब इस टुकड़े को खाना खाने   से करीब पांच मिनट पहले खा लें। इससे भूख बढ़ती है और पाचन सही रहता है। 3. जंक फूड में सोडियम, ट्रांसफैट और शर्करा की भरमार होती है। इसलिए इन्हें खाने से परहेज करें। मार्केट में मिलने वाले सॉफ्ट...

मरीजों को ऑपरेशन थिएटर से निकाला बाहर, खून न मिलने पर किया ये काम...

सहारनपुर।   डॉक्टर के ऑपरेशन न करने पर मरीज की मां बिलख पड़ी। रोते हुए वह भागकर डिप्टी अधीक्षक के कार्यालय में पहुंची। वह बेटे के ऑपरेशन की फरियाद करने लगी। इस पर उन्होंने किसी तरह एक यूनिट रक्त उपलब्ध कराया। प्रतापगढ़ के सांगीपुर इलाके के पूरब देउम निवासी उमाकांत का बेटा सत्यम शुक्ला (17) करीब हफ्तेभर पहले एक दुर्घटना में घायल हो गया था। उसके पैर में गंभीर चोटें आई थीं। रविवार से वह एसआरएन अस्पताल में भर्ती है। शनिवार को उसका ऑपरेशन होना था। उसे खून की कमी थी। परिजनों ने एक यूनिट खून का किसी तरह इंतजाम कराया, लेकिन इससे बात नहीं बनी। डॉक्टर ने एक और यूनिट खून लाने को कहा। सत्यम की मां संगीता एसआरएन के ब्लड बैंक में पहुंची। लेकिन उसे खून नहीं मिला तो वह ओटी में पहुंची और डॉक्टर को इसकी जानकारी दी। खून का इंतजाम न होने पर डॉक्टर ने ऑपरेशन करने से इनकार कर उसे ऑपरेशन थिएटर से बाहर कर दिया। इस पर मां संगीता बिलख पड़ी। रोते हुए भागकर डिप्टी अधीक्षक गौतम त्रिपाठी के पास पहुंची और बेटे के ऑपरेशन के लिए फरियार करने लगी। बाद में डिप्टी एसआईसी गौतम त्रिपाठी ने ब्लड बैंक में बात कर कि...

सस्ता हुआ सोना, जानिए आज का Gold रेट...

सहारनपुर। वैवाहिक मौसम के बावजूद दिल्ली सरार्फा बाजार में जेवराती ग्राहकी कमजोर रहने से गत सप्ताह सोना 110 रुपये टूटकर 39,340 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया जबकि चाँदी 60 रुपये की साप्ताहिक बढ़त के साथ 45,900 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुँच गयी। विदेशों में पीली धातु में रही नरमी ने भी स्थानीय बाजार में सोने पर दबाव बनाया। लंदन एवं न्यूयॉर्क से मिली जानकारी के अनुसार, बीते सप्ताह वहाँ सोना हाजिर 5.60 डॉलर लुढ़ककर 1,462.25 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। दिसंबर का अमेरिकी सोना वायदा भी 7.20 डॉलर की गिरावट में 1,461.50 डॉलर प्रति औंस बोला गया।  बीते सप्ताह के दौरान चाँदी अंतरार्ष्ट्रीय स्तर पर भी मजबूत हुई। चाँदी हाजिर 0.03 डॉलर की साप्ताहिक बढ़त के साथ 16.97 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुई। स्थानीय बाजार में बीते सप्ताह सोना स्टैंडर्ड 110 रुपये लुढ़ककर 39,340 रुपये प्रति दस ग्राम रह गया। सोना बिटुर भी इतनी ही साप्ताहिक गिरावट में 39,170 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया। सोने के विपरीत आठ ग्राम वाली गिन्नी सप्ताह के दौरान 100 रुपये मजबूत होकर 30,300 रुपये पर पहुँच गयी। वैवाहिक मौसम के बावजूद सोने की जेवरात...

लगातार बढ रहा है पेट्रोल का रेट, जानिए...

सहारनपुर। पेट्रोल के दाम में रविवार को लगातार तीसरे दिन वृद्धि जारी रही, जबकि डीजल के दाम में उपभोक्ताओं को लगातार दूसरे दिन राहत मिली। पेट्रोल की कीमत फिर दिल्ली, कोलकाता और मुंबई में 10 पैसे जबकि चेन्नई में 11 पैसे प्रति लीटर बढ़ गई है। लेकिन डीजल के दाम दिल्ली और कोलकाता में छह पैसे जबकि मुंबई और चेन्नई में सात पैसे प्रति लीटर कम हो गए हैं।तीन दिनों में देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 34 पैसे लीटर महंगा हो गया है जबकि लगातार दो दिनों की कटौती के बाद दिल्ली में डीजल की कीमत 11 पैसे प्रति लीटर कम हो गई है। इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल का दाम बढ़कर क्रमश: 74.54 रुपये, 77.22 रुपये, 80.20 रुपये और 77.49 रुपये प्रति लीटर हो गया है। हालांकि चारों महानगरों में डीजल की कीमत घटकर क्रमश: 65.73 रुपये, 68.14 रुपये, 68.94 रुपये और 69.47 रुपये प्रति लीटर पर बनी हुई है। पेट्रोल की कीमत दो अक्टूबर 2019 के बाद के सबसे उंचे स्तर पर है जब दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल क्रमश: 74.61 रुपये, 77.23 रुपये, 80.21 रुपये और 77.50 रुपये लीटर था।...

संस्कृत सभी भाषाओं की जननी है -कैलासानन्द

सहारनपुर। देवबन्द के दून वैली पब्लिक स्कूल द्वारा जनमंच में प्रान्तीय संस्कृत सम्मेलन का आयोजन किया गया मंडलायुक्त ने  बताया  कि संस्कृत विश्व की सभी भाषाओ की जननी है जिलाधिकारी अलोक कुमार पांडये ने संस्कृत को संस्कृति का प्राण बताया। जूना अखाड़े के महा मंडलेश्वर यतिन्द्रानन्द जी महाराज ने संस्कृत इस देश की आत्मा कहा अगर संस्कृत नही रहेगी तो कोई भाषा भी नही रहेगी । जनमंच में कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि महामण्डलेशवर जी महाराज, यतेन्द्रानन्द जी महाराज, एवं महामण्डलेशवर  कैलाशानन्द जी महाराज एवं विशिष्ट अतिथि प्रताप सिंह (क्षेत्रीय संगठन मन्त्री संस्कृत भारती) एवं प्रेमचन्द शास्त्री उपाध्यक्ष संस्कृत एकादमी एवं  संजय कुमार कमिश्नर सहारनपुर मण्डल, जिलाधिकारी आलोक कुमार पाण्डेय एवं एस.एस.पी. दिनेश कुमार पी. तथा द् दून वैली पब्लिक स्कूल के चेयरमैन राजकिशोर गुप्ता, प्रधानाचार्या श्रीमती सीमा शर्मा जी, डायरेक्टर अनुराग सिंघल द्वारा मां सरस्वती की मूर्ति के समक्ष पुष्प अपर्ण एवं दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। कार्यक्रम का प्रारम्भ में श्रीमती शर्मा ने ...

प्रदेश सरकार शहरी गरीबों का कर रही है उत्थान, सभी को मिले रोजगार...

सहारनपुर। उत्तर प्रदेश सरकार जहांँ गांवों के विकास के लिए विभिन्न कार्यक्रमों, योजनाओं को लागू कर ग्रामीणों का विकास कर रही है, वहीं दीनदयाल अन्त्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन योजनान्तर्गत शहरों में निवास कर रहे शहरी बेघर, पथविक्रेता अनुसूचित जाति/जनजाति, महिलाओं, अल्पसंख्यकों, विकलांगों एवं कमजोर वर्ग के लोगों का आर्थिक विकास कर रही है। सरकार का ध्येय है कि शहरों में निवास कर रहे गरीब तबके को ऊठाया जाय। भारत सरकार द्वारा संचालित दीन दयाल अन्त्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन उत्तर प्रदेश में लागू है। इस योजना में शहरी गरीबों को सशक्त आधारभूत स्तर की संस्थानों में संगठित कर, कौशल विकास में प्रशिक्षण देते हुए बाजार आधारित रोजगार प्राप्त कराना तथा आसानी से ऋण सुनिश्चित कराकर स्वरोजगार उद्यम स्थापित करने में सहायता प्रदान करना है। इस योजना का लक्ष्य है कि शहरी गरीब परिवारों की गरीबी और जोखिम को कम करने के लिए उन्हें लाभकारी स्वरोजगार और कुशल मजदूरी रोजगार के अवसर का उपयोग करने में सक्षम बनाना है जिससे मजबूत जमीनी स्तर के निर्माण से उनकी आजीविका में स्थाई रूप से सराहनीय सुध...

मंडलायुक्त ने किया जनमंच का निरीक्षण, और सुंदर बनाने के निर्देश...

सहारनपुर। जनमंच भी और अधिक स्मार्ट बनेगा। मंडलायुक्त संजय कुमार ने शुक्रवार की शाम जनमंच का निरीक्षण किया और जनमंच को स्मार्ट बनाने के लिए अनेक सुझाव देते हुए अविलंब उनके क्रियान्वयन के आदेश दिए। उन्होंने निगम अधिकारियों को जनमंच के बाहर फैले अतिक्रमण को हटवाने के भी निर्देश दिए। मंडलायुक्त ने स्पष्ट आदेश दिए कि किसी को भी जनमंच निशुल्क न दिया जाएं। उन्होंने ऊपर बनी ऑर्ट गैलरी का भी निरीक्षण किया। मंडलायुक्त शुक्रवार की शाम जनमंच पहुंचे और उसका बारीकी से निरीक्षण किया। उन्होंने पिछले दिनों हॉल में कराये गए कार्यों को भी देखा तथा उसे और अधिक आकर्षक बनाने के लिए दिशा निर्देश भी दिए। उन्होंने हॉल के मंच पर व्यवस्थाओं के संबंध में कई सुझाव दिए। उन्होंने कहा कि हॉल के मुख्य द्वार की सीढ़ियों पर मैट बिछायी जाएं तथा गेट के निकट दीवार में बनी जालियों से डस्ट अंदर न जाएं इसके लिए भीतर की ओर स्लाइडर ग्लास लगाए जाए। उन्होंन  जनमंच के साइड वाले मुख्य गेट पर स्लाइडर गेट लगवाने तथा ऊबड़-खाबड़ फर्श ठीक कराने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जनमंच की दीवारों पर बाहर व भीतर पोस्टरों या बैनरों की कि...

यातायात नियमों के पालन हेतु दिलाई शपथ...

सहारनपुर। सडक दुर्घटनाओं मे कमी लाने के लिए तृतीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के अन्तर्गत षष्टम दिवस को परिवहन निगम, गंगोह डिपों में कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें परिवहन निगम के चालक एवं आॅटो, ई-रिक्शा एवं टाटा-मैजिक के चालक उपस्थित रहे । इसके साथ ही शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के नागरिक भी गोष्ठी में शामिल रहे। इस अवसर पर राम प्रकाश मिश्र सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) द्वितीय,  क्षेत्राधिकारी पुलिस गंगोह, सहायक क्षेत्रीय प्रबन्धक गंगोह डिपो, खेमानन्द पाण्डेय यात्रीकर अधिकारी परिवहन विभाग आदि ने  दुर्घटनाओं को रोकने एवं यात्रियों को सुविधाजनक अपने गंतव्य तक पहुंचाने एवं यातायात नियमों का पालन करने, शराब पीकर वाहन न चलाये, वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग न करे, यात्रियों को बैठाने एवं उतारने के लिये उचित स्थान का प्रयोग करें।बैठक मे चालकों को निर्देश दिये गये। कि दुर्घटनाओं को रोकने के लिये किसी प्रकार की कोई गलती करने का प्रयास न करे। समय-समय पर अपनी आॅखों का टेस्ट एवं स्वास्थ्य परीक्षण कराते रहे। वाहनों को ठीक होने की स्थिति में ...

यातायात नियमों दिया सन्देश -एस पी सिटी

सहारनपुर। सिटी ने स्कूल की छात्राओं को यातायात नियमों की दी जानकारी  रेलवे कॉलोनी स्थित सोफिया गर्ल्स हायर सेकेंडरी स्कूल  (इंग्लिश मीडियम) में  यातायात जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें  छात्राओं को यातायात  नियमों की जानकारी दी गई। कार्यक्रम का शुभारंभ  एसपी सिटी  विनीत भटनागर, एसपी ट्रेफिक  अपर्णा गुप्ता, ट्रेफिक इंस्पेक्टर तेज प्रताप सिंह, प्रोग्रेसिव स्कूल सोसायटी के संयोजक  सुरेंद्र चौहान एवं प्रधानाचार्या सिस्टर लूसी ने संयुक्त रूप से किया।  कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एसपी ट्रेफिक विनीत भटनागर ने कहा कि यातायात के नियमों का पालन सुरक्षा के लिए जरूरी है। यातायात नियमों जानकारी के आभाव व नियमों का पालन न करने  के कारण सडक दुर्घटनाएं हो रही हैं, गंभीर दुर्घटना मे जान जाने का भी खतरा है । उन्होंने बच्चों से आह्वान किया कि जब तक ड्राइविंग लाइसेंस ना बने उन्हें दुपहिया वाहन का प्रयोग नहीं करना चाहिए। उन्होंने छात्राओं से कहा कि वह अपने अभिभावकों एवं आसपास के लोगों को यातायात के नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित करें...

विधुत विभाग कि आसान किस्त योजना आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को मिले लाभ...

सहारनपुर। प्रबन्ध निदेशक,  एम0 देवराज (IAS ) उ0प्र0 पावर कारपोरेशन लि0, लखनऊ द्वारा साप्ताहिक वीडियो काॅन्फ्रेेसिंग के माध्यम से पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लि0 के अधिकारियों को सम्बोधित किया। मेरठ मुख्यालय से प्रबन्ध निदेशक, अरविंद मल्लप्पा बंगारी (IAS ) ने बेठक की अध्यक्षता की ग्रामीण क्षेत्रों में राजस्व वसूली में तेजी लाने के निर्देश दिए  गये हैं। विशेष कर ग्रामीण क्षेत्रों में राजस्व वसूली बढ़ाने हेतु जन-सुविधा केन्द्रों का विस्तृत नेटवर्क स्थापित करने पर विचार किया जा रहा है, जिससे की किसान उपभोक्ता  जन-सुविधा केन्द्रों में अपना बिजली का बिल जमा करा सकें। डिस्काॅम के अन्तर्गत 14638 जन-सुविधा केन्द्र पहले ही कार्य कर रहें हैं, जहां उपभोक्ताओं द्वारा अपने घर के नजदीक सेंटर पर विद्युत बिल जमा कराने के साथ-साथ  त्रुटिपूर्ण बिलों को सही कराने का कार्य प्रमुखता से किया जा रहा है। “आसान किश्त योजना”  का लाभ सभी 14 जनपदों के ग्रामीण एवं शहरी किसान उपभोक्तओं तक पहुँचाने हेतु पंजीकरण का कार्य अभियान के तौर पर किया जाने के निर्देश प्रबंध निदेशक द्वारा दिए गए हैं, व...

खनन पर चला पुलिस का चाबुक...

सहारनपुर। जनपद सहारनपुर मे अवैध खनन को बंद करने हेतु  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार पी  सहारनपुर के निर्देशानुसार   पुलिस अधीक्षक नगर विनीत भटनागर व थाना चिलकाना प्रभारी मनोज चौधरी के कुशल नेतृत्व में खनन के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत  09.30 बजे चिलकाना बस स्टैंड पर चेकिंग के दौरान अभियुक्त अब्दूल्ला पुत्र अब्दुल गफ्फार निवासी दाबकी गुज्जर थाना कोतवाली देहात सहारनपुर को एक डंपर न.  Up 11 AT 5040 ओवर लोड खनिज सहित गिरफ्तार किया है, जिसके सम्बन्ध में वाहन स्वामी व चालक के विरूद्ध थाना चिलकाना पर मुकदमा अपराध संख्या 508/19 धारा 2/3 लोक सम्पति ऩुकसान निवारण अधिनियम में पंजीकृत कर वाहन को एमवी एक्ट में सीज कर दिया गया तथा  वाहन चालक अब्दूल्ला को जेल भेजा गया है।

सांवलपुर नवादा तालाब को पुर्नजीवित करेगा निगम...

सहारनपुर। गांव सांवलपुर नवादा में आज नगर निगम के प्रवर्तन दल ने राजस्व अधिकारियों को साथ लेकर नगर निगम की करीब 23 बीघा जमीन की पैमाइश कर उस पर निशान  लगाएं। राजस्व विभाग के मुताबिक यह जमीन तालाब में दर्ज है। नगरायुक्त ने उस जमीन को कब्जे में लेकर पुनः वहां तालाब खुदवाने के निर्देश दिए हैं। नगर निगम के प्रवर्तन दल प्रभारी कर्नल बी एस नेगी के नेतृत्व में नगर निगम की टीम तहसील सदर राजस्व विभाग के अधिकारियों को साथ लेकर गांव सांवलपुर नवादा पहुंची और राजस्व अभिलेखों में तालाब के रुप में दर्ज खसरा न.74 की जमीन की पैमाइश कर उसका सीमांकन किया। नगरायुक्त ज्ञानेन्द्र सिंह ने उक्त तालाब की भूमि का सीमांकन कर उसे पुनः खुदवाने और पुर्नजीवित करने के निर्देश दिए थे। उक्त भूमि के कुछ हिस्से पर वर्तमान समय में खेती कर रहे कुछ ग्रामीणों ने अधिकारियों को बताया कि उनके उक्त भूमि पर पट्टों को लेकर कमिश्नर सहारनपुर व दीवानी न्यायालय में वाद विचाराधीन है। इस पर राजस्व अधिकारियों ने उन्हें कहा कि वे चाहंे तो इस संबंध में अपने काग़ज़ लेकर नगरायुक्त नगर निगम से मिल सकते हैं।उक्त कार्रवाई व सीमांकन के दौरान न...

कौशल विकास मिशन से युवक युवतियॉं हो रहे हैं आत्मनिर्भर...

सहारनपुर। शिक्षा प्राप्त कर रहे युवक-युवतियों में रोजगारपरक शिक्षा प्राप्त करने के लिए विशेष रूचि है। रोजगारपरक शिक्षा प्राप्त करने के लिए संबंधित क्षेत्र में तकनीकी ज्ञान भी जरूरी है। ग्रामीण क्षेत्रों में तकनीकी शिक्षा केन्द्र न होने से युवक-युवतियों को तकनीकी शिक्षा प्राप्त करने में परेशानी होती थी। जिसे दूर करते हुए भारत सरकार के मा0 प्रधानमंत्री जी ने प्रधानमंत्री कौशल विकास मिशन योजना पूरे देश में संचालित किया। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने प्रधानमंत्री कौशल विकास मिशन योजना को प्रदेश में लागू करते हुए विभिन्न ट्रेड्स में प्रशिक्षण दिलाने की व्यवस्था की है। मुख्यमंत्री का उद्देश्य है कि प्रदेश के शिक्षित नवयुवक स्वयं मनमाफिक पाठ्यक्रमों/ट्रेड्स में प्रशिक्षण प्राप्त कर आत्मनिर्भर बनें। कौशल विकास मिशन का मुख्य उद्देश्य है कि प्रदेश के युवक-युवतियों को रोजगार के लिए प्रशिक्षण प्रदान करना ताकि वे प्रशिक्षित होकर अपने पैरों पर खड़े हो सकें, किसी दूसरे के ऊपर निर्भर न रहें। प्रशिक्षण प्राप्त कर युवक जहाँ रोजगार में लगेंगे, वहीं उत्तर प्रदेश की विकास दर भी बढ़ेगी। इस...

सवछता का सन्देश, बांटे डस्टबिन

सहारनपुर। नगर आयुक्त गियानेन्द्र सिंह के निर्देशन मे स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 में सहारनपुर को टॉप टेन सूची मे शामिल करने के लिए  नगर निगम शहर को साफ रखने की भरपूर कवायद कर रहा है। जहां शहर में कूड़े का तुरंत उठान  कराया जा रहा है वहीं मौहल्लों व कॉलोनियों में डस्ट बिन भी वितरित किये जा रहे हैं, ताकि शहर के लोग घरों व दुकानों का कूड़ा सड़कों पर न डालकर डस्टबिन मे डाले ताकि डस्टबिन से नगर निगम की गाड़ी  कूड़ा एकत्रित कर लेजाए इसके अलावा शहर में नये शौचायलयों का भी निर्माण भी  कराया जा रहा है। इसी श्रंखला में आज शहर के खत्ताखेड़ी में गीले कूड़े व सूखे कूडे़ को अलग अलग एकत्रित करने के लिए डस्टबिन वितरित किये गए। जबकि वार्ड 46 में एक शौचालय का उद्घाटन किया गया।प्रवर्तन दल के सदस्यों व  स्वास्थय विभाग के कर्मचारियों ने ब्रहस्पतिवार को मौ. खत्ताखेड़ी पहुंचकर लोगों को डस्टबिन वितरित किये और उन्हें साफ सफाई के प्रति जागरुक किया। इसके अलावा वार्ड 46 में एक नये शौचालय का उद्घाटन स्वास्थय अधिकारी गीताराम, अमित तोमर, वार्ड पार्षद ज्योति अग्रवाल ने किया।

निर्माण मे घटिया सामग्री पर चिंता...

सहारनपुर। मेयर संजीव वालिया ने आज बुधवार को नगर निगम के निर्माण अधिकारियों को साथ लेकर वार्ड नं.7, 66, 47 व 52 में सड़कों व नाला निर्माण आदि कार्यों का निरीक्षण किया। जहां सड़क निर्माण में घटिया सामग्री का उपयोग पाया गया, वहां उसके लिए  उन्होंने अधिकारियों को जबरदस्त लताड़ पिलाई। उन्होंने साफ चेतावनी दी कि संबंधित दोषी अधिकारियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जायेगी और ठेकेदार को ब्लैक लिस्टेड किया जायेगा। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्यों में गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया जायेगा। निरीक्षण के दौरान वार्डों के पार्षद भी साथ रहे। मेयर संजीव वालिया ने वार्ड नं.7 में पार्षद नेपाल को साथ लेकर मिगनाली बिल्डिंग मेन रोड,  नाला पटरी,आदर्श नगर, रघुनाथ मंदिर वाली गली,जाटवनगर धर्मशाला वाली गली, शारदानगर पुल के नीचे रामचंद्रपुरी आदि का निरीक्षण किया। जबकि वार्ड 66 में पार्षद गुलशेर को साथ लेकर कलंदर शेख, नदीम कॉलोनी, फेम आर्ट वाली गली, मुजफ्फर मस्जिद के बराबर वाली गली,मदरसा वाली गली, मस्जिद के बराबर वाली गली आदि सड़कों का निरीक्षण किया। इस दौरान निगम के अधिशासी अभियंता निर्माण आलोक श्रीवास्तव...

सहारनपुर में सौ करोड रूपये की डलेंगीं सीवर लाईन

सहारनपुर। मेयर संजीव वालिया ने बुधवार सुबह खेमका सदन के निकट सड़क पर गेंती मारकर सौ करोड़ रुपये की सीवर लाईन का उद्घाटन किया। उन्होंने बताया कि छह वार्डों की ये योजना काफी समय से लखनऊ में अटकी थी। नगर विकास मंत्री श्री सुरेश खन्ना जी के सहयोग से विशेष प्रयास कर स्वीकृत करायी गयी है। इससे इन वार्डों में सीवर की लंबे समय से चली आ रही समस्याओं का निस्तारण हो सकेगा। तीन हजार घरों को नये सीवर कनक्शन भी निगम द्वारा निशुल्क दिए जायेंगे। उन्होंने लोगों को आश्वस्त किया कि योजना के क्रियान्वयन में उनकी भावनाओं को ध्यान में रखा जायेगा। क्षेत्र के लोगों का कहना था कि वे पिछले पचास साल से सीवर की समस्या से त्रस्त है, वह चाहते हैं कि उनके क्षेत्र में नयी लाईन डाली जाए और जनसंख्या के हिसाब से बड़े पाइप डाले जाएं और उनका लेवल भी ठीक रखा जाएं। इस पर मेयर संजीव वालिया ने जल निगम के एई व जेई को निर्देश दिए कि वे क्षेत्रीय पार्षद को साथ लेकर लोगों के साथ एक बैठक कर लें और उनकी समस्याओं का निस्तारण कराते हुए कार्य कराएं। नगरायुक्त ज्ञानेंद्र सिंह ने कहा कि छह वार्डों की करीब 33 हजार की आबादी को सीवर की सुविध...

यहाँ टाइटल डाले

यहाँ न्यूज़ टाइप केरे