सहारनपुर। एस पी ट्रेफिक अपर्णा गुप्ता ने पेपर मिल रोड स्थित जय हिंद पब्लिक स्कूल में यातायात पुलिस द्वारा चलाए जा रहे यातायात माह में स्कूली बच्चों को यातायात नियमों की जानकारी दी गई। कार्यक्रम का शुभारंभ एसपी ट्रेफिक अपर्णा गुप्ता, सीओ सदर रजनीश कुमार उपाध्याय, ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एसपी ट्रैफिक अपर्णा गुप्ता ने कहा कि बच्चे यातायात के नियमों को सीख कर अपने जीवन में शामिल करें तो उसका काफी लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि आप स्वयं को ऐसा बनाएं ताकि दूसरे लोग आपके ऊपर आप से ज्यादा विश्वास करे। उन्होंने जीवन में अनुशासन अपना कर आगे बढ़ने का भी आह्वान किया। अपर्णा गुप्ता ने अपने छात्र जीवन के संस्मरण सुना कर छात्रों को जीवन में आगे बढ़ने के लिए भी प्रेरित किया। सीओ सदर रजनीश कुमार उपाध्याय ने कहा कि बच्चों को अपनी आदत बदलनी पड़ेगी। अच्छा व्यवहार सीखना पड़ेगा। जैसा व्यवहार अपने घर में करते हैं वैसा ही व्यवहार सभी के साथ करना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रतिभा किसी की भी मोहताज नहीं होती। आपके अभिभावक आपको अच्छे स्कूल में पढ़ा सकते ...