सहारनपुर। आयुक्त सहारनपुर मण्डल सहारनपुर संजय कुमार ने बताया गया कि 5 दिसम्बर को यातायात के लिए छुटमलपुर बाईपास खोल दिया जायेगा। जिससे छुटमलपुर में यातायात की भी कम होगी। और दुर्घटनाओं को विराम लगेगा। डीएम के साथ कमिश्नर सहारनपुर, सम्बन्धित एसडीएम एसएलएओ स्थानीय सीओ और पुलिस अधिकारी औपचारिक रूप से ड्राइव करेंगे और इसे खुला घोषित करेंगे।
रास्ता खोलने के लिए समय सीमा तय करने के लिए बायपास के 25 किमी के संतुलन का निरीक्षण करेंगे। अगला लक्ष्य नागल रोड तक फिर दिल्ली रोड तक और अंत में सरसावा बाईपास मार्ग मार्च 2020 तक पूरा करना होगा। 10 फरवरी 2020 तक दिल्ली रोड पर यातायात को खोलने की उम्मीद है। यह शहर में भारी वाहनों की आवाजाही को 75 प्रतिशत तक कम कर देगाा। इसका मतलब होगा शहर में प्रदूषण का स्तर कम होना और शहर में यातायात जाम कम होना।