सहारनपुर। मुख्य विकास अधिकारी प्रणय सिंह की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में विकास कार्यों की बैठक आयोजित की गयी। बैठक में उन्होंने सी0एम0ओ0 को निर्देश दिये कि संस्थागत प्रसवों में भुगतान के प्रतिशत में वृद्धि की जाय। उन्होंने निर्देश दिये कि सी0ए0एच0सी0 सरसावा के परिसर में निर्माणाधीन कार्य चल रहा है। उस कार्य को पूर्ण करें। तथा समाज कल्याण अधिकारी को निर्देश दिये कि पेंशन व छात्रवृत्ति में जो अपात्र लाभार्थी व छात्र हैं। उनके अपात्र होने का कारण बताएं। तथा विद्युत विभाग को निर्देश दिये कि पेयजल योजनाओं में विद्युत कनेक्शन किये जाने हैं।
उन्हें पूर्ण कीजिए। तथा बिजली आपूर्ति रोस्टर के अनुसार पूरी की जाय। तथा पी0डब्ल्यू0डी0 को निर्देश दिये कि निगरानी एप का प्रचार-प्रसार किया जाय। तथा बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिये कि स्वेटर वितरण 30 नवम्बर तक करा दिये जाएं बैठक में डी0डी0ओ0,परियोजना निदेशक, सी0एम0ओ0, डी0एफ0ओ0तथा सम्बन्धित विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।