सहारनपुर। मुख्य विकास अधिकारी महोदय की अध्यक्षता में जिला पोषण समिति तथा जिला कार्यसमिति की बैठक आयोजित की गई जिसमें बाल विकास विभाग के सभी बिंदुओं पर टिप्पणी की गई मुख्य विकास अधिकारी महोदय द्वारा जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देशित किया गया गोद लिए हुए ग्रामों में कोशिकाओं का निर्माण कराएं उद्यान विभाग बेसिक शिक्षा विभाग तथा वन विभाग का सहयोग लेते हुए पोषण वाटिका का निर्माण कराएं तथा अधिक से अधिक संख्या में कार्यकत्रियों को प्रशिक्षण दे।
वे अपने आंगनवाड़ी केंद्रों पर पोषण वाटिका ओं का निर्माण प्राथमिक विद्यालय में खाली पड़े हुए जगह पर निर्माण करें मुख्य विकास अधिकारी महोदय द्वारा मुख्य चिकित्सा अधिकारी जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देशित किया गया पोषण पुनर्वास केंद्र में अक्टूबर माह का वेड आक्यूपेन्सी रेट अत्यंत कम है इसको बढ़ाने की दिशा में तत्काल प्रभावी कदम उठाए जाएं एनीमिया मुक्त भारत के निर्माण में आप सभी तत्काल बेसिक शिक्षा विभाग से समन्वय स्थापित करते हुए ऐसी बालिकाएं जो एनीमिया से ग्रस्त हैं या ऐसे बच्चे जो एनीमिया से ग्रस्त है उनको लक्षित कर एनीमिया से मुक्त करने हेतु अभियान चलाएं