सहारनपुर। कंबाइंड क्रिकेट टूर्नामेंट अंडर 14 एवं अंडर 16 का मैच वीर शौर्य क्रिकेट ग्राउंड रूडकी पर वीर शौर्य क्रिकेट अकैडमी रूडकी व अग्रवाल क्रिकेट क्लब सहारनपुर के बीच संपन्न हुआ । अग्रवाल क्रिकेट क्लब सहारनपुर के कप्तान मोहम्मद आजम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया रुड़की की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ऑवर में 123 रन बना पाई। इसमें हर्ष ने 13 रन अभिषेक ने 25 वे यमन ने 24 रन का योगदान दिया। सहारनपुर की तरफ़ से शानदार गेंदबाजी करते हुए कप्तान मौ.आजम ने 4 ओवर में 14 रन देकर तीन विकेट लिए। अनुज ने 4 ओवर में 24 रन देकर दो विकेट झटके। अग्रवाल क्रिकेट क्लब क्लब ने 18 ओवर में 2 विकेट शेष रहते मैच जीत लिया।
सहारनपुर की तरफ से शानदार बल्लेबाजी करते हुए शाहबाज ने 31 रन अक्षय त्यागी ने 25 व श्लोक ने 12 रन का योगदान दिया। रूडकी की तरफ से सुहेल ने 4 ओवर में 17 लेकर 3 विकेट व युवराज ने 4ओवर मे 27 रन देकर2विकेट लिए। मैन आफ द मैच व मैच आफ द टूर्नामेंट अग्रवाल क्रिकेट क्लब के कप्तान मौ.आजम को घोषित किया गया और विजेता टीम को ट्राफी दी। इस जीत पर सहारनपुर क्रिकेट एसोसिएशन की तरफ से संरक्षक पूर्व मंत्री व विधायक संजय गर्ग व सचिव लत्तीपुररहमान ने सभी बच्चों को बधाई दी। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में रणजी प्लेयर रोहन सहगल ,अवतार सिंह चौधरी (कोच रिशभ पंत )अग्रवाल क्रिकेट क्लब के कोच प्रिस पटेल ,सचिन गर्ग जान आलम आदि मौजूद रहे।
आरिफ अंसारी- पत्रकार