सहारनपुर। जनपद सहारनपुर मे अवैध खनन को बंद करने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार पी सहारनपुर के निर्देशानुसार पुलिस अधीक्षक नगर विनीत भटनागर व थाना चिलकाना प्रभारी मनोज चौधरी के कुशल नेतृत्व में खनन के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत 09.30 बजे चिलकाना बस स्टैंड पर चेकिंग के दौरान अभियुक्त अब्दूल्ला पुत्र अब्दुल गफ्फार निवासी दाबकी गुज्जर थाना कोतवाली देहात सहारनपुर को एक डंपर न. Up 11 AT 5040 ओवर लोड खनिज सहित गिरफ्तार किया है, जिसके सम्बन्ध में वाहन स्वामी व चालक के विरूद्ध थाना चिलकाना पर मुकदमा अपराध संख्या 508/19 धारा 2/3 लोक सम्पति ऩुकसान निवारण अधिनियम में पंजीकृत कर वाहन को एमवी एक्ट में सीज कर दिया गया तथा वाहन चालक अब्दूल्ला को जेल भेजा गया है।
सहारनपुर: उत्तर प्रदेश राज्य कर्मचारी महासंघ के ज़िला अर्जुन सिंह त्यागी ने विकास भवन में महासंघ के पदाधिकारियों व सदस्यों के साथ बैठक में ये निर्णय लिया गया कि लखनऊ प्रांतीय अध्यक्ष कमलेश मिश्रा के आह्वान पर पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर महासंघ के पदाधिकारी व सदस्य मोमबत्तियां जलाकर आवाज बुलंद करेंगे। 4 व 5 अक्तूबर सायं को राज्य कर्मचारी अपने-अपने आवास,भवन पर मोमबत्ती जलाकर पुरानी पेंशन व्यवस्था लागू करने की मांग करेंगे और सरकार का ध्यान आकर्षित करेंगे। और बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जब गोरखपुर सांसद थे तब उन्होंने तत्कालीन प्रधानमंत्री डा० मनमोहन सिंह को पत्र लिखकर पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाल करने का अनुरोध किया था। अब वह स्वयं मुख्यमंत्री हैं प्रदेश के कर्मचारियों की पुरानी पेंशन बहाल कराएं। मुख्यमंत्री आसीन होने के उपरांत उत्तर प्रदेश राज्य कर्मचारी महासंघ में दिनांक 19 फरवरी 2020 इको गार्डन लखनऊ में वादा निभाओ रैली के माध्यम से ज्ञापन प्रस्तुत किया था। वर्ष 2019-20 में कोविड-19 महामारी में जन सेवा में व्यवस्था के कारण कोई कार्यवाही नहीं हो पाई। प्...