सहारनपुर। महानिदेशक, परिवार कल्याण, उ0प्र0 लखनऊ अनुपालन में जनपद सहारनपुर में चयनित ब्लाक (नकुड़ एवं मुजफ्फराबाद) में सघन मिशन इन्द्रधनुष अभियान संचालित किया जाये गा यह कार्यक्रम चार चरणों में चलाया जायेगा, प्रथम चरण 02 दिसम्बर 2019, द्वितीय चरण 06 जनवरी 2020, तृतीय चरण 03 फरवरी 2020 एवं चतुर्थ चरण 07 कार्यदिवसों तक चलाया जायेगा। अभियान की रणनीति, संचालन एवं अन्र्तविभागीय समन्वय स्थापित करने हेतु जनपद स्तर पर जिलाधिकारी, सहारनपुर की अध्यक्षता में दिनांक 28.11.2019 को बैठक आहुत कर अधिकारियों को निर्देश दिये गये ब्लाक स्तर पर चिन्हित ग्रामों में गर्भवती महिलाओं एवं 2 वर्ष के बच्चेां के चिन्हांकन हेतु सर्वे कराया गया है।
जिसके उपरान्त निम्नवत् बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं का लगभग 2899631714 का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। ब्लाक स्तरीय प्रभारी चिकित्साधिकारियों द्वारा अपने ब्लाक पर संबंधित उप जिलाधिकारी से समन्वय स्थापित कर विभिन्न अधिकारियों से सहयोग प्राप्त करने हेतु ब्लाक/तहसील स्तरीय टास्क फोर्स की बैठकें कर ली जायेगी। जिला अधिकारी ने ब्लाक मुजफ्फराबाद एवं नकुड़ की जनता से अपील है कि वह अपने 2 वर्ष के बच्चों व गर्भवती महिलाओं को प्रत्येक दशा में टीकाकरण करायें।