सहारनपुर। गांव सांवलपुर नवादा में आज नगर निगम के प्रवर्तन दल ने राजस्व अधिकारियों को साथ लेकर नगर निगम की करीब 23 बीघा जमीन की पैमाइश कर उस पर निशान लगाएं। राजस्व विभाग के मुताबिक यह जमीन तालाब में दर्ज है। नगरायुक्त ने उस जमीन को कब्जे में लेकर पुनः वहां तालाब खुदवाने के निर्देश दिए हैं। नगर निगम के प्रवर्तन दल प्रभारी कर्नल बी एस नेगी के नेतृत्व में नगर निगम की टीम तहसील सदर राजस्व विभाग के अधिकारियों को साथ लेकर गांव सांवलपुर नवादा पहुंची और राजस्व अभिलेखों में तालाब के रुप में दर्ज खसरा न.74 की जमीन की पैमाइश कर उसका सीमांकन किया।
नगरायुक्त ज्ञानेन्द्र सिंह ने उक्त तालाब की भूमि का सीमांकन कर उसे पुनः खुदवाने और पुर्नजीवित करने के निर्देश दिए थे। उक्त भूमि के कुछ हिस्से पर वर्तमान समय में खेती कर रहे कुछ ग्रामीणों ने अधिकारियों को बताया कि उनके उक्त भूमि पर पट्टों को लेकर कमिश्नर सहारनपुर व दीवानी न्यायालय में वाद विचाराधीन है। इस पर राजस्व अधिकारियों ने उन्हें कहा कि वे चाहंे तो इस संबंध में अपने काग़ज़ लेकर नगरायुक्त नगर निगम से मिल सकते हैं।उक्त कार्रवाई व सीमांकन के दौरान नायब तहसीलदार अनिल कुमार, कानून गो होयाराम, लेखपाल मूरत यादव के अलावा प्रवर्तन दल प्रभारी बीएस नेगी , कैप्टन नरेश चंद, हेमराज सिंह,नबाबुद्दीन आदि मौजूद थे।