सहारनपुर। नगर आयुक्त गियानेन्द्र सिंह के निर्देशन मे स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 में सहारनपुर को टॉप टेन सूची मे शामिल करने के लिए नगर निगम शहर को साफ रखने की भरपूर कवायद कर रहा है। जहां शहर में कूड़े का तुरंत उठान कराया जा रहा है वहीं मौहल्लों व कॉलोनियों में डस्ट बिन भी वितरित किये जा रहे हैं, ताकि शहर के लोग घरों व दुकानों का कूड़ा सड़कों पर न डालकर डस्टबिन मे डाले ताकि डस्टबिन से नगर निगम की गाड़ी कूड़ा एकत्रित कर लेजाए इसके अलावा शहर में नये शौचायलयों का भी निर्माण भी कराया जा रहा है। इसी श्रंखला में आज शहर के खत्ताखेड़ी में गीले कूड़े व सूखे कूडे़ को अलग अलग एकत्रित करने के लिए डस्टबिन वितरित किये गए।
जबकि वार्ड 46 में एक शौचालय का उद्घाटन किया गया।प्रवर्तन दल के सदस्यों व स्वास्थय विभाग के कर्मचारियों ने ब्रहस्पतिवार को मौ. खत्ताखेड़ी पहुंचकर लोगों को डस्टबिन वितरित किये और उन्हें साफ सफाई के प्रति जागरुक किया। इसके अलावा वार्ड 46 में एक नये शौचालय का उद्घाटन स्वास्थय अधिकारी गीताराम, अमित तोमर, वार्ड पार्षद ज्योति अग्रवाल ने किया।