सहारनपुर। सडक दुर्घटनाओं मे कमी लाने के लिए तृतीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के अन्तर्गत षष्टम दिवस को परिवहन निगम, गंगोह डिपों में कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें परिवहन निगम के चालक एवं आॅटो, ई-रिक्शा एवं टाटा-मैजिक के चालक उपस्थित रहे । इसके साथ ही शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के नागरिक भी गोष्ठी में शामिल रहे। इस अवसर पर राम प्रकाश मिश्र सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) द्वितीय, क्षेत्राधिकारी पुलिस गंगोह, सहायक क्षेत्रीय प्रबन्धक गंगोह डिपो, खेमानन्द पाण्डेय यात्रीकर अधिकारी परिवहन विभाग आदि ने दुर्घटनाओं को रोकने एवं यात्रियों को सुविधाजनक अपने गंतव्य तक पहुंचाने एवं यातायात नियमों का पालन करने, शराब पीकर वाहन न चलाये, वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग न करे, यात्रियों को बैठाने एवं उतारने के लिये उचित स्थान का प्रयोग करें।बैठक मे चालकों को निर्देश दिये गये।
कि दुर्घटनाओं को रोकने के लिये किसी प्रकार की कोई गलती करने का प्रयास न करे। समय-समय पर अपनी आॅखों का टेस्ट एवं स्वास्थ्य परीक्षण कराते रहे। वाहनों को ठीक होने की स्थिति में ही चलाये और दुर्घटनाओं को रोकने हेतु पूर्ण प्रयास करें। इसके साथ कार्याशाला में उपस्थित सभी नागरिकों को यातायात सम्बन्धी नियमों का पालन करने हेतु शपथ दिलायी गयी। सभी नागरिकों से अनुरोध किया गया कि शहरी क्षेत्र में अपने सभासद के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र में ग्राम प्रधान के माध्यम से सभी लोगों की बैठक कर यातायात सम्बन्धी नियमों का पालन करने हेतु जागरूकता अभियान चलाये।