Skip to main content

Posts

Showing posts from December, 2019

जेल में खेल, सोमवार को होगा पुरस्कार वितरण

सहारनपुर। जेल परिसर में रविवार को पहला सेमीफाइनल मुकाबला बैरक नंबर सात व आठ के बीच हुआ। टॉस जीत कर बैरक नंबर सात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 12 ओवर में 89 रन बनाकर बड़ा स्कोर दिया। वरिष्ठ जेल अधीक्षक डा. वीरेशराज शर्मा ने बतायाकि लक्ष्य का पीछे करने उतरी बैरक नंबर आठ की टीम की बल्लेबाजी शुरू से ही लड़खड़ा गई। 45 रन पर ऑल आउट कर सामने वाली टीम के आगे घुटने टेक दिए। 45 रन से हुई जीत में बंदी प्रदीप ने 21 रन बनाने के साथ ही दो विकेट भी झटके थे, इसी वजह से उसे मैन-ऑफ-मैच घोषित किया गया। डा. शर्मा ने बताया कि सेमीफाइनल का दूसरा मुकाबला राइटर्स फाइटर्स व रायल क्लब (बैरक नंबर तीन) के बीच हुआ। टॉस जीत कर बैरक नंबर तीन ने गेंदबाजी का निर्णय लिया। निर्धारित 12 ओवर में बल्लेबाजी करते हुए रॉयल क्लब ने 94 रन बनाए जबकि लक्ष्य का पीछे करते हुए खेलने उतरी राइटर्स फाइटर्स 81 रन ही बना सकी। इसमें सर्वाधिक 56 रन बनाने पर राइटरस फाइटर्स के लोकेश मैन ऑफ द मैच रहे। वरिष्ठ जेल अधीक्षक ने बताया कि सोमवार को दोनों टीमों के बीच फाइनल मैच होगा और पुरस्कार वितरण के लिए सहकारिता अधिकारी अरिमर्दन सिंह बतौ...

नई पहल -गरीब परिवारों को बांटे गर्म कपड़े, कम्बल

सहारनपुर। नेशनल इंटीग्रेटेड प्रमुख आर्टिस्ट एंड एक्टिविस्ट (निफा) संस्था नें खटोली में गरीब व जरूरतमंद 35 परिवारों को गर्म कपड़े व कंबल वितरित किए तथा लोगों को सर्दी से बचाव को जरूरी टिप्स दिए। संस्था के जिलाध्यक्ष लवली कुमार नें कहा कि सर्दी के मौसम में संपन्न लोगों को गरीबों की मदद करनी चाहिए तथा सर्दी से बचाव के लोगों को पूरा शरीर गर्म कपड़ों से ढक कर रखना चाहिए व सभी बच्चों के खानपान का विशेष ध्यान रखना चाहिए। इस दौरान संस्था नें गांव के 35 परिवारों को गर्म कपड़े व कंबल वितरित किए। इस दौरान अनुज कश्यप, दीपक कुमार, अंकित कश्यप, रोहित चौहान, ललित चौहान, अमित कुमार, संजय कुमार, शुभम कश्यप, रेखा धीमान व सविता देवी आदि रहे।

उत्तर प्रदेश की रैकिंग में विकास व कानून व्यवस्था मेें सहारनपुर प्रथम: आलोक कुमार

सहारनपुर। जिलाधिकारी आलोक कुमार पाण्डेय ने बताया है कि उत्तर प्रदेश सरकार के विकास एजेंडा कार्यक्रम एवं मुख्यमंत्री जी के प्राथमिकता के विकास कार्यक्रमों हेतु कार्यक्रम क्रियान्वयन विभाग, उत्तर प्रदेश द्वारा माह-नवम्बर, 2019 की प्रदेश के समस्त जनपदों की रैंकिग जारी की गयी है। रैंकिग हेतु जनपदों में चल रहे समस्त विकास कार्यक्रमों एवं कानून व्यवस्था के समस्त निर्धारित बिन्दूओं पर जनपद स्तर पर की गयी कार्यवाही एवं प्रगति को आधार बनाया गया है। रैंकिग में जनपद-सहारनपुर ने प्रदेश में 83.74 प्रतिशत अंकों के साथ प्रथम स्थान पर रहा। गत माह जनपद सहारनपुर 73.85 प्रतिशत अंकों के साथ द्वितीय स्थान पर रहा था। जिलाधिकारी ने बताया है कि पंचायती राज विभाग के कार्यक्रम स्वच्छ भारत मिशन। बेसिक शिक्षा विभाग के कार्यक्रम बच्चों को यूनिफार्म/बैग/जूता-मौजा, वितरण, पाठ्य पुस्तकों का निःशुल्क वितरण, अध्यापकों की उपलब्धता, छात्रों का नामांकन। कृषि विभाग के कार्यक्रम खाद्य एवं बीज की उपलब्धता, पारदर्शी किसान सेवा योजना, फसली ऋण मोचन योजना, डायरेक्ट बेनीफिट टांसर्फर योजना। गन्ना विभाग के कार्यक्रम कृृषको का गन्न...

लटकते बिजली के तारों से भयभीत हैं क्षेत्र के लोग

सहारनपुर घरों के सामने लटके हुए तारों से क्षेत्रवासी भयभीत हैँ कभी भी हो सकता है कोई बड़ा हादसा समस्या से छुटकारा पाने के लिए मुख्यमंत्री को लिखा शिकायती पत्र बिजली विभाग की ओर से नहीं हुआ कोई अभी तक निस्तारण मामला नीलकंठ विहार भूतेश्वर रोड आवासीय कॉलोनी का है जहां विद्युत पोल के बीच की दूरी अधिक होने के कारण बिजली के तार लटक कर जमीन से 5 फीट ऊपर आ गए हैं और लोगों के घरों के सामने लटक रहे हैं घरों के सामने तार लटकने से कभी भी कोई भी बड़ा हादसा हो सकता है इस संबंध में कुलदीप वर्मा,  प्रदीप शर्मा, अशोक शर्मा, अनूप सिंघल आदि ने विभाग के साथ-साथ मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी अपनी शिकायत को दर्ज कराया लेकिन विभाग द्वारा समस्या का निस्तारण अभी तक नहीं किया गया बल्कि आईजीआरएस पर जवाब में उस क्षेत्र का इस्टीमेट बनाना दर्शाया गया है बिजली के इन तारों की समस्याओं से क्षेत्रवासी परेशान व खौफ ज्यादा  हैं       रिपोर्ट - आरिफ अंसारी

निगम कार्यकारणी की बैठक मे 193 करोड़ 56 लाख रुपये व्यय का बजट पारित

सहारनपुर। नगर निगम की मान्य कार्यकारणी समिति द्वारा  2019-20 का 193 करोड़ 56 लाख रुपये का पुनरीक्षित बजट सर्वसम्मति से पारित किया गया। मेयर संजीव वालिया की अध्यक्षता में हुई बैठक में लेेखाधिकारी राजीव कुशवाह ने नगर निगम की मान्य कार्यकारणी समिति के समक्ष बजट प्रस्तुत किया। जिस पर कार्यकारणी समिति के सदस्य पार्षदों द्वारा मांगी गयी जानकारी पर लेखाधिकारी राजीव कुशवाह व नगरायुक्त ज्ञानेन्द्र सिंह ने जानकारी दी। इसके बाद सर्वसम्मति से बजट पारित कर दिया गया। लेखाधिकारी राजीव कुशवाह ने नगर निगम की कार्यकारणी समिति के समक्ष प्रस्तुत किये गए बजट में 224 करोड़ 29 लाख 54 हजार रुपये की प्राप्तियों तथा 193 करोड़ 56 लाख 50 हजार रुपये के व्यय का अनुमान दर्शाया गया है। लेखाधिकारी कुशवाह ने कार्यकारणी समिति को बताया कि प्राप्तियों राजस्व प्राप्ति 169 करोड़ 27 लाख रुपये तथा पूंजीगत प्राप्तियां 54 लाख 7 हजार का अनुमान है। व्यय में राजस्व व्यय वेतन पेंशन आदि पर 155 करोड़ 50 लाख तथा पूंजीगत विकाय कार्यों पर 37 करोड़ 56 लाख रुपये व्यय का अनुमान है। इसके अतिरिक्त गत 31 जुलाई 2019 को संपन्न हुई बैठक की कार्यव...

बिहारीगढ पुलिस ने पकडे वाहन चोर, दर्जनभर वाहन बरामद...

सहारनपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहारनपुर द्वारा वाहन चोरों के  चलाए जा रहे धरपकड़ अभियान के अंतर्गत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, विजय पाल सिंह क्षेत्राधिकारी बेहट के कुशल नेतृत्व में थाना बिहारीगढ़ पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर जंगल ग्राम खुशहालीपुर सतपुरा से दो शातिर वाहन चोर, 1-राजन पुत्र राकेश निवासी विधायक वाली गली थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार,2-रजनीश पुत्र सतपाल निवासी मुजफ्फराबाद निकट रविदास मंदिर थाना फतेहपुर सहारनपुर को चोरी के वाहन, एक अवैध तमंचा 312 बोर मय, दो जिंदा कारतूस व एक नाजायज  चाकू सहित गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है । गिरफ्तार अभियुक्तों की निशानदेही पर सतपुरा नदी के पुल के पास बंद पड़े स्टोन केशर से चोरी की अन्य 8 मोटरसाइकिल दो स्कूटी बरामद की हैं वही वाहन चोर उत्तराखंड, कुरुक्षेत्र, हरियाणा सहित सहारनपुर में चोरी की घटना को अंजाम देते थे । एसपी सिटी विनीत भटनागर ने पत्रकार वार्ता मे घटना का खुलासा करते हुए बताया कि थाना बिहारीगढ़ पुलिस ने 10 चोरी के वाहन बरामद किये हैँ  पकड़े गए दोनों अभियुक्त अंतरराज्य गैंग के सदस्य हैं, जो ...

महर्षि श्रद्धानंद बलिदान दिवस, दुखों का असली कारण भगवान से विमुख हो जाना....

सहारनपुर। महर्षि श्रद्धानंद बलिदान दिवस के उपलक्ष में महिला आर्य समाज बढेडी नागल में चल रहे तीन दिवसीय सामवेद परायण यज्ञ में दूसरे दिन प्रवचन करते हुए डॉ. अन्नपूर्णा नें कहा कि हमारे दुखों का असली कारण अपने भगवान से विमुख होना है। मुख्य वक्ता के रूप में डॉ. अन्नपूर्णा ने कहा कि यह शाश्वत सत्य है कि जो प्राणी ईश्वर का स्मरण करता रहता है वही सुखी रहता है उन्होंने ईश्वरीय प्रार्थना में मंत्रों का सही उच्चारण करने पर बल देते हुए कहा कि मंत्रों का गलत उच्चारण हमें गलत फल ही देगा इसलिए सही उच्चारण का विशेष ध्यान रखें।  उन्होंने नारी को सर्वोत्तम बताते हुए कहा कि नारी ही मानव जाति की निर्मात्री है छत्रपति शिवाजी और महाराणा प्रताप जैसे महान व्यक्ति माताओं के संस्कारों के कारण ही देश को प्राप्त हुए। इस दौरान ,ओमवीर आर्य, हेमंत अरोड़ा, विपिन, गजेंद्र, जगबीर सिंह, राजवीर सिंह, विनोद आर्य, अनमोल, विजय पाल सिंह, सृष्टि आर्या,  डॉ शिवपूजन, डॉ महावीर, प्रमिल आर्य, सुमेधा आर्य, अशोक प्रबोध, आदि रहे

राहुल बने उत्तर प्रदेष सफाई कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष

सहारनपुर। रेलवे स्टेशन स्थित वाल्मीकि मंदिर के पास एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें राहुल बहोत को उत्तर प्रदेष सफाई कर्मचारी संघ का जिलाध्यक्ष बनाया गया। उत्तर प्रदेष सफाई कर्मचारी संघ के मण्डल अध्यक्ष अन्नु बिरला द्वारा सफाई कर्मचारी संघ बॉडी का गठन जनपद सहारनपुर किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में भारत भूषण उपस्तिथ रहे। इस मोके पर विश्वास प्रधान, राज प्रधान, चौधरी तिलक राज, चौधरी इमरान अंसारी, हंस राज, रमेष टांक, सचिन बिरला, बबलू एवं अन्य साथियों की सहमति से उनकी उपस्थिति में यह फैसला लिया गया और सभी पदाधिकारियों को माला पहनाकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर सभी पदाधिकारियों का मुंह मिठा कराते हुए बधाई दी गयी।

शहर के 3200 घरों में होम कंपोस्टर से बन रही कूड़े से खाद

सहारनपुर। नगरायुक्त ज्ञानेन्द्र सिंह ने ऐलान किया है कि महानगर क्षेत्र में जिन घरों में होम कंपोस्टर सही काम करते पाये जायेंगे, उन्हें पुरस्कृत किया जायेगा। उन्होंने चीफ सेनेटरी इंस्पैक्टर के साथ महानगर क्षेत्र में संचालित एमआरएफ सेंटरों की जानकारी लेते हुए दस सेंटर और जल्द से जल्द बनाने के निर्देश दिए। नगरायुक्त ने स्टेडियम के पीछे खाली भवन में एमआरएफ सेंटर स्थापित करने के निर्देश दिए। उन्होंने उक्त भवन का स्थलीय निरीक्षण करते हुए बताया कि यहां निगम का मॉडल एमआरएफ सेंटर बनाया जायेगा, साथ ही इसके परिसर में कंपोसटिंग का कार्य भी किया जायेगा। उन्होंने बताया कि यह सेंटर  'उमंग सुनहरा कल सेवा समिति' द्वारा संचालित किया जायेगा। नगरायुक्त ने चीफ सेनेटरी इंस्पैक्टर को महानगर में दस और एमआरएफ सेंटर स्थापित करने के लिए स्थान चयनित करने के निर्देश दिए। नगरायुक्त ज्ञानेन्द्र सिंह ने बताया कि गीला कूड़ा व सूखा कूड़ा अलग-अलग एकत्रित करने के साथ ही लोग अपने घरों में होम कंपोस्टर भी लगा सकते हैं। इसके माध्यम से न केवल कूड़े का सही निस्तारण होगा बल्कि लोग अपने घरेलू कूडे़ से घर के गमलों और उद्या...

नगरायुक्त ने दिए निगम की सेवाओं को और दुरुस्त करने के निर्देश

सहारनपुर। नगरायुक्त ज्ञानेन्द्र सिंह ने शनिवार को नगर निगम की लाइब्रेरी, गैराज और शिकायत प्रकोष्ठ आदि अनेक विभागों का निरीक्षण किया तथा निगम की सेवाओं को और दुरुस्त बनाने के निर्देश दिए। नगरायुक्त ज्ञानेन्द्र सिंह ने शनिवार को सबसे पहले शिकायत प्रकोष्ठ का निरीक्षण किया और शिकायतों के निस्तारण के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने विभागवार यह भी जानकारी ली कि कितनी शिकायतों का निस्तारण हो चुका है और कितनी निस्तारण के लिए बाकि हैं। नगरायुक्त ने अनेक शिकायतकर्ताओं को व्यक्तिगत रुप से फोन कर उनसे पूछा कि उनकी शिकायत का सही निस्तारण हो रहा है या नहीं। उन्होंने प्रकोष्ठ को और त्वरित गति से शिकायतों के निस्तारण के निर्देश दिए। इसके पश्चात नगरायुक्त ने लाइब्रेरी का भी निरीक्षण किया और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए और पुस्तकें व पत्रिकाएं मंगाने के निर्देश दिए। बाद में नगरायुक्त ने गैराज का भी निरीक्षण किया और वहां तैनात कर्मचारियों से यह जानकारी ली कि कूड़ा उठान के लिए संचालित वाहनों में लगाए गए जीपीएस ठीक से काम कर रहे हैं या नहीं तथा जीपीएस सिस्टम से पर्याप्त सूचनाओं का ठीक...

क्रिसमस की पूर्व संध्या पर हर गिरजाघर हुआ रोशन

सहारनपुर। महानगर के गिरजाघरों में क्रिसमस की पूर्व संध्या पर उल्लास देखते ही बनता है। मंगलवार को चर्च को प्रार्थना सभा के लिए विशेष रूप से सजाया गया है। रोशनी से नहाए चर्च आकर्षण का केन्द्र बने रहे। बुधवार सुबह प्रार्थना सभा का आयोजन होगा। ईसाई समुदाय द्वारा घरों पर बिजली की सजावट की गई। बाजारों में क्रिसमस का उल्लास देखते ही बनता था। सोफिया मार्केट स्थित सोफिया गर्ल्स हाई स्कूल के प्रांगण में स्थित सेक्रेट हार्ट चर्च को विशेष रूप से सजाया गया है। मिशन कंपाउंड स्थित सीएनआइ चर्च के फादर एन.दास ने बताया कि क्रिसमस पर विशेष झांकी तैयारी की गई। सुबह विशेष प्रार्थना सभा होगी। इसके बाद सभी को क्रिसमस के उपहार दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि इस बार 25 की रात्रि 12 बजे केक सेरोमनी की जायेगी। तथा 29 दिसंबर को प्रीतियोगिता का आयोजन किया जायेगा। चर्च कंपाउंड स्थित सेंट थामस चर्च, गिल कालोनी स्थित असेम्बली आफ गार्ड चर्च तथा चर्च रोड स्थित थाना सदर बाजार के सामने सेवेंथ-डे एडवेंटिस्ट चर्च को विशेष रूप से सजाया गया है। यहां सुबह प्रार्थना के बाद क्रिसमस के उपहारों का आदान-प्रदान किया जायेगा। रोशनी से...

शहद देगा आपको 10 बीमारियों से राहत, जानिए इसके असरदार गुण....

सर्दियों में कुछ चीजें ऐसी होती हैं, जिनमें शहद राम बाण माना जाता है। जैसे, ठंड में सर्दियों में शहद का सेवन बहुत अच्छा माना जाता है। नियमित रूप से शहद का सेवन करने से सर्दियों में होने वाली कई बीमारियां ठीक होती हैं। नकली शहद खाने से आपकी सेहत खराब हो सकती है।  इसलिए असली शहद का ही इस्तेमाल करें। जानिए इसके असरदार गुण :— 1. वजन घटाने में मददगार 2. सर्दी और जुकाम में फायदेमंद 3. मधुमेह के दौरान शहद 4. कटने, जलने और घाव के लिए शहद 5. उच्च रक्तचाप के दौरान शहद 6. कोलेस्ट्रॉल को करता है कम 7. शरीर को मिलती है एनर्जी 8. हड्डियों को करता है मजबूत 9. बढ़ाता है रोग प्रतिरोधक क्षमता 10. हृदय संबंधी रोग असली शहद पहचानने का तरीका—  विनिगर और पानी के सॉलूशन में शहद की कुछ बूंदें डालें। अगर इस मिश्रण में फोम यानी झाग बनने लगता है तो इसका मतलब है कि आपके शहद में मिलावट की हुई है और शहद शुद्ध नहीं है। जब शहद को गर्म चीज के संपर्क में लाया जाता है तो शहद जलता नहीं है। इस टेस्ट को करने के लिए शहद में कॉटन बड या माचिस की तीली को डुबोएं और फिर उसे जलाने की कोशिश करें। अगर वह जल जाता ह...

अपात्र लोगों पर मुकदमें दर्ज कराने की तैयारी, नगरायुक्त ने डूडा को लिखा पत्र....

सहारनपुर। प्रधानमंत्री आवास योजना के सैकड़ों अपात्र लोगों के खिलाफ प्रशासन मुकदमें दर्ज कराने की तैयारी कर रहा है। पांच सौ से ज्यादा अपात्र पाये गए लोगों को डूडा द्वारा तुरंत भुगतान करने के संबंध में डूडा द्वारा नोटिस भेजे जा रहे हैं। यदि इस पर भी अपात्र पाये लोगों द्वारा भुगतान वापिस नहीं किया गया तो उनके खिलाफ मुकदमें दर्ज कराये जायेंगे। नगर निगम के नगरायुक्त/परियोजना निदेशक ज्ञानेन्द्र सिंह ने इस संबंध में परियोजना अधिकारी जिला नगरीय विकास अभिकरण को एक पत्र लिखा है। अभिकरण के अध्यक्ष व जिलाधिकारी आलोक पांडेय ने गत 10 दिसंबर को प्रधानमंत्री आवास योजना के अपात्र लोगों से भुगतान के संबंध में एक पत्र लिखकर अवगत कराया।  निगम/पालिका/नगर पंचायत सीमा के बाहर तथा अन्य कारणों से अपात्र लोगों से भुगतान तुरंत वापिस कराया जाएं। मै. स्पेस कम्बाईन प्रा. लि. द्वारा जाचं के बाद निकायों द्वारा गत अगस्त माह से योजना के लाभार्थियों की जांच की जा रही थी, जिसमें बड़ी संख्या में अपात्र पाये गए। नगरायुक्त ज्ञानेन्द्र सिंह ने परियोजना अधिकारी जिला नगरीय विकास अभिकरण को लिखे पत्र में कहा है कि निकायों द्व...

सड़क चौड़ीकरण के लिए निगम का ​अतिक्रमण हटाओं अभियान शूरू

सहारनपुर। पुल जोगियान से बेहट रोड स्थित पुरानी चुंगी तक सड़क चौड़ीकरण व सौन्दर्यीकरण के लिए नगर निगम ने अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरु कर दिया है। नगर आयुक्त ज्ञानेन्द्र सिंह ने कहा कि अतिक्रमण हटाने के दौरन बाधा डालने वालों के खिलाफ होगी शख्त कार्यवाही। उल्लेखनीय है कि तीन दिन पूर्व मेयर संजीव वालिया और नगरायुक्त ज्ञानेन्द्र सिंह ने नगर निगम व स्मार्ट सिटी अधिकारियों के साथ पुल जोगियान से पुरानी चुंगी और वहां से भारत माता चौक तक पैदल भ्रमण कर लोगों से व्यक्तिगत रुप से मुलाकात कर अतिक्रमण हटाने की अपील की थी। ताकि पुल जोगियान से पुरानी चुंगी तक तथा पुरानी चुंगी से भारत माता चौक तक सड़क का सौन्दर्यीकरण व चौड़ीकरण किया जा सके। साथ ही यह चेतावनी भी दी गयी थी कि यदि लोगों द्वारा अतिक्रमण न हटाया गया तो निगम द्वारा उसे ध्वस्त किया जायेगा।सड़क चौड़ीकरण व सौन्दर्यीकरण का कार्य प्रथम चरण में पुल जोगियान से पुरानी चुंगी चौक तक किया जायेगा। उसी कड़ी में शुक्रवार को नगर निगम के प्रवर्तन दल द्वारा पुल जोगियान से पुरानी चुंगी चौक के मध्य अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया और अनेक लोगों का स्थायी अतिक्रमण भी हटाया...

पं0 दीनदयाल उपाध्याय किसान समृद्धि योजना कृषकों के लिए बन गई संजीवनी....

सहारनपुर। प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में सरकार प्रदेश के किसानों के फसल उत्पादन में बढ़ोत्तरी करने, उनकी आय में वृद्धि हेतु अनेकों प्रकार से सहायता दे रही है। किसानों की कृषि योग्य भूमि के क्षेत्रफल में बढ़ोत्तरी हेतु सरकार किसानों व अन्य प्रकार की बेकार पड़ी भूमि को सुधारकर उसे कृषि योग्य बनाकर फसलोत्पादन करने हेतु बल दे रही है। प्रदेश में कृषि योग्य जितनी भूमि है, उतनी भूमि से कृषकों द्वारा विभिन्न फसलें बोकर उत्पादन किया जा रहा है, किन्तु प्रदेश में किसानों एवं ग्राम समाज व अन्य प्रकार की बीहड़, बंजर, जलभराव व समस्याग्रस्त काफी भूमि है, जहां किसी प्रकार का फसल उत्पादन नहीं हो रहा है। प्रदेश सरकार ने पं0 दीनदयाल उपाध्याय कृषक समृद्धि योजना के अन्तर्गत इन बेकार पड़ी भूमि को सुधारने का बीड़ा उठाया है।उत्तर प्रदेश में वर्ष 2017 में पं0 दीनदयाल उपाध्याय कृषक समृद्धि योजना का लोकार्पण करते हुए आगामी 05 वर्ष यानी 2022 तक के लिए इस योजना की शुरूआत की थी। सरकार का ध्येय है कि इस योजना के तहत वर्ष 2022 तक बेकार पड़ी भूमि में कुल 1,71,186 हेक्टे0 भूमि का उपचार, सुधार करते ...

नगर निगम ने अवैध रूप से रह रहे किरायदारों से कराये आवास खाली....

सहारनपुर। नगर मजिस्ट्रेट पंकज वर्मा ने नगर निगम के अधिकारियों, प्रवर्तनदल व पुलिस को साथ लेकर आज यहां खलासी लाईन परिसर स्थित नगर निगम के एक भवन में अवैध रुप से रह रहे तीन किरायेदारों से आवास खाली कराये और उन्हें सील कर निगम के संपत्ति विभाग को सौंप दिया। जिलाधिकारी के आदेश पर नगर मजिस्ट्रेट पंकज वर्मा, अपर नगरायुक्त दिनेश यादव, सहायक नगरायुक्त संजय कुमार, मुख्य कर निर्धारण अधिकारी रवीश चौधरी, कर निर्धारण अधिकारी विनय शर्मा तथा निगम के प्रवर्तन दल प्रभारी बीएस नेगी और पुलिस को साथ लेकर खलासी लाईन स्थित कस्तूरबा गांधी विद्यालय परिसर पहुंचे। और परिसर में अवैध रुप से रह रहे तीन किरायेदारों श्रीमती राजदुलारी पत्नी स्व. रामआसरे, रामचंद्र पुत्र सुग्गन व रवि त्यागी पुत्र धर्मवीर के परिवारों से नगर निगम के आवास खाली करने को कहा। इन परिवारों ने पहले तो आवास खाली करने में ना नुकर की लेकिन बाद में नगर मजिस्ट्रेट द्वारा समझाने बुझाने पर स्वयं ही अपना सामान उठाकर बाहर रख लिया और आवास खाली कर दिये। तीनों परिवारों के कब्जे में पांच कमरे थे,जिन पर बाद में अधिकारियों ने सील लगाकर उनकी चाबी निगम के संपत...

शिक्षा से ज्ञान प्राप्त होता है और ज्ञान सबसे बड़ी शक्ति है: सुलेख चंद

सहारनपुर। बामसेफ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुलेख चंद ने बामियान बुद्ध विहार मे आयोजित राष्ट्रीय चिंतन सभा द्वारा आयोजित शिक्षा व भारतीय संविधान विषय पर बोलते हुए कहा कि देश मे एक राष्ट्र एक शिक्षा का प्राविधान होना चाहिए उन्होंने कहा कि शिक्षा ही एक मात्र ऐसा साधन है। जिससे व्यक्ति, समाज व पुरे विश्व का विकास कर सकता है। उन्होंने कहा कि शिक्षा से ही आलोचनात्मक विचार वैज्ञानिक दृष्टिकोण और खोजी प्रवृत्ति विकसित होती है। उन्होंने कहा कहा कि  ज्ञान ही शक्ति है। और ज्ञान शिक्षा से प्राप्त होता है शिक्षित व्यक्तियों नहीं ज्ञान विज्ञान के आविष्कार किए हैं। उन्होंने कहा कि राष्ट्र में एक समान शिक्षा व एक समान राष्ट्र की नीति लागू होनी चाहिए उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने सतरं गी लोकसभा के गठन के तुरंत बाद कस्तूरीरंगन कमेटी ने  का प्रारूप तैयार किया गया जिसने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2019 के प्रारूप में वैज्ञानिक जनवादी वे धर्मनिरपेक्ष शिक्षा का जिक्र भी नहीं किया गया है इससे उनकी मानसिकता प्रदर्शित होती है। उन्होंने कहा कि बेटियां इस देश व  समाज की धरोहर हैं। हमें उनका लालन पोषण व शिक...

"योग के द्वारा ही सम्पूर्ण विश्व को एक सूत्र में पिरोया जा सकता है": मनीषाचार्य

हरिद्वार। प्रसिद्ध संस्था विश्व जागृति योग ट्रस्ट हरिद्वार के तत्वावधान में आयोजित तृतीय विश्व योग कार्यशाला का समापन समारोह व ट्रस्ट संचालित विद्यालय का वार्षिक समारोह का आयोजन किया गया जिसमें ट्रस्ट के अध्यक्ष योग गुरु मनीषाचार्य जी की गरिमामयी उपस्थिति में दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में महंत स्वामी दर्शनानन्द गिरी जी महाराज तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में पधारे उत्तरी भारत उद्योग व्यापार मंडल भारत के प्रदेशाध्यक्ष श्री तौकीर अहमद ने व कार्यक्रम की अध्यक्षता ट्रस्ट संरक्षक व अखिल भारतीय ब्राह्मण महासंघ भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. हर्ष वर्धन शर्मा ने की। रूस - भारत मैत्री संघ के मिखाइल दोविराविच ने अपने संदेश में कहा कि योग व भारतीय संस्कृति द्वारा भारत एवम रूस के मैत्री सम्बन्धो को और प्रगाढ़ किया जा सकता है । रूसी सरकार इसके प्रगाढ़ बनाने हेतु संकल्पित है, उन्होने अपने संदेश में कहा कि आचार्य जी व योग गुरु युक्ति योगेश्वरी जी  के सान्निध्य में शीघ्र ही रूसी पर्यटक व उनके साधको का समूह विशिष्ट योग प्रशिक्षण लेने दल भारत पहुँचेगा। चीन से पधार...

हरा चना शरीर के लिए है वरदान, जानिए इसके अद्भुत फायदे....

हरे चने का इस्तेमाल ज्यादातर सब्जी, छोला बनाने में किया जाता है। इसके अलावा इसे कच्चा, उबालकर भी खाया जा सकता है। हरे चने में प्रोटीन, नमी, चिकनाई, फाइबर्स, कैल्शियम, कार्बोहाइड्रेट, आयरन और विटामिन्स काफी मात्रा में मौजूद होता है, जो शरीर को एनर्जी देने का काम करता है। जानिए हरे चने के फायदे:- 1. हरा चना खाने के फायदे खून की कमी को करता है पूरा: हरे चने में भरपूर मात्रा में आयरन होता है, जो खून की कमी को पूरा करने का काम करता है। अगर आपको भी खून की कमी रहती है तो अपने डाइट में हरो चनों को शामिल करें। 2. हड्डियों को बनाता है मजबूत हरे चने में विटामिन सी की मात्रा होती है। नाश्ते में रोजाना हरे चने को इस्तेमाल करने से हड्डियां मजबूत रहती हैं और सभी काम करने में आसानी होती है। 3. दिल की बीमारी रोजाना आधी कटोरी हरे चने का सेवन करने से दिल मजबूत रहता है। साथ ही बैड कोलेस्ट्रॉल का लेवल घटता है और हार्ट डिजीज का खतरा कम हो जाता है। 4. ब्लड शुगर कंट्रोल एक हफ्ते में आधा कटोरी हरा चना खाने से ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल में रहता है। अगर आप ब्लड शुगर के मरीज है तो अपनी डाइट में हरे चने जरूर शामिल कर...

चेन यू फेई और केंटो मोमोटा ने जीता खिताब....

दुनिया के नंबर-1 पुरुष बैडमिंटन खिलाड़ी जापान के केंटो मोमोटा ने रविवार को बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड टूर फाइनल्स का खिताब जीत लिया। मोमोटा का साल का यह 11वां खिताब है। इस साल इस जापानी खिलाड़ी ने अगस्त में बासेल में आयोजित विश्व चैम्पियनशिप खिताब भी जीता था। दो बार के वर्ल्ड चैंपियन मोमोटा ने रविवार को यहां खेले गए फाइनल में इंडोनेशिया के एंथनी सिनिसुस्का गिंटिंग के खिलाफ पहला गेम हारने के बाद अगले दो गेमों में शानदार वापसी करते हुए जीत हासिल की। 25 वषीर्य मोमोटा ने गिंटिंग को एक घंटे 27 मिनट तक चले फाइनल मुकाबले में गिंटिंग को 17-21 21-17 21-14 से मात दी। वर्ल्ड नंबर-8 गिंटिंग का इस साल यह पांचवां फाइनल था और हर बार उसे फाइनल में हार का सामना करना पड़ा है। इस जीत के साथ ही मोमोटा ने गिंटिंग के खिलाफ अपना करियर रिकॉर्ड 10-4 का कर लिया है। मोमोटा ने पिछले महीने ही चीन ओपन के रूप में साल का अपना 10वां खिताब जीता था। मोमोटा के लिए 2019 शानदार रहा जिनके लिए यह साल का 11वां खिताब है। चीन की चेन यू फेई ने दुनिया की नंबर-1 महिला बैडमिंटन खिलाड़ी चीनी ताइपे की ताई जू यिंग को हराकर रविवार को बीडब्ल्यू...

नगर निगम रुड़की यूनिवर्सिटी से कर रहा एमओयू साईन: ज्ञानेन्द्र सिंह

सहारनपुर। सहारनपुर को स्मार्ट सिटी बनाने के लिए आईआईटी रुड़की के शोध छात्रों और प्रोफेसरों का भी सहयोग लिया जायेगा। इस संबंध में रुड़की यूनिवर्सिटी के साथ नगर निगम सहारनपुर एक एमओयू साईन कर रहा है। यह जानकारी नगर निगम सहारनपुर के नगरायुक्त ज्ञानेन्द्र सिंह ने रुड़की यूनिवर्सिटी में 'फ्यूचर स्मार्ट सिटी' पर आयोजित तीन दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय कांफ्रेंस से लौटकर दी। इस कांफ्रेंस में देश के 18 राज्यों तथा सात अन्य देशों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। नगर निगम के सहयोग से रुड़की यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित कांफ्रेंस को तीसरे दिन नगरायुक्त ज्ञानेन्द्र सिंह ने मुख्य अतिथि के रुप में संबोधित करते हुए कहा कि आज भारत सामरिक,आर्थिक व आईटी की एक बड़ी शक्ति के रुप में उभर रहा है, आज जरुरत इस बात की है। हमारे नागरिकों का जीवन स्तर भी और बेहतर हो तथा हमारे शहर स्मार्ट बनें। उन्होंने सहारनपुर के महत्व पर प्रकाश डालते हुए देश-विदेश के विद्वानों से आह्वान किया कि वे सहारनपुर आएं और सहारनपुर को कैसे स्मार्ट बनाया जा सकता है, इसमें सहयोग करें। उन्होंने बताया कि रुड़की यूनिवर्सिटी सहारनपुर को स्मार्ट सिटी ...

एमआरएफ सेन्टर बनाने पर स्वच्छ भारत मिशन एक्सपर्ट प्रियंका कुमार ने क्या कहा, जानिए....

सहारनपुर। स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत नगर विकास विभाग उ.प्र. व नगर विकास निदेशालय उ.प्र. तथा केन्द्रीय नगर एवं पर्यावरण अध्ययन केन्द्र, लखनऊ द्वारा यहां जीपीओ रोड स्थित एक सभागार में मंडल स्तरीय एक दिवसीय एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का उद्घाटन नगर निगम सहारनपुर के नगरायुक्त ज्ञानेन्द्र सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस अवसर पर सहायक नगरायुक्त संजय कुमार, लखनऊ से आई स्वच्छ भारत मिशन एक्सपर्ट प्रियंका कुमार व एडवांस सोल्युशन लखनऊ के सीओओ पुनीत बब्बर भी मौजूद रहे। कार्यशाला में सहारनपुर नगर निगम तथा सहारनपुर मंडल के समस्त निकायों, टाउन एरिया व नगर निगम के समस्त अधिशासी अभियंता, स्वाथय अधिकारी व सेनेटरी इंस्पेक्टर्स आदि शामिल हुए। कार्यशाला को संबोधित करते हुए नगरायुक्त ज्ञानेन्द्र सिंह ने स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 पर प्रकाश डालते हुए निकायों को अनेक तकनीकी जानकारियों से अवगत कराया। उन्होंने सभी निकायों से कहा कि वे एमआरएफ सेन्टर बनाने पर ध्यान दें, ताकि सूखा कूड़ा-गीला कूड़ा, अलग-अलग कर उसका सही ढंग से निस्तारण किया जा सके। उन्होंने जनता से भी आह्वान किया कि निकायों को इस कार...

ऋण वितरण केम्प मे 9 लाभार्थियों को ऋण वितरण

सहारनपुर। उत्तर प्रदेश शासन एवं उद्योग निदेशालय के  निर्देशानुसार जनपद सहारनपुर मे द्वितीय ऋण वितरण कैम्प का आयोजन वुडक्राफ्ट एवंडिजाइनसेंटर, दिल्लीरोड, सहारनपुर में आयोजित हुआ  जिसका उद्घाटन संयुक्त आयुक्त उद्योग श्रीमती कल्पना श्रीवास्तव द्वारा किया गया, जिसमें उपायुक्त उद्योग सिद्धार्थ कुमार यादव, अग्रणी जिला प्रबंधक, जिला समन्व्यक ओरियन्टल बैंक आफ कामर्स, बैंक आफ बडौदा, सैन्ट्रल बैंक आफ इण्डिया के प्रतनिधि  अतिरिक्त सहायक आयुक्त उद्योग उपस्थित हुए। कैम्प में ओ0डी0ओ0पी0 ऋण योजना मे 4 अभ्यर्थियों के मुख्यमंत्री युवास्वरोजगार योजनान्तर्गत 4 ऋण स्वीकृति पत्र व 2 ऋण वितरण किया गया, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम  आवेदकों के पत्र में 9 लाभार्थियों को  132.00 लाख का ऋण वितरण किया गया। इसके अतिरिक्त एक जनपद एक उत्पाद प्रशिक्षण योजना के 25 लाभार्थियों को टूलकिट तथा विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के दर्जीट्रेड के 50 लाभार्थियों को सिलाई मशीन दी गयी           

इन्दौर की तर्ज पर स्मार्ट सिटी बनाने के लिए निगम सहारनपुर कर रहा है प्रयास, जानिए अब तक की रिपोर्ट...

सहारनपुर। इन्दौर की तर्ज पर सहारनपुर को स्मार्ट सिटी बनाने के लिए नगर निगम की ओर से किए गए अब तक के प्रयासों पर रोशनी डालने व नगर की जनता को संदेश देने के लिए एक पत्रकार वार्ता में मेयर संजीव वालिया और नगरायुक्त ज्ञानेन्द्र सिंह ने बताया कि सहारनपुर को स्मार्ट सिटी बनाने के लिए नगर निगम अपने प्रयास कर रहा है। अब तक हुए प्रयासों में सफाई व्यवस्था, विद्युत व्यवस्था, पेयजल व्यवस्था , हाइवे, पार्कों और पुलों का सौन्दर्यकरण तथा स्टाइलिश विद्युत व्यवस्था के साथ महानगर को सुंदर और सुविधायुक्त बनाने के प्रयास किये जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि नगर निगम द्वारा ''गौ अन्त्येष्टि'' स्थल के लिए भूमि का चयन कर लिया गया है। इसके अतिरिक्त पी.पी.पी. मोड पर नगर निगम, मेडिकल कॉलेज एवं   आई.एम.ए. के साथ मिलकर ''मेडिकल अपशिष्ट'' प्रबन्धन करने की व्यवस्था कर रहा है तथा नगर निगम द्वारा एक अस्पताल बनवाया जायेगा, जिसमें गरीबों के लिये निःशुल्क/बहुत कम दरों पर हैल्थ टेस्ट कराये जायेेंगें। साथ ही एक जैनरिक  दवाखाना भी खुलवाया जायेगा। स्मार्ट हैल्थ परियोजना के अंतर्गत हैल्थ ए.टी.ए...

किसानों ने लगाया सडक पर जाम, प्रशासन की नींद हराम....

सहारनपुर। प्रदूषण की बढती समस्या को कम करने के उद्देश्य से एनजीटी जहां प्रदूषण रोकने के लिए हर सम्भव प्रयास कर रही है। एनजीटी ने किसानों द्वारा खेतों में पुराल जलाने पर प्रतिबन्ध लगा दिया था। उसके बाद जनपद स्तर पर पुराल जलाने वाले किसानों के खिलाफ प्रदूषण एक्ट के अंतर्गत दर्ज मुकदमों को वापस लेने की मांग को लेकर नागल   बस स्टैंड पर भारतीय किसान यूनियन के आहवान पर किसान यूनियन के पदाधिकारी के नेतृत्व में हजारों किसान अपने वाहन लेकर सडकों पर इकट्टठा हो गए। एनजीटी के आदेश पर किसानों के विरुद्ध किए जा रहे मुकदमे पात्ती व पुराली जलाने को लेकर धरना प्रदर्शन आरंभ हो गया। किसान यूनियन के युवा कार्यकर्ताओं ने वाहनों को रोककर चक्का जाम किया। कस्बे में चारों तरफ गली मोहल्लों में भी जाम की स्थिति बनी हुई है। सड़क के दोनों और लंबी लंबी वाहनों की लाइनें लगी है। पुलिस प्रशासन किसानों के इस प्रदर्शन से  बेबस व लाचार नजर आ रहा है। गन्ना मूल्य नहीं बढ़ाए जाने को लेकर तथा पिछले साल का अभी तक गन्ना भुगतान ना किए जाने के विरोध में किसानों के बीच में भारी रोष है। किसान नेताओं का कहना है। कि सरकार ...

मुख्यमंत्री पीडित सहायता कोष से व्यक्ति व संस्थाओं को किया जाता है प्रोत्साहित

सहारनपुर। मुख्यमंत्री विशेष सचिव सुरेन्द्र सिंह ने बताया है कि मुख्यमंत्री कार्यालय में मुख्यमंत्री का पीडित सहायता नामक कोष है, जिसमें जनता या स्वैच्छिक संस्थाओं द्वारा दिया गया दान या चन्दा जमा होता है, जिसका उपयोग पीडित व्यक्तियों की सहायता करने/राहत प्रदान करने के धर्मार्थ कार्य के लिए होता है। उन्होने बताया कि मुख्यमंत्री का पीडित सहायता कोष के संबंध में मुख्यमंत्री कार्यालय की वेबसाइट/पोर्टल पर उपलब्ध कोष से संबंधित आवश्यक सूचनाओं के प्रचार-प्रसार का निर्णय लिया गया है ताकि इस कोष में अंशदान हेतु इच्छुक व्यक्तियों/संस्थाओं को योगदान हेतु सूचित एवं प्रोत्साहित किया जा सके।

जनपद में शुद्ध पेयजल लेागों को हर हाल में मिलना चाहिए: ओम प्रकाश शर्मा

सहारनपुर। सर्किट हाउस में उत्तर प्रदेश विधान परिषद की आश्वासन समिति की बैठक सभापति की अध्यक्षता में सम्मपन्न हुई। इस बैठक में 15 बिंदुओं पर गहराई से मंथन किया गया। मुख्य मुद्दा शुद्व पेयजल का रहा। बैठक में सम्बंधित अधिकारियों के साथ समिति के सदस्य सुरेश कुमार त्रिपाठी, हीरा लाल यादव, वीरेन्द्र सिंह, हेम सिंह पुण्डीर आदि मौजूद रहे।सबसे पहले प्रकरण में राजकीय हाई स्कूल कुंआखेडा सहारनपुर के नाम से पूर्व कैडेट सुरेन्द्र सिंह पुण्डीर जोडे जाने के संबंध में जिला विद्यालय निरीक्षक अरूण कुमार दूबे से जानकारी प्राप्त की गयी। उन्होने बताया कि इस सम्बंध में 05 पत्र शासन को भेजे गये। कि पूर्व कैडिट सुरेंन्द्र सिंह पुंडीर का नाम जोड दिया जाए। ​अधिशासी अभियन्नता जल निगम से जानकारी ली गई कि ग्रामीण क्षेत्रों में दूषित जल की आपूर्ति न होने से अनेक रोग उत्पन्न हो रहे है। इस संबंधम में क्या कार्यवाही की गयी। एक्सईएन जल निगम ने बताया कि 71 ग्राम सभाओं मे पाईप पेयजल योजना संचालित है। जनपद के 887 ग्राम पंचायत में राष्ट्रीय ग्रामीण कार्यक्रम के अन्तर्गत 36237 नग इण्डिया मार्क-।। हैण्डपम्प पूर्व से अधिष्ठाप...

सर्दियों में करें देसी घी का इस्तेमाल, त्वचा और सेहत को होऐंगें ये लाभ....

सर्दियों में खाने-पीने के विकल्प में से एक है देसी घी, जिनका इस्तेमाल न सिर्फ आपकी सेहत के लिए अच्छा है बल्कि आपकी त्वचा के लिए भी यह बहुत फायदेमंद है। जानिए सर्दियों में देसी घी खाने के फायदे:— 1. देसी घी को ब्रेन फूड भी कहा जाता है, क्योंकि यह मस्तिष्क के लिए बेहद आवश्यक है। 2. देसी घी में विटामिन ए है, जो आंखों की रोशनी के लिए काफी अच्छा होता है। देसी घी आई प्रेशर को कंट्रोल करता है और यह ग्लूकोमा के मरीजों के लिए भी काफी सेहतमंद है। 3. सर्दी के मौसम में कब्ज की समस्या ज्यादा होती है। यदि आप सोने से पहले एक कप गर्म दूध में दो चम्मच घी मिलाकर पिएंगे तो काफी बेहतर महसूस करेंगे। देशी घी पाचन क्रिया को ठीक रखने में काफी मददगार होता है। 4. सर्दी में स्किन ही नहीं बल्कि सिर में भी रूसी और ड्रायनेस की समस्या होती है। इसका नतीजा यह होता है कि बाल ज्यादा झड़ने लगते हैं। ऐसे में अगर देसी घी मालिश की जाए, तो इससे बाल झड़ने की समस्या ठीक हो जाती है। आयुर्वेद में तीन प्रकार के खाद्य पदाथों की तासीर बताई गई है। पहली- ठंडी, दूसरी- गर्म और तीसरी- सामान्य। देसी घी गर्म तासीर वाली श्रेणी में आता है,...

शरीर को स्वस्थ व सुंदर बानने के लिए करें योग...

योग एक ऐसी विध्धिया है जिसके  नियमित करने से शरीर स्वस्थ व निरोग हो जाता है। ये सीख देरहे थे हरिद्वार मे लोकेश धाम मे आयोजित इंटरनेशनल योग सेमिनार मे आचार्य मनीष कुमार ने बताया कि सुंदर, स्वस्थ शरीर योग से ही बनाया जा सकता है। योग से म​स्तिष्क रोग दूर होते है, और सक्रियता बढती है। योग से आराम की क्षमता पैदा होती है। शारारिक थकान दूर होती है। भावनाओं पर नियंतत्रण व आत्मविश्वास पैदा होता है। योग परमात्मा से मिलन का एक माध्यम है। उन्होंने विस्तार से बताया कि वर्तमान मे बढ़ती जनसंख्या, बढ़ती वाहनों कि संख्या ओर उनके प्रयोग से निकलने वाला धुंवा, बढ़ते उद्योग से निकलने वाला कचरा हमारी वायु, ओर जल को लगातार प्रदूषित कर रहा है। वातावरण के प्रदूषित होने से मानव अनेक बिमारियों से पीड़ित है। जैसे सवास तंत्र, पाचन तंत्र, मस्तिष्क, शुगर, जॉइंट व साइटिका से यदि छुटकारा पाना है। तो योग से जुड़ कर इन बीमारियों से छुटकारा पाया जा सकता है। इस सम्मेलन मे सहारनपुर के वरिष्ठ पत्रकार अनीस सिद्दीकी को इस सम्मेलन मे आचार्य जी ने सम्मानित किया ओर उनसे सम्बोधन का आग्रह किया यूनानी पद्धति के विशेषग एवं वरिस्ठ पत्...

अक्षय रोग नियंतरण हेल्थ केम्प का हुआ आयोजन, 110 रोगियों कि जाँच....

सहारनपुर। ग्राम हरपाल में CBCI-CARD प्रोजेक्ट अक्षय द्वारा राष्ट्रीय पुन रक्षित क्षय रोग नियंत्रण कार्यक्रम के साथ मिलकर एक हेल्थ कैंप का अयोजन किया गया. जिसका उद्घाटन  वरिष्ठ मोदीचिकित्सक  डॉ ओमबीर सिंह के द्वारा किया गया इस अवसर पर डॉ ओमबीर सिंह ने कहा कि हमारा लक्ष्य टीबी के संभावित रोगियों की जल्दी से जल्दी पहचान कर उनको इलाज पर लाना है ताकि टीबी को जड़ से खत्म किया जा सके. सरकार द्वारा टीबी के उपचार के दौरान 500 रुपये मासिक कि सहायता भी  रोगियों को दी जा रही है जिससे कोई भी रोगी अपना इलाज बीच में ना छोड़े। CBCI-CARD के जिला समन्वयक मोनू शर्मा ने कहा कि सभी अस्पताल में टीबी की जाँच एवं उपचार की समुचित व्यवस्था है इसलिए हमारा कर्तव्य है। कि कोई भी संभावित मिलता है तो उसको जल्दी से जल्दी जाँच करा कर उचित इलाज दे और टीबी को फैलने से रोके. इस अवसर पर डॉ ओमबीर सिंह द्वारा 110 संभावित रोगियों की जाँच की गयी एवं परीक्षण हेतु 08 रोगियों के बलगम के नमूने एकत्र किए गए. इस अवसर पर वरिष्ठ उपचार प्रवेक्षक हेमकांत शर्मा,वरिष्ठ लैब पर्यवेक्षक अमित श्रीवास्तव द्वारा ग्राम आशाओं...

निगम कि गऊशाला मे उत्तम वयवस्था....

सहारनपुर। नगर निगम के स्वास्थ्य अधिकारी डॉ गीता राम ने बताया कि नगर निगम की ओर से संचालित गौशाला में लगभग 103 गांव की देखभाल की जा रही है इसके लिए नगर निगम की ओर से 6 कर्मचारी नियुक्त किए गए हैं जो गाय को चारा देने, देख भाल,  उनकी साफ सफाई की व्यवस्था करने का काम करते हैं, इसके साथ ही गऊ शाला  में तीन पशु चिकित्सक तैनात किए गए हैं जो समय-समय पर गऊ की देखभाल के लिए समय समय पर मेडिकल चेक आप व टिका कारण आदि  करते रहते हैं,  सर्दी के मौसम में गाय को गोले के साथ चौकर.बिनोला आदि खाने के लिए दिया जा रहा है।                                                         उन्होंने कहा कि नगर में जो आवारा पशु सड़कों पर या अन्य पार्क आदि जगहों पर पाए जाते हैं उन्हें पकड़कर गौशाला में छोड़ दिया जाता है, ताकि वहां पर उनकी उचित देख भाल हो सके, उन्होंने बताया कि सभी नगर के डेयरी संचालकों को यह बार-बार सूचित कर दिया गया है कि वे अपने पशुओं को नगर निगम ...

साइकिल चलाओ सेहत बनाओ, प्रदूषण भगाओ...

सहारनपुर। साइकिल मोटिवेशन ऑफ इंडिया के तत्वधान में पुलिस लाइन गेट के सामने से संस्था के पदाधिकारियों ने प्रेम सिंह तोमर के नेतृत्व में साइकिल रैली का आयोजन किया इस अवसर पर उन्होंने कहा कि देश में वृक्षों का जिस तरह से पतन किया जा रहा है उससे आने वाले समय में प्रदूषण बढ़ रहा है,  आम लोगों को शुद्ध वायु नहीं मिलेगी तो सांस लेना दूभर हो जाएगा तो हमें आज से ही प्रयास करने होंगे मोटर वाहनों स्कूटर बाइक का प्रयोग कम से कम करें और साइकिल चलाएं अपने रोज के दैनिक कार्य साइकिल से करने की आदत डालें। आज रैली का आगाज जैन कॉलेज रोड पुलिस लाइन के से आरंभ हुआ जो आवास विकास होते हुए हसनपुर से होकर दिल्ली रोड होते हुए घंटाघर से नवाबगंज से निकला देहरादून रोड पहुंचकर पुणे पुलिस लाइन गेट पर रैली का समापन किया गया रैली में संस्थापक प्रेम तोमर के अलावा संजीव बजाज अरशद अहमद विकास सैनी अभिनव कुमार दानिश प्रवेश आदि ने भाग लिया प्रेम सिंह तोमर ने सभी ऊर्जावान साथियों को स्वस्थ रहने और साइकिल चलाने के नए नए टिप्स दिए ताकि रैली के सभी ऊर्जावान सदस्य साइकिल चलाकर अपने स्वास्थ्य को सही रखें सर्दी का मौसम शुरू ह...

नकुड़ प्रेस क्लब के पत्रकारों ने किया डिस्ट्रिक्ट प्रेस क्लब के पदाधिकारियों का सम्मान

सहारनपुर। नकुड़ प्रेस क्लब के वरिष्ठ सदस्य चौधरी अजीत सिंह जी,नरेश गोयल  व अध्यक्ष दीपक सैनी  की अगुवाई में संगठन के पदाधिकारियों व सदस्यों ने डिस्ट्रिक्ट प्रेस क्लब के वरिष्ठ पदाधिकारियों अवनीन्द्र कमल (जिला प्रभारी दैनिक जनवाणी),अबूबकर शिबली(जिला प्रभारी दैनिक शाह टाइम्स) व आलोक अग्रवाल जी(वरिष्ठ पत्रकार) का नगरपालिका सभागार में स्वागत किया। डिस्ट्रिक प्रेस क्लब के अध्यक्ष अवनीन्द्र कमल  ने नकुड़ प्रेस क्लब के सम्मानित सदस्यों व पदाधिकारियों से डिस्ट्रिक प्रेस क्लब से जुड़कर संगठन को मजबूती प्रदान करने का आह्वान किया। उन्होने कहा कि पत्रकारों का उत्पीड़न किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।उन्होने पत्रकारों से आपसी एकजुटता बनाये रखने का आह्वान किया। डिस्ट्रिक्ट प्रेस क्लब के महामन्त्री अबूबकर शिबली ने कहा कि हमारे किसी भी पत्रकार साथी के मान-सम्मान में कोई कमी नही आने दी जाएगी। उन्होने बताया कि डिस्ट्रिक प्रेस क्लब को मजबूती प्रदान करने के लिए रामपुर मनिहारान,नानौता,तीतरों, गंगोह व नकुड़ प्रेस क्लब से जुड़े पत्रकारों को  संगठन से जोड़ा गया।शीघ्र ही जिले के समस्त कस्...

कार की चपेट में बाइक सवार दो युवक घायल, जानिए पूरी खबर....

सहारनपुर। शुक्रवार देर शाम तेज रफ्तार कार की चपेट में आकर बिहारीगढ़-बुग्गावाला मार्ग पर बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए मौके पर पहुंची बिहारीगढ थाना पुलिस ने दोनों घायलों को इलाज के लिए सीएचसी फतेहपुर भर्ती कराया है इन घायलों में एक की हालत अत्याधिक गंभीर बताई जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार  देर शाम तेलपुरा की ओर से दो बाइक सवार थाप्पुल निवासी राजेश कुमार और सोन्ना बिहारीगढ़ की ओर वापस लौट रहे थे सामने से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने थापुल स्थित उर्दू मदरसे के समीप बाईक मे टक्कर मार दी टक्कर लगते ही दोनों युवक सड़क के बीचो बीच गहरे गड्ढे में गिर गए लहूलुहान हालत में पुलिस ने दोनों घायलों को उठाकर सीएचसी फतेहपुर भिजवाया, इसी बीच कार सवार मौके पर ही कार को छोड़कर फरार हो गए इन घायलों में राजेश की हालत बहुत ज्यादा गंभीर बताई जा रही है चिकित्सकों ने उसे इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया है।

माँ कि तहरीर पर दो के खिलाफ पोस्को मे मुकदमा दर्ज....

सहारनपुर। जंगल में लकड़ी बीनने गई एक विधवा की नाबालिग दत्तक पुत्री के साथ दो युवकों द्वारा रेप किये जाने का मामला सामने आया है, पीड़िता की मां की तहरीर पर पुलिस नें पोक्सो समेत संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। मामला थाना नांगल क्षेत्र के कुराली गांव का है जहां एक परिवार को गरीबी के साथ-साथ बेबसी का दंश भी उस समय झेलना पड़ा जब गांव के ही दो युकों नें उनकी एक नाबालिग पुत्री के साथ दुराचार किया सोमवार करीब दो बजे चौदह वर्षीय नाबालिग किशोरी जंगल में लकड़ी बीनने गई थी जहां उसे अकेली देख गांव के दो युवक जान से मारने की धमकी देते हुए पास में ही स्थित एक खाली पड़े मकान में ले गए तथा उसके साथ दुराचार किया। दोनों युवक लड़की को घटना के बाबत किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। घटना के करीब एक घंटे बाद रोती बिलखती किशोरी अपने घर पहुंची तथा अपनी मां को घटना के बारे में बताया। जानकारी के अनुसार महिला सोमवार शाम को ही थाने आकर मामला दर्ज कराना चाहती थी मगर गांव के कुछ लोगों ने गांव में ही मामले को निपटाने की खातिर रोक लिया, काफी समय चली स...

औषधीय गुणों की खान है हल्दी, अनेक रोगों में फायदेमंद...

हल्दी एक महत्वपूर्ण औषधि है। इसका उपयोग रसोई घर से लेकर मांगलिक कार्यों तक किया जाता है, घरेलू उपचार के रूप में भी इसका कई तरह से इस्तेमाल किया जाता है। चोट लगे तो हल्दी आजमाएं यदि किसी कारण से शरीर के बाहरी या अंदरूनी हिस्से में चोट लग जाए, तो प्रभावित व्यक्ति को हल्दी वाला दूध पिलाएं। यह अपने एंटी बैक्टीरियल और एंटीसेप्टिक गुणों के कारण बैक्टीरिया को पनपने नहीं देता।  डायबिटीज में लाभकारी  हल्दी डायबिटीज के रोगियों के लिए लाभकारी है। इसके लिए हल्दी को  एक चम्मच आंवले के रस, एक चम्मच शहद और एक चम्मच गिलोय के रस के साथ मिलाकर पिएं।  दूध के साथ हल्दी का सेवन  हल्दी, मंजिष्ठा, गेरू, मुलतानी मिट्टी, गुलाब जल, एलोवेरा एवं कच्चे दूध को मिलाकर लेप तैयार करें। इसे चेहरे पर लगाने से त्वचा में निखार आता है। हल्दी वाला दूध पीने से त्वचा में प्राकृतिक चमक पैदा होती है।  यदि आप नजले, जुकाम, खांसी से परेशान हैं, तो गर्म दूध में एक चम्मच हल्दी मिलाकर पिएं, इससे लाभ होगा। रोज सुबह खाली पेट गुनगुने दूध में हल्दी मिलाकर सेवन करें, तो शरीर के दर्द, पेट के रोग आदि से छुटकारा ...

6 दिसंबर को जनपद में शांति व्यवस्था के लिए रखी जाए कडी नजर: आलोक कुमार

सहारनपुर। 6 दिसम्बर को कतिपय मुस्लिम संगठनों/सम्प्रदाय द्वारा काला दिवस व हिन्दू संगठनों द्वारा शौर्य दिवस मनाया जाता है, जिससे शांति व्यवस्था की समस्या उत्पन्न होने की संभावना रहती है। इसके मद्देनजर जिला अधिकारी आलोक कुमार की अध्यक्षता में बैठक आहूत की गयी है। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि इस सम्बंध में एस.एस.पी, पुलिस अधीक्षक, स्वास्थ्य, बिजली, राजस्व, परिवहन, आबकारी, होमगार्ड आदि विभाग बैठक अयोजित करें। अस्पताल में डाक्टर जीवन रक्षक दवाओं के साथ उपलब्ध रहें। 6 दिसम्बर को बिजली की निर्बाध आपूर्ति रहे। उन्होंने यह भी कहा कि जनपद में धारा 144 द.प्र.सं. लागू कराने के लिए विचार कर लें एवं 6 दिसम्बर को कोई भी धार्मिक आयोजन, उत्सव रैली या सभा किये जाने की अनुमति न दी जाये, और जोनल/सेक्टर स्क्रीम  भ्रमणशील रहे। उन्होंने स्थानीय अभिसूचना इकाई एवं थानाध्यक्षों को भी संवेदनशील सूचनाएं एकत्रित करने के लिए आदेशित किया। जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि शांति समितियों की बैठकें की जाएं, सिविल डिफेन्स संगठन एस-10 के सदस्यों को आमंत्रित किया जाये, इसी प्रकार नागरिक सुरक्षा समितियों व अन्य समाजसेवी सं...

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना से लाभान्वित हो रहे हैं, प्रदेश के किसान...

सहारनपुर। प्राकृतिक आपदा कभी भी, कहीं भी आ सकती है। प्राकृतिक आपदा से जन-धन की हानि तो होती ही है साथ ही बड़ी कष्टदायी यादें भी छोड़ जाती हैं। भारतवर्ष में किसानों की काफी बड़ी संख्या है और वे गर्मी, धूप, सर्दी, बरसात में मेहनत कर फसल उत्पादन में लगे रहते हैं। किसान जब फसल बोकर सिंचाई, गुड़ाई आदि करते हुए फसल तैयार करता है तो उसे अपार प्रसन्नता होती है। क्योंकि उसकी कड़ी मेहनत का फल उसे मिलने वाला होता है। फसल तैयार होते समय या फसल तैयार होने पर बाढ़, आंधी, ओले, तेज बारिश आदि दैवीय आपदा आ जाए तो किसान की सारी मेहनत व लागत बर्बाद हो जाती थी। और उसकी आर्थिक स्थिति कमजोर हो जाती थी। किसानों की प्राकृतिक आपदाओं से होने वाली इन्ही स्थितियों तथा उन्हें ऐसे संकट से राहत देने को दृष्टिगत रखते हुए भारत सरकार ने 13 जनवरी 2016 से प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का शुभारम्भ किया है जिसे प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने पूरे प्रदेश में लागू करते हुए किसानों को बड़ी राहत दी है। प्रदेश में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का लाभ सभी इच्छुक एवं जरूरतमंद किसानों तक पहुंचाते हुए क्षतिपूर्ति की धनराशि किसानों...

जनपद स्तरीय कार्यान्वयन समिति का गठन हुआ...

सहारनपुर। प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना और राष्ट्रीय पेंशन योजना-ट्रेडर्स के क्रियान्वयन हेतु जनपद स्तर पर जनपद स्तरीय कार्यान्वयन समिति का गठन कर दिया गया है। समिति में जिलाधिकारी सहारनपुर अध्यक्ष तथा सहायक श्रम आयुक्त सहारनपुर सदस्य-सचिव होंगे। अन्य सदस्यों में अपर मुख्य अधिकारी, जिला पंचायत, सहारनपुर, नगर आयुक्त, नगर निगम, सहारनपुर, अधिशासी अभियन्ता/अधिकारी समस्त नगर पालिका/नगर पंचायत, जनपद सहारनपुर, जिला को-ओर्डिनेटर सी0एस0सी0, सहारनपुर, जिला स्तर का एक अधिकारी श्रम एवं रोजगार मंत्रालय भारत सरकार के अधीन कार्यरत(सहायक भविष्य निधि आयुक्त), जिला सूचना अधिकारी एन0आई0सी0 सहारनपुर, वरिष्ठ शाखा प्रबन्धक, एल0आई0सी0 सहारनपुर, समस्त खण्ड विकास अधिकारी, जनपद सहारनपुर तथा जिला स्तर के अधिकारी- जिला परिवार कल्याण अधिकारी सहारनपुर, प्रबन्धक जिला उधोग केन्द्र सहारनपुर, जिला समाज कल्याण अधिकारी सहारनपुर, जिला सूचना अधिकारी सहारनपुर, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सहारनपुर, जिला कृषि अधिकारी सहारनपुर, जिला मत्स्य अधिकारी सहारनपुर, मुख्य चिकित्साधिकारी सहारनपुर, जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी सह...

सर्दियों में बीमारियों से बचना है तो अपनाएं ये 5 चीजें...

मौसम बदलने से सर्दी बढ़ गई है। इस मौसम में सर्दी-जुकाम और गले से जुड़ी परेशानियां होने लगती हैं। सर्दियों में बीमार होने से बचने के लिए बहुत जरुरी है कि शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाये। ऐसे में आपको अपनी डाइट में कुछ चीजें शामिल करनी होगी - गुड़ मौसम बदल रहा है ऐसे में सर्दी-जुकाम एक आम समस्या होती है। गुड़ आपको इस समस्या में राहत दे सकता है. गुड़ तासीर में गर्म होता है, तो यह सर्दी-जुकाम को दूर करने में मददगार साबित होता है।  अक्सर लोग बेसन और गुड़ का शीरा बनाकर पीते हैं।  यह सर्दी जुकाम के लिए एक कारगर नुस्खा होता है।  चाय  सर्दियों में चाय पीना बहुत फायदेमंद है, इससे आपकी हल्की-फुल्की थकान गायब होने के साथ गले में खराश, जुकाम जैसी कई छोटी-मोटी बीमारियां भी दूर होती हैं।  हल्दी  भारतीय परिवेश में हल्दी ऐसा मसाला है, जो ज्यादातर घरों में इस्तेमाल होता है। ऐसे में हल्दी का फायदा बढ़ाने के लिए आपको हल्दी वाली चाय का सेवन भी शुरु कर देना चाहिए। साथ ही रात को सोते वक्त हल्दी वाला दूध पीने से आपकी रोग प्रतिरोधक क्षमता पर सकारात्मक असर होगा।  दही  रो...

यातायात माह का समापन भवव्य रूप से हुआ...

सहारनपुर। उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा माह नवंबर को यातायात माह के रूप में मनाया गया । एसएसपी सहारनपुर दिनेश कुमार पी के निर्देशानुसार यातायात समापन समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता रहे स्कूली बच्चों को पुरस्कृत किया गया तथा सभी को यातायात के नियमों का पालन करने की शपथ दिलाई गई।  दिल्ली रोड स्थित पाइनवुड स्कूल के सभागार में आयोजित समापन समारोह का शुभारंभ एसपी ट्रेफिक अपर्णा गुप्ता, एसपी सिटी विनीत भटनागर,  संयोजक सुरेंद्र चौहान, स्कूल की निर्देशिका संतोष गुप्ता, यातायात प्रभारी पवन कुमार तोमर, प्रधानाचार्य डॉ संजीव जैन ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एसपी ट्रैफिक अपर्णा गुप्ता ने कहा कि भारत में होने वाली  मौतों में सर्वाधिक मौत सड़क दुर्घटनाओं में होती है। इसका मुख्य कारण है कि हम अपनी जिम्मेदारी नहीं समझते। यदि हम यातायात के नियमों का पालन करें तो हम खुद भी सुरक्षित रह सकते हैं और दूसरों को भी सुरक्षित कर सकते हैं। एसपी सिटी विनीत भटनागर ने कहा कि केवल किसी चीज को जान लेना ही जरूरी नहीं है ब...

चौकी प्रभारी ने किया सांगानेर चेकिंग अभियान...

सहारनपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार पी के आदेश पर वाहन चेकिंग, बैंक चेकिंग, शराब के ठेको तथा अन्य संदिग्ध लोगों की जांच में तलाशी अभियान के तहत थाना जनकपुरी प्रभारी जितेंद्र कुमार के निर्देशन में ट्रांसपोर्ट नगर चौकी प्रभारी  वीनू सिंह द्वारा  महीपुरा चौक तथा चक हरेठी स्थित देसी व अंग्रेजी शराब की बनी कैंटीन के अलावा उनके निकट लगने वाली रेडी वह दुकानों पर संदिग्ध लोगों की तलाशी ली गई और उन्होंने सभी को दुकानों पर शराब न पिलाने  की चेतावनी दी गई चेकिंग के दौरान कुछ स्कूली बच्चों को ट्यूशन से लौटते हुए तीन न बैठने की हिदायत देकर छोड़ दिया गया,  कुछ वहां चालकों के खिलाफ चालान की कार्रवाई भी की गई, चौकी  प्रभारी वीनू सिंह  अपराध के प्रति सख्त नजर आये

पार्षदों ने ली संविधान कि शपथ...

सहारनपुर। नगर निगम के सभागार में आज समस्त पार्षदों को संविधान की शपथ दिलाई गई। शपथ मेयर  संजीव वालिया ने दिलाई ।साथ ही पार्षदों को मौलिक अधिकारों के संबंध में भी विस्तार से बताया गया।पार्षद मंसूर बदर ने संविधान के संबंध में पार्षदों को जानकारी दी।  बाद में सभी पार्षदों ने मेयर संजीव वालिया व नगर आयुक्त ज्ञानेंद्र सिंह को विभिन्न  समस्याओं से अवगत कराते हुए उनके समाधान की मांग की।   नगर आयुक्त व मेयर ने पार्षदों को अवगत कराई गई समस्याओं के शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया। इसके अतिरिक्त भी पार्षदों ने आईटीसी रोड के राजबाहे, शहर में कुत्तों के आतंक तथा चिलकाना रोड पर बनने वाले कूड़ा घर आदि के संबंध में भी सुझाव दिए।   जिन्हें नगर आयुक्त ने गंभीरता से लिया। नगर आयुक्त ज्ञानेंद्र सिंह ने सभी पार्षदों से आह्वान किया कि वह सहारनपुर को स्मार्ट सिटी बनाए जाने के लिए नगर निगम द्वारा जो योजनाएं चलाई जा रही हैं उनमें सहयोग प्रदान करें। उन्होंने कहा कि नगर निगम शासन के निर्देशानुसार शहर से पशु डेयरियों को बाहर निकालने के लिए अभियान चला रहा है । उन्होंने सभी पार्षदों से कहा कि ...