सहारनपुर। जेल परिसर में रविवार को पहला सेमीफाइनल मुकाबला बैरक नंबर सात व आठ के बीच हुआ। टॉस जीत कर बैरक नंबर सात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 12 ओवर में 89 रन बनाकर बड़ा स्कोर दिया। वरिष्ठ जेल अधीक्षक डा. वीरेशराज शर्मा ने बतायाकि लक्ष्य का पीछे करने उतरी बैरक नंबर आठ की टीम की बल्लेबाजी शुरू से ही लड़खड़ा गई। 45 रन पर ऑल आउट कर सामने वाली टीम के आगे घुटने टेक दिए। 45 रन से हुई जीत में बंदी प्रदीप ने 21 रन बनाने के साथ ही दो विकेट भी झटके थे, इसी वजह से उसे मैन-ऑफ-मैच घोषित किया गया। डा. शर्मा ने बताया कि सेमीफाइनल का दूसरा मुकाबला राइटर्स फाइटर्स व रायल क्लब (बैरक नंबर तीन) के बीच हुआ। टॉस जीत कर बैरक नंबर तीन ने गेंदबाजी का निर्णय लिया। निर्धारित 12 ओवर में बल्लेबाजी करते हुए रॉयल क्लब ने 94 रन बनाए जबकि लक्ष्य का पीछे करते हुए खेलने उतरी राइटर्स फाइटर्स 81 रन ही बना सकी। इसमें सर्वाधिक 56 रन बनाने पर राइटरस फाइटर्स के लोकेश मैन ऑफ द मैच रहे। वरिष्ठ जेल अधीक्षक ने बताया कि सोमवार को दोनों टीमों के बीच फाइनल मैच होगा और पुरस्कार वितरण के लिए सहकारिता अधिकारी अरिमर्दन सिंह बतौ...