सहारनपुर। 6 दिसम्बर को कतिपय मुस्लिम संगठनों/सम्प्रदाय द्वारा काला दिवस व हिन्दू संगठनों द्वारा शौर्य दिवस मनाया जाता है, जिससे शांति व्यवस्था की समस्या उत्पन्न होने की संभावना रहती है। इसके मद्देनजर जिला अधिकारी आलोक कुमार की अध्यक्षता में बैठक आहूत की गयी है। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि इस सम्बंध में एस.एस.पी, पुलिस अधीक्षक, स्वास्थ्य, बिजली, राजस्व, परिवहन, आबकारी, होमगार्ड आदि विभाग बैठक अयोजित करें। अस्पताल में डाक्टर जीवन रक्षक दवाओं के साथ उपलब्ध रहें। 6 दिसम्बर को बिजली की निर्बाध आपूर्ति रहे।
उन्होंने यह भी कहा कि जनपद में धारा 144 द.प्र.सं. लागू कराने के लिए विचार कर लें एवं 6 दिसम्बर को कोई भी धार्मिक आयोजन, उत्सव रैली या सभा किये जाने की अनुमति न दी जाये, और जोनल/सेक्टर स्क्रीम भ्रमणशील रहे। उन्होंने स्थानीय अभिसूचना इकाई एवं थानाध्यक्षों को भी संवेदनशील सूचनाएं एकत्रित करने के लिए आदेशित किया। जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि शांति समितियों की बैठकें की जाएं, सिविल डिफेन्स संगठन एस-10 के सदस्यों को आमंत्रित किया जाये, इसी प्रकार नागरिक सुरक्षा समितियों व अन्य समाजसेवी संगठनों का सहयोग लिया जाये।
उन्होंने कहा कि धार्मिक स्थलों के पास किसी भी प्रकार का विवादित पोस्टर आदि न लगाए जाए, पटाखे की दुकान 6 दिसम्बर को बंद रखी जाये, शस्त्र व शराब की दुकानों पर सर्तक दृष्टि रखी जाये, अग्नि शमन वाहनों को ठीक रखा जाये, किसी भी संगठन को जुलूस बनाकर कचहरी, तहसील आदि स्थानों पर आने की अनुमति न दी जाये। इसके अलावा उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि अफवाह फैलाने वालों को चिन्हित करके सख्त कार्यवाही की जाये तथा मीडिया से भी सम्पर्क बनाये रखें। डयूटी के दौरान दंगा निरोधक, उपकरण-बाडी, प्रोटेक्टर, हेलमे, डण्डा आदि से लैस रहे, टियर गैस गन, रबर बुलेट गन भीसाथ में रखे।
उन्होंने एसएसपी दिनेश कुमार पी से कहा कि पुलिस लाईन में अतिरिक्त रिर्जव बल रखा जाये ताकि आवश्यकता पड़ने पर उपयोग में लिया जा सके। उन्होंने यह भी कहा कि 6 दिसम्बर को डा.भीमराव अम्बेडकर का परिनिर्वाण दिवस होने के कारण प्रभात फेरी, रैली, गोष्ठी, श्रद्धाजंलि तथा माल्यार्पण आदि का कार्यक्रम आयोजित होता है। इन आयोजनों पर भी उचित पुलिस बल का प्रबन्ध कराया जाये। बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार पी., सी.डी.ओ प्रणय सिंह, एडीएमई, एडीएमएफ, सिटी मजिस्टेªट सहित विभागीय अधिकारीगण मौजूद रहे।