सहारनपुर। प्रधानमंत्री आवास योजना के सैकड़ों अपात्र लोगों के खिलाफ प्रशासन मुकदमें दर्ज कराने की तैयारी कर रहा है। पांच सौ से ज्यादा अपात्र पाये गए लोगों को डूडा द्वारा तुरंत भुगतान करने के संबंध में डूडा द्वारा नोटिस भेजे जा रहे हैं। यदि इस पर भी अपात्र पाये लोगों द्वारा भुगतान वापिस नहीं किया गया तो उनके खिलाफ मुकदमें दर्ज कराये जायेंगे। नगर निगम के नगरायुक्त/परियोजना निदेशक ज्ञानेन्द्र सिंह ने इस संबंध में परियोजना अधिकारी जिला नगरीय विकास अभिकरण को एक पत्र लिखा है। अभिकरण के अध्यक्ष व जिलाधिकारी आलोक पांडेय ने गत 10 दिसंबर को प्रधानमंत्री आवास योजना के अपात्र लोगों से भुगतान के संबंध में एक पत्र लिखकर अवगत कराया।
निगम/पालिका/नगर पंचायत सीमा के बाहर तथा अन्य कारणों से अपात्र लोगों से भुगतान तुरंत वापिस कराया जाएं। मै. स्पेस कम्बाईन प्रा. लि. द्वारा जाचं के बाद निकायों द्वारा गत अगस्त माह से योजना के लाभार्थियों की जांच की जा रही थी, जिसमें बड़ी संख्या में अपात्र पाये गए। नगरायुक्त ज्ञानेन्द्र सिंह ने परियोजना अधिकारी जिला नगरीय विकास अभिकरण को लिखे पत्र में कहा है कि निकायों द्वारा लाभार्थियों को अपात्र करने के बाद भी डूडा द्वारा यदि उनकी किश्त भुगतान हेतु प्रस्ताव भेजे गए हैं तो उसके लिए मै. स्पेस कम्बाईन प्रा. लि. व परियोजना अधिकारी संयुक्त रुप से उत्तरदायी हैं।
नगरायुक्त ने कहा है कि 517 लाभार्थियों की सूची आपको इस आशय से भेजी गयी थी कि अपात्र पाये गए लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी लेकिन अभी तक भी कोई कार्रवाई नहीं की गयी। नगरायुक्त ने कहा है कि निकायों द्वारा पाए गए सभी अपात्र लाभार्थियों के विरुद्ध वसूली की कार्रवाई की जाए और जिन लाभार्थियों से धनराशि वसूल नहीं हो पाती है उनके खिलाफ मुकदमें दर्ज कराएं जाएं।