सहारनपुर। शुक्रवार देर शाम तेज रफ्तार कार की चपेट में आकर बिहारीगढ़-बुग्गावाला मार्ग पर बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए मौके पर पहुंची बिहारीगढ थाना पुलिस ने दोनों घायलों को इलाज के लिए सीएचसी फतेहपुर भर्ती कराया है इन घायलों में एक की हालत अत्याधिक गंभीर बताई जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार देर शाम तेलपुरा की ओर से दो बाइक सवार थाप्पुल निवासी राजेश कुमार और सोन्ना बिहारीगढ़ की ओर वापस लौट रहे थे सामने से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने थापुल स्थित उर्दू मदरसे के समीप बाईक मे टक्कर मार दी टक्कर लगते ही दोनों युवक सड़क के बीचो बीच गहरे गड्ढे में गिर गए लहूलुहान हालत में पुलिस ने दोनों घायलों को उठाकर सीएचसी फतेहपुर भिजवाया, इसी बीच कार सवार मौके पर ही कार को छोड़कर फरार हो गए इन घायलों में राजेश की हालत बहुत ज्यादा गंभीर बताई जा रही है चिकित्सकों ने उसे इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया है।
सहारनपुर: उत्तर प्रदेश राज्य कर्मचारी महासंघ के ज़िला अर्जुन सिंह त्यागी ने विकास भवन में महासंघ के पदाधिकारियों व सदस्यों के साथ बैठक में ये निर्णय लिया गया कि लखनऊ प्रांतीय अध्यक्ष कमलेश मिश्रा के आह्वान पर पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर महासंघ के पदाधिकारी व सदस्य मोमबत्तियां जलाकर आवाज बुलंद करेंगे। 4 व 5 अक्तूबर सायं को राज्य कर्मचारी अपने-अपने आवास,भवन पर मोमबत्ती जलाकर पुरानी पेंशन व्यवस्था लागू करने की मांग करेंगे और सरकार का ध्यान आकर्षित करेंगे। और बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जब गोरखपुर सांसद थे तब उन्होंने तत्कालीन प्रधानमंत्री डा० मनमोहन सिंह को पत्र लिखकर पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाल करने का अनुरोध किया था। अब वह स्वयं मुख्यमंत्री हैं प्रदेश के कर्मचारियों की पुरानी पेंशन बहाल कराएं। मुख्यमंत्री आसीन होने के उपरांत उत्तर प्रदेश राज्य कर्मचारी महासंघ में दिनांक 19 फरवरी 2020 इको गार्डन लखनऊ में वादा निभाओ रैली के माध्यम से ज्ञापन प्रस्तुत किया था। वर्ष 2019-20 में कोविड-19 महामारी में जन सेवा में व्यवस्था के कारण कोई कार्यवाही नहीं हो पाई। प्...