सहारनपुर। प्रदूषण की बढती समस्या को कम करने के उद्देश्य से एनजीटी जहां प्रदूषण रोकने के लिए हर सम्भव प्रयास कर रही है। एनजीटी ने किसानों द्वारा खेतों में पुराल जलाने पर प्रतिबन्ध लगा दिया था। उसके बाद जनपद स्तर पर पुराल जलाने वाले किसानों के खिलाफ प्रदूषण एक्ट के अंतर्गत दर्ज मुकदमों को वापस लेने की मांग को लेकर नागल बस स्टैंड पर भारतीय किसान यूनियन के आहवान पर किसान यूनियन के पदाधिकारी के नेतृत्व में हजारों किसान अपने वाहन लेकर सडकों पर इकट्टठा हो गए।
एनजीटी के आदेश पर किसानों के विरुद्ध किए जा रहे मुकदमे पात्ती व पुराली जलाने को लेकर धरना प्रदर्शन आरंभ हो गया। किसान यूनियन के युवा कार्यकर्ताओं ने वाहनों को रोककर चक्का जाम किया। कस्बे में चारों तरफ गली मोहल्लों में भी जाम की स्थिति बनी हुई है। सड़क के दोनों और लंबी लंबी वाहनों की लाइनें लगी है। पुलिस प्रशासन किसानों के इस प्रदर्शन से बेबस व लाचार नजर आ रहा है। गन्ना मूल्य नहीं बढ़ाए जाने को लेकर तथा पिछले साल का अभी तक गन्ना भुगतान ना किए जाने के विरोध में किसानों के बीच में भारी रोष है। किसान नेताओं का कहना है।
कि सरकार किसानों के साथ छल कर रही है। गन्ना भुगतान में किसी भी प्राकर की कोई बढोतरी नहीं की गई। साथ ही पिछले वर्ष का भुुगतान भी अभी तक नहीं किया गया। किसानों ने जिला गन्ना अधिकारी पर भी किसानों को परेशान करने का आरोप लगाया। जिससे किसान अपनी आजीविका चलाने में भी अक्षम है। उसी के विरोध में आज किसानों एवं उनके परिवार के लोग धरना प्रदर्शन कर रहे हैं।