सहारनपुर घरों के सामने लटके हुए तारों से क्षेत्रवासी भयभीत हैँ कभी भी हो सकता है कोई बड़ा हादसा समस्या से छुटकारा पाने के लिए मुख्यमंत्री को लिखा शिकायती पत्र बिजली विभाग की ओर से नहीं हुआ कोई अभी तक निस्तारण मामला नीलकंठ विहार भूतेश्वर रोड आवासीय कॉलोनी का है जहां विद्युत पोल के बीच की दूरी अधिक होने के कारण बिजली के तार लटक कर जमीन से 5 फीट ऊपर आ गए हैं और लोगों के घरों के सामने लटक रहे हैं घरों के सामने तार लटकने से कभी भी कोई भी बड़ा हादसा हो सकता है
इस संबंध में कुलदीप वर्मा, प्रदीप शर्मा, अशोक शर्मा, अनूप सिंघल आदि ने विभाग के साथ-साथ मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी अपनी शिकायत को दर्ज कराया लेकिन विभाग द्वारा समस्या का निस्तारण अभी तक नहीं किया गया बल्कि आईजीआरएस पर जवाब में उस क्षेत्र का इस्टीमेट बनाना दर्शाया गया है बिजली के इन तारों की समस्याओं से क्षेत्रवासी परेशान व खौफ ज्यादा हैं रिपोर्ट - आरिफ अंसारी