सहारनपुर। जंगल में लकड़ी बीनने गई एक विधवा की नाबालिग दत्तक पुत्री के साथ दो युवकों द्वारा रेप किये जाने का मामला सामने आया है, पीड़िता की मां की तहरीर पर पुलिस नें पोक्सो समेत संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। मामला थाना नांगल क्षेत्र के कुराली गांव का है जहां एक परिवार को गरीबी के साथ-साथ बेबसी का दंश भी उस समय झेलना पड़ा जब गांव के ही दो युकों नें उनकी एक नाबालिग पुत्री के साथ दुराचार किया सोमवार करीब दो बजे चौदह वर्षीय नाबालिग किशोरी जंगल में लकड़ी बीनने गई थी जहां उसे अकेली देख गांव के दो युवक जान से मारने की धमकी देते हुए पास में ही स्थित एक खाली पड़े मकान में ले गए तथा उसके साथ दुराचार किया।
दोनों युवक लड़की को घटना के बाबत किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। घटना के करीब एक घंटे बाद रोती बिलखती किशोरी अपने घर पहुंची तथा अपनी मां को घटना के बारे में बताया। जानकारी के अनुसार महिला सोमवार शाम को ही थाने आकर मामला दर्ज कराना चाहती थी मगर गांव के कुछ लोगों ने गांव में ही मामले को निपटाने की खातिर रोक लिया, काफी समय चली समझौता वार्ता में कोई हल न निकलने पर मंगलवार सुबह पीड़िता की मां थाने पहुंची तथा पुलिस को आपबीती सुनाते हुए गांव के दोनों युवकों को नामजद करते हुए तहरीर दी, पुलिस नें महिला की तहरीर पर दोनों युवकों के खिलाफ 376 डीए एवं बालिका सुरक्षा अधिनियम की धारा 5-6 में मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।
थानाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह के अनुसार किशोरी को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा गया है और आरोपियों की तलाश में दो टीम गठित कर उनकी गिरफ्तारी के लिए दबिशें दी जा रही हैं जल्द ही आरोपी पुलिस कि गिरफ्त में होंगे।