सहारनपुर। नगर मजिस्ट्रेट पंकज वर्मा ने नगर निगम के अधिकारियों, प्रवर्तनदल व पुलिस को साथ लेकर आज यहां खलासी लाईन परिसर स्थित नगर निगम के एक भवन में अवैध रुप से रह रहे तीन किरायेदारों से आवास खाली कराये और उन्हें सील कर निगम के संपत्ति विभाग को सौंप दिया। जिलाधिकारी के आदेश पर नगर मजिस्ट्रेट पंकज वर्मा, अपर नगरायुक्त दिनेश यादव, सहायक नगरायुक्त संजय कुमार, मुख्य कर निर्धारण अधिकारी रवीश चौधरी, कर निर्धारण अधिकारी विनय शर्मा तथा निगम के प्रवर्तन दल प्रभारी बीएस नेगी और पुलिस को साथ लेकर खलासी लाईन स्थित कस्तूरबा गांधी विद्यालय परिसर पहुंचे।
और परिसर में अवैध रुप से रह रहे तीन किरायेदारों श्रीमती राजदुलारी पत्नी स्व. रामआसरे, रामचंद्र पुत्र सुग्गन व रवि त्यागी पुत्र धर्मवीर के परिवारों से नगर निगम के आवास खाली करने को कहा। इन परिवारों ने पहले तो आवास खाली करने में ना नुकर की लेकिन बाद में नगर मजिस्ट्रेट द्वारा समझाने बुझाने पर स्वयं ही अपना सामान उठाकर बाहर रख लिया और आवास खाली कर दिये। तीनों परिवारों के कब्जे में पांच कमरे थे,जिन पर बाद में अधिकारियों ने सील लगाकर उनकी चाबी निगम के संपत्ति विभाग को सौंप दी।
गत 17 दिसंबर को नगरायुक्त ज्ञानेंद्र सिंह ने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर अनुरोध किया था कि खलासी लाईन स्थित कस्तूरबा गांधी विद्यालय परिसर नगर निगम की संपति है, जिसके एक भाग में विद्यालय संचालित है और उसके एक हिस्से में सात किरायेदार नगर निगम के आवंटी है। जबकि तीन किरायेदार अवैध रुप से रह रहे है। अतः अवैध रुप से रह रहे लोगों से आवास खाली कराने के लिए मजिस्ट्रेट नियुक्त करें। इस पर जिलाधिकारी ने नगर मजिस्ट्रेट पंकज वर्मा को नियुक्त किया था। कार्रवाई के दौरान उक्त अधिकारियों के अलावा सब इंस्पैक्टर लोकेन्द्र सिंह, राजस्व निरीक्षक पूनम, सिपाही ब्रजपाल, अक्षय, महिला सिपाही नीलम व अंशु के अतिरिक्त प्रवर्तन दल के मेजर प्यार सिंह, नरेश चंद, हेमराज सिंह, रणदीप, विक्रम, जगपाल, प्रदीप व नवाबुद्दीन आदि शामिल रहे।