सहारनपुर। नगरायुक्त ज्ञानेन्द्र सिंह ने शनिवार को नगर निगम की लाइब्रेरी, गैराज और शिकायत प्रकोष्ठ आदि अनेक विभागों का निरीक्षण किया तथा निगम की सेवाओं को और दुरुस्त बनाने के निर्देश दिए। नगरायुक्त ज्ञानेन्द्र सिंह ने शनिवार को सबसे पहले शिकायत प्रकोष्ठ का निरीक्षण किया और शिकायतों के निस्तारण के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने विभागवार यह भी जानकारी ली कि कितनी शिकायतों का निस्तारण हो चुका है और कितनी निस्तारण के लिए बाकि हैं। नगरायुक्त ने अनेक शिकायतकर्ताओं को व्यक्तिगत रुप से फोन कर उनसे पूछा कि उनकी शिकायत का सही निस्तारण हो रहा है या नहीं।
उन्होंने प्रकोष्ठ को और त्वरित गति से शिकायतों के निस्तारण के निर्देश दिए। इसके पश्चात नगरायुक्त ने लाइब्रेरी का भी निरीक्षण किया और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए और पुस्तकें व पत्रिकाएं मंगाने के निर्देश दिए। बाद में नगरायुक्त ने गैराज का भी निरीक्षण किया और वहां तैनात कर्मचारियों से यह जानकारी ली कि कूड़ा उठान के लिए संचालित वाहनों में लगाए गए जीपीएस ठीक से काम कर रहे हैं या नहीं तथा जीपीएस सिस्टम से पर्याप्त सूचनाओं का ठीक से विश्लेषण किया जा रहा है नहीं। गैराज में खड़े वाहनों तथा स्वच्छता अभियान में लगे वाहनों के संबंध में भी जानकारी ली और उनके सही रख रखाव पर बल दिया। नगरायुक्त ने उद्यान विभाग व स्टेडियम की गांधी मैदान मार्ग वाली दीवारों पर भी पेंटिंग कराने के निर्देश दिए।