सहारनपुर। नकुड़ प्रेस क्लब के वरिष्ठ सदस्य चौधरी अजीत सिंह जी,नरेश गोयल व अध्यक्ष दीपक सैनी की अगुवाई में संगठन के पदाधिकारियों व सदस्यों ने डिस्ट्रिक्ट प्रेस क्लब के वरिष्ठ पदाधिकारियों अवनीन्द्र कमल (जिला प्रभारी दैनिक जनवाणी),अबूबकर शिबली(जिला प्रभारी दैनिक शाह टाइम्स) व आलोक अग्रवाल जी(वरिष्ठ पत्रकार) का नगरपालिका सभागार में स्वागत किया। डिस्ट्रिक प्रेस क्लब के अध्यक्ष अवनीन्द्र कमल ने नकुड़ प्रेस क्लब के सम्मानित सदस्यों व पदाधिकारियों से डिस्ट्रिक प्रेस क्लब से जुड़कर संगठन को मजबूती प्रदान करने का आह्वान किया।
उन्होने कहा कि पत्रकारों का उत्पीड़न किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।उन्होने पत्रकारों से आपसी एकजुटता बनाये रखने का आह्वान किया। डिस्ट्रिक्ट प्रेस क्लब के महामन्त्री अबूबकर शिबली ने कहा कि हमारे किसी भी पत्रकार साथी के मान-सम्मान में कोई कमी नही आने दी जाएगी। उन्होने बताया कि डिस्ट्रिक प्रेस क्लब को मजबूती प्रदान करने के लिए रामपुर मनिहारान,नानौता,तीतरों, गंगोह व नकुड़ प्रेस क्लब से जुड़े पत्रकारों को संगठन से जोड़ा गया।शीघ्र ही जिले के समस्त कस्बों के पत्रकार संगठनों को भी संगठन से जोड़ने की मुहिम चलाई जा रही है।
नकुड़ प्रेस क्लब के वरिष्ठ सदस्य चौधरी अजीत सिंह जी,नरेश गोयल ,अध्यक्ष दीपक सैनी ,उपाध्यक्ष नदीम निज़ामी , महामन्त्री राजन शर्मा ,कोषाध्यक्ष फरमान निज़ामी व सदस्य आरिफ खान ने डिस्ट्रिक्ट प्रेस क्लब के पदाधिकारियों को पूरी तरह से आश्वत दिलाया कि नकुड़ प्रेस क्लब के पदाधिकारियों व सदस्यों के द्वारा डिस्ट्रिक्ट प्रेस क्लब को मजबूती प्रदान करने अपनी महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाया जाएगा।