सहारनपुर। नगर निगम के स्वास्थ्य अधिकारी डॉ गीता राम ने बताया कि नगर निगम की ओर से संचालित गौशाला में लगभग 103 गांव की देखभाल की जा रही है इसके लिए नगर निगम की ओर से 6 कर्मचारी नियुक्त किए गए हैं जो गाय को चारा देने, देख भाल, उनकी साफ सफाई की व्यवस्था करने का काम करते हैं, इसके साथ ही गऊ शाला में तीन पशु चिकित्सक तैनात किए गए हैं जो समय-समय पर गऊ की देखभाल के लिए समय समय पर मेडिकल चेक आप व टिका कारण आदि करते रहते हैं, सर्दी के मौसम में गाय को गोले के साथ चौकर.बिनोला आदि खाने के लिए दिया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि नगर में जो आवारा पशु सड़कों पर या अन्य पार्क आदि जगहों पर पाए जाते हैं उन्हें पकड़कर गौशाला में छोड़ दिया जाता है, ताकि वहां पर उनकी उचित देख भाल हो सके, उन्होंने बताया कि सभी नगर के डेयरी संचालकों को यह बार-बार सूचित कर दिया गया है कि वे अपने पशुओं को नगर निगम की सीमा से बाहर रखें यदि डेयरी से सडक पर पशु पाया जाता है, या निगम क्षेत्र मे डेरी का संचालन पाया जाता है तो उसपर एक लाख रु का जुर्माना भी लगाया जा सकता है, और सजा का भी प्रावधान है।