सहारनपुर। नगर निगम के सभागार में आज समस्त पार्षदों को संविधान की शपथ दिलाई गई। शपथ मेयर संजीव वालिया ने दिलाई ।साथ ही पार्षदों को मौलिक अधिकारों के संबंध में भी विस्तार से बताया गया।पार्षद मंसूर बदर ने संविधान के संबंध में पार्षदों को जानकारी दी। बाद में सभी पार्षदों ने मेयर संजीव वालिया व नगर आयुक्त ज्ञानेंद्र सिंह को विभिन्न समस्याओं से अवगत कराते हुए उनके समाधान की मांग की। नगर आयुक्त व मेयर ने पार्षदों को अवगत कराई गई समस्याओं के शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया। इसके अतिरिक्त भी पार्षदों ने आईटीसी रोड के राजबाहे, शहर में कुत्तों के आतंक तथा चिलकाना रोड पर बनने वाले कूड़ा घर आदि के संबंध में भी सुझाव दिए।
जिन्हें नगर आयुक्त ने गंभीरता से लिया। नगर आयुक्त ज्ञानेंद्र सिंह ने सभी पार्षदों से आह्वान किया कि वह सहारनपुर को स्मार्ट सिटी बनाए जाने के लिए नगर निगम द्वारा जो योजनाएं चलाई जा रही हैं उनमें सहयोग प्रदान करें। उन्होंने कहा कि नगर निगम शासन के निर्देशानुसार शहर से पशु डेयरियों को बाहर निकालने के लिए अभियान चला रहा है । उन्होंने सभी पार्षदों से कहा कि वह भी अपने अपने क्षेत्र में चल रही पशु डेरियों के संचालकों को समझा-बुझाकर शीघ्र अति शीघ्र डेरियों को शहर से बाहर कराने में सहयोग करें। पार्षद भूरा सिंह प्रजापति ने सभी पार्षदों की ओर से नगर आयुक्त ज्ञानेंद्र सिंह को बुंदेलखंड सम्मान प्राप्त होने पर बधाई दी। बैठक में मेयर संजीव वालिया व नगर आयुक्त ज्ञानेंद्र सिंह के अतिरिक्त जी एम जलकल ए एन उपाध्याय, लेखा अधिकारी राजीव कुशवाहा ,अधिशासी अभियंता वाटर वर्क्स एसके गर्ग व स्वास्थ्य अधिकारी डॉ गीता राम आदि शामिल रहे।