सहारनपुर। पुल जोगियान से बेहट रोड स्थित पुरानी चुंगी तक सड़क चौड़ीकरण व सौन्दर्यीकरण के लिए नगर निगम ने अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरु कर दिया है। नगर आयुक्त ज्ञानेन्द्र सिंह ने कहा कि अतिक्रमण हटाने के दौरन बाधा डालने वालों के खिलाफ होगी शख्त कार्यवाही। उल्लेखनीय है कि तीन दिन पूर्व मेयर संजीव वालिया और नगरायुक्त ज्ञानेन्द्र सिंह ने नगर निगम व स्मार्ट सिटी अधिकारियों के साथ पुल जोगियान से पुरानी चुंगी और वहां से भारत माता चौक तक पैदल भ्रमण कर लोगों से व्यक्तिगत रुप से मुलाकात कर अतिक्रमण हटाने की अपील की थी। ताकि पुल जोगियान से पुरानी चुंगी तक तथा पुरानी चुंगी से भारत माता चौक तक सड़क का सौन्दर्यीकरण व चौड़ीकरण किया जा सके।
साथ ही यह चेतावनी भी दी गयी थी कि यदि लोगों द्वारा अतिक्रमण न हटाया गया तो निगम द्वारा उसे ध्वस्त किया जायेगा।सड़क चौड़ीकरण व सौन्दर्यीकरण का कार्य प्रथम चरण में पुल जोगियान से पुरानी चुंगी चौक तक किया जायेगा। उसी कड़ी में शुक्रवार को नगर निगम के प्रवर्तन दल द्वारा पुल जोगियान से पुरानी चुंगी चौक के मध्य अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया और अनेक लोगों का स्थायी अतिक्रमण भी हटाया गया। इस कार्रवाई के दौरान प्रवर्तन दल प्रभारी कर्नल बी एस नेगी,कैप्टन नरेश चंद अवाम,सब मेजर प्यारा सिंह, विक्रम, रणदीप, प्रदीप, शिवकुमार आदि साथ रहे।