सहारनपुर। साइकिल मोटिवेशन ऑफ इंडिया के तत्वधान में पुलिस लाइन गेट के सामने से संस्था के पदाधिकारियों ने प्रेम सिंह तोमर के नेतृत्व में साइकिल रैली का आयोजन किया इस अवसर पर उन्होंने कहा कि देश में वृक्षों का जिस तरह से पतन किया जा रहा है उससे आने वाले समय में प्रदूषण बढ़ रहा है, आम लोगों को शुद्ध वायु नहीं मिलेगी तो सांस लेना दूभर हो जाएगा तो हमें आज से ही प्रयास करने होंगे मोटर वाहनों स्कूटर बाइक का प्रयोग कम से कम करें और साइकिल चलाएं अपने रोज के दैनिक कार्य साइकिल से करने की आदत डालें।
आज रैली का आगाज जैन कॉलेज रोड पुलिस लाइन के से आरंभ हुआ जो आवास विकास होते हुए हसनपुर से होकर दिल्ली रोड होते हुए घंटाघर से नवाबगंज से निकला देहरादून रोड पहुंचकर पुणे पुलिस लाइन गेट पर रैली का समापन किया गया रैली में संस्थापक प्रेम तोमर के अलावा संजीव बजाज अरशद अहमद विकास सैनी अभिनव कुमार दानिश प्रवेश आदि ने भाग लिया प्रेम सिंह तोमर ने सभी ऊर्जावान साथियों को स्वस्थ रहने और साइकिल चलाने के नए नए टिप्स दिए ताकि रैली के सभी ऊर्जावान सदस्य साइकिल चलाकर अपने स्वास्थ्य को सही रखें सर्दी का मौसम शुरू हो गया है इस मौसम को हेल्थी सीजन कहते हैं यह मौसम वहां आसन और साइकिलिंग के लिए बहुत अच्छा है तोमर ने जनता से अपील की कि वह प्रकृति द्वारा प्रदत गुलाबी ठंड का लाभ उठाएं और स्वस्थ रहे। रिपोर्ट— अनीश सिद्दकी