सहारनपुर। नगरायुक्त ज्ञानेन्द्र सिंह ने ऐलान किया है कि महानगर क्षेत्र में जिन घरों में होम कंपोस्टर सही काम करते पाये जायेंगे, उन्हें पुरस्कृत किया जायेगा। उन्होंने चीफ सेनेटरी इंस्पैक्टर के साथ महानगर क्षेत्र में संचालित एमआरएफ सेंटरों की जानकारी लेते हुए दस सेंटर और जल्द से जल्द बनाने के निर्देश दिए। नगरायुक्त ने स्टेडियम के पीछे खाली भवन में एमआरएफ सेंटर स्थापित करने के निर्देश दिए। उन्होंने उक्त भवन का स्थलीय निरीक्षण करते हुए बताया कि यहां निगम का मॉडल एमआरएफ सेंटर बनाया जायेगा, साथ ही इसके परिसर में कंपोसटिंग का कार्य भी किया जायेगा।
उन्होंने बताया कि यह सेंटर 'उमंग सुनहरा कल सेवा समिति' द्वारा संचालित किया जायेगा। नगरायुक्त ने चीफ सेनेटरी इंस्पैक्टर को महानगर में दस और एमआरएफ सेंटर स्थापित करने के लिए स्थान चयनित करने के निर्देश दिए। नगरायुक्त ज्ञानेन्द्र सिंह ने बताया कि गीला कूड़ा व सूखा कूड़ा अलग-अलग एकत्रित करने के साथ ही लोग अपने घरों में होम कंपोस्टर भी लगा सकते हैं। इसके माध्यम से न केवल कूड़े का सही निस्तारण होगा बल्कि लोग अपने घरेलू कूडे़ से घर के गमलों और उद्यान के लिए पर्याप्त खाद भी प्राप्त कर सकेंगे।
उन्होंने बताया कि अभी तक 3200 घरों में होम कंपोस्टर लगाये जा चुके हैं, और ये अभियान अभी जारी है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे होम कंपोस्टर लगाकर स्वच्छता अभियान में अपनी बड़ी भागेदारी करें। उमंग सुनहरा कल सेवा समितिS के मयंक पाण्डेय ने बताया कि आईटीसी स्वच्छता अभियान में सहभागिता करने के उद्देश्य से चार सौ रुपये मूल्य का होम कंपोस्टर डेढ़ सौ रुपये की छूट के साथ मात्र ढ़ाई सौ रुपये में उपलब्ध करा रही है। जो लोग इन्हें लेने के इच्छुक हो वे 7060363719 नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।