योग एक ऐसी विध्धिया है जिसके नियमित करने से शरीर स्वस्थ व निरोग हो जाता है। ये सीख देरहे थे हरिद्वार मे लोकेश धाम मे आयोजित इंटरनेशनल योग सेमिनार मे आचार्य मनीष कुमार ने बताया कि सुंदर, स्वस्थ शरीर योग से ही बनाया जा सकता है। योग से मस्तिष्क रोग दूर होते है, और सक्रियता बढती है। योग से आराम की क्षमता पैदा होती है। शारारिक थकान दूर होती है। भावनाओं पर नियंतत्रण व आत्मविश्वास पैदा होता है। योग परमात्मा से मिलन का एक माध्यम है। उन्होंने विस्तार से बताया कि वर्तमान मे बढ़ती जनसंख्या, बढ़ती वाहनों कि संख्या ओर उनके प्रयोग से निकलने वाला धुंवा, बढ़ते उद्योग से निकलने वाला कचरा हमारी वायु, ओर जल को लगातार प्रदूषित कर रहा है।
वातावरण के प्रदूषित होने से मानव अनेक बिमारियों से पीड़ित है। जैसे सवास तंत्र, पाचन तंत्र, मस्तिष्क, शुगर, जॉइंट व साइटिका से यदि छुटकारा पाना है। तो योग से जुड़ कर इन बीमारियों से छुटकारा पाया जा सकता है। इस सम्मेलन मे सहारनपुर के वरिष्ठ पत्रकार अनीस सिद्दीकी को इस सम्मेलन मे आचार्य जी ने सम्मानित किया ओर उनसे सम्बोधन का आग्रह किया यूनानी पद्धति के विशेषग एवं वरिस्ठ पत्रकार अनीस सिद्दीकी ने आपने सम्बोधन मे कहा कि आज के युग मे जहाँ एलोपेथी का प्रचलन अधिक मात्रा मे है। फिर भी लोगों मे गंभीर बीमारियॉं अपना घर कर रही है, अंग्रेजी दवाईयों के सेवन के शरीर मे अनेक साइड इफेक्ट भी हो रहे हैं लेकिन लोग अब योग, यूनानी, वायुर्वेदिक दवाओं कि तरफ जा रहे हैं।
कयूंकि इन दवाओं का कोई शरीर पर दुष्प्रभाव नहीं होता, उन्होंने कहा कि भारत मे योग व आयुर्वेद से हजारों वर्ष से लोगों कि गंभीर बीमारियों का उपचार किया जा रहा है। ओर अब योग, आयुर्वेद व यूनानी दवाओं को विदेशों मे भी अपनाया जारहा है बहुत से लोग सत समंदर पर से भारत आकर योग किर्या शीख रहे हैैं। ओर आपने देश मे इस कि शिक्षा दे रहे है। इस सेमिनार के बाद आचार्य मनीष कुमार ने गंगा घाट पर कुछ योग किर्या बताई ओर उन्हें आपने जीवन मे उतरने का संकल्प दिलाया इस कार्यक्रम मे फ्रांस से आई अरीना, मरीना, ख्याति शर्मा, प्रतिष्ठा शर्मा, युक्ति योगेश्वरी, सौय रतूडी, मनोज मिश्रा, संतोष कुमार आदि उपस्तिथ थे।