सहारनपुर। उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा माह नवंबर को यातायात माह के रूप में मनाया गया । एसएसपी सहारनपुर दिनेश कुमार पी के निर्देशानुसार यातायात समापन समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता रहे स्कूली बच्चों को पुरस्कृत किया गया तथा सभी को यातायात के नियमों का पालन करने की शपथ दिलाई गई।
दिल्ली रोड स्थित पाइनवुड स्कूल के सभागार में आयोजित समापन समारोह का शुभारंभ एसपी ट्रेफिक अपर्णा गुप्ता, एसपी सिटी विनीत भटनागर, संयोजक सुरेंद्र चौहान, स्कूल की निर्देशिका संतोष गुप्ता, यातायात प्रभारी पवन कुमार तोमर, प्रधानाचार्य डॉ संजीव जैन ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एसपी ट्रैफिक अपर्णा गुप्ता ने कहा कि भारत में होने वाली मौतों में सर्वाधिक मौत सड़क दुर्घटनाओं में होती है। इसका मुख्य कारण है कि हम अपनी जिम्मेदारी नहीं समझते। यदि हम यातायात के नियमों का पालन करें तो हम खुद भी सुरक्षित रह सकते हैं और दूसरों को भी सुरक्षित कर सकते हैं। एसपी सिटी विनीत भटनागर ने कहा कि केवल किसी चीज को जान लेना ही जरूरी नहीं है बल्कि उसका पालन करने की भी जरूरत है। उन्होंने कहा कि वाहन चलाते समय यातायात के नियमों का पालन भी जरूरी है।
कार्यक्रम में *"क्या प्रदूषण रहित भविष्य संभव है"* विषय पर आयोजित भाषण प्रतियोगिता में ज्ञानकलश इंटरनेशनल की वंशिका बिरला ने प्रथम, पाइनवुड स्कूल की गौरंगी खेड़ा ने द्वितीय, सेंट मैरी स्कूल की निहारिका ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। जबकि सेंट मैरी स्कूल के वंश शर्मा, दिल्ली पब्लिक स्कूल की सौम्या जैन, पाइनवुड स्कूल के अली काज़मी ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया। कार्यक्रम में नेशनल पब्लिक स्कूल के नन्हें छात्र समीर गंगोलिया को यातायात पर विशेष प्रस्तुति के लिए विशेष पुरस्कार दिया गया। कोरियोग्राफर प्रिया बजाज के निर्देशन में पाइनवुड स्कूल के बच्चों ने नृत्य प्रस्तुतियों के माध्यम से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
कार्यक्रम में चित्रकला प्रतियोगिता के जूनियर वर्ग में डीएवी स्कूल की भूमिका ने प्रथम, सहारनपुर पब्लिक स्कूल की वैष्णवी नायर ने द्वितीय, आशा मॉडर्न इंटरनेशनल स्कूल की शीजा खान ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। जबकि सहारनपुर पब्लिक स्कूल की अंशिका चौधरी, सेंट मैरी स्कूल की मदीहा अंसारी ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया। चित्रकला प्रतियोगिता सीनियर वर्ग में पाइनवुड स्कूल के राघव प्रताप सिंह ने प्रथम, डीएवी पब्लिक स्कूल की प्रीति धीमान ने द्वितीय, पाइनवुड स्कूल के रुद्र प्रताप ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। डीएवी पब्लिक स्कूल की खुशी शर्मा, सहारनपुर पब्लिक स्कूल के समीर कुरेशी ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया।
निबंध प्रतियोगिता में सहारनपुर पब्लिक स्कूल की नंदिनी धींगरा ने प्रथम, सोफिया गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल की नंदिनी सिंह ने द्वितीय, डीएवी पब्लिक स्कूल की अंशिका सैनी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।पाइनवुड स्कूल की विदुषी मित्तल, सहारनपुर पब्लिक स्कूल के उदय सिंह, सेंट मैरी स्कूल के वंश शर्मा ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया। प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में डॉ वीरेंद्र आजम, पवन शर्मा व तरुणा कपिल शामिल रहे। ।इस दौरान विभिन्न स्कूलों के बच्चे एवं शिक्षक गण मौजूद रहे।