हरिद्वार। प्रसिद्ध संस्था विश्व जागृति योग ट्रस्ट हरिद्वार के तत्वावधान में आयोजित तृतीय विश्व योग कार्यशाला का समापन समारोह व ट्रस्ट संचालित विद्यालय का वार्षिक समारोह का आयोजन किया गया जिसमें ट्रस्ट के अध्यक्ष योग गुरु मनीषाचार्य जी की गरिमामयी उपस्थिति में दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में महंत स्वामी दर्शनानन्द गिरी जी महाराज तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में पधारे उत्तरी भारत उद्योग व्यापार मंडल भारत के प्रदेशाध्यक्ष श्री तौकीर अहमद ने व कार्यक्रम की अध्यक्षता ट्रस्ट संरक्षक व अखिल भारतीय ब्राह्मण महासंघ भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. हर्ष वर्धन शर्मा ने की।
रूस - भारत मैत्री संघ के मिखाइल दोविराविच ने अपने संदेश में कहा कि योग व भारतीय संस्कृति द्वारा भारत एवम रूस के मैत्री सम्बन्धो को और प्रगाढ़ किया जा सकता है । रूसी सरकार इसके प्रगाढ़ बनाने हेतु संकल्पित है, उन्होने अपने संदेश में कहा कि आचार्य जी व योग गुरु युक्ति योगेश्वरी जी के सान्निध्य में शीघ्र ही रूसी पर्यटक व उनके साधको का समूह विशिष्ट योग प्रशिक्षण लेने दल भारत पहुँचेगा। चीन से पधारी पाइलिंग ने उत्कृष्ट योग के लिए अंतर्राष्ट्रीय योग गुरु मनीषाचार्य व युक्ति योगेश्वरी जी का आभार प्रकट किया तथा केके व सुंता ने सन्देश दिया।
ट्रस्ट अध्यक्ष योग मनीषाचार्य जी ने आगन्तुकों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि आज का युग योग युग है जिसके द्वारा ही व्यक्ति पूरे विश्वव को एक सूत्र में पिरो सकता है। आचार्य जी ने कार्यशाला में सहयोगी संस्थाये कैवल्यधाम योगाश्रम, देवसंस्कृति विश्वविद्यालय,लोकेशधाम आश्रम,शिवडेल स्कूल, नैशनल मेडिकल कॉलेज, परमार्थ व स्मॉल वन्डर चिल्ड्रन्स एकेडमी हरिद्वार शाखा की प्राचार्या प्रियम्वदा शर्मा, बी. एस. धौंडियाल व पूरे स्टाफ को कार्यक्रम को सफल बनाने पर शुभ कामनाये दी । बच्चो ने सास्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया।
डॉ. हर्ष वर्धन शर्मा जी ने कहा योग का जीवात्मा से परमात्मा तक कि जीवन्त यात्रा बिना व्यवहार के सम्भव नही, अष्टांग योग में महर्षि पतञ्जलि ने इसी कारण व्यवहार पक्ष को आरम्भ में ही रखा। श्री तौकीर अहमद जी ने कहा योग का सम्बंध वास्तव में किसी सम्प्रदाय से नही बल्कि योग स्वयं में ही धर्म है। कार्यक्रम का संचालन प्रतिष्ठा शर्मा व ख्याति पण्डित ने किया तथा भीड़ से खचाखच भरे प्रांगण में श्रीधर शास्त्री जी ने योगासन अभ्यास का प्रदर्शन दिखाया जिसको सराहा गया।कार्यकम को विदेशी साधको के अलावा मैरिना पितरुक, एरिना रिझुखिना ने सम्बोधित किया। कार्यक्रम में राजस्थानी, पंजाब, उत्तराखंड, राज्यो की झलक लोक संगीत गीतों में विद्यालय के बच्चों ने दिखाई तथा नगर के गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया ।