Skip to main content

Posts

Showing posts from January, 2020

अनुठा विदाई समारोह विभाग के सभी लोगों ने राठी को दी भाव भीनी विदाई.....

 सहारनपुर विकास सहारनपुर प्राधिकरण के अवर अभियंता एमएस राठी का विदाई समारोह बड़ी धूमधाम से सामुदायिक केंद्र में किया गया समारोह में एम.एस राठी के परिवार के साथ साथ उनके सहपाठी सहयोगी वह पूर्व अभियंता तथा कई जनपदों के अभियंता व अवर अभियंता शामिल हुए- इस अवसर पर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष ज्ञानेंद्र सिंह ने कहा कि एम.एस राठी का विदाई समारोह अपने आप में अभूतपूर्व है उन्होंने कहा कि जो लोग समाज संगठन व विभाग कि सेवा करते हैं और अपना नाम कमाते हैं उनका नाम सदैव याद रहता है और जो लोग अपना नाम नहीं कमा पाते समझो उन्होंने अपने जीवन में कुछ नहीं पाया, उन्होंने कहा कि एम. एस  राठी ने जो प्यार सबको दिया वह लौट कर उन्हें वापस मिल रहा है उन्होंने उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए आगे के जीवन को भी सफलतापूर्वक बिताने का आशीर्वाद दिया इस अवसर पर  अधिशासी अभियंता अनिल कुमार मिश्रा ने कहा कि एम.एस राठी  ने सरकारी सेवा में 1984 में ज्वाइन किया तथा 2020 में सेवा मुक्त हुए उन्होंने अपने 35 वर्ष के सर्विस कॉल में कई उतार-चढ़ाव देखे लेकिन उन्होंने कभी हार नहीं मानी वे विभागीय काम को...

15 दिन में नगर से अपनी डेरियॉं बाहर ले जाएं: नगर आयुक्त

सहारनपुर। नगर निगम ने पशु डेरियों को शहर से बाहर शिफ्ट करने के लिए डेरी स्वामियों को पंद्रह दिन का समय दिया है। 15 फरवरी के बाद निगम द्वारा डेरियों को शहर से बाहर भेजने का काम शुरु कर दिया जायेगा। और यदि सरकारी कार्य में कोई बाधा उत्पन्न करेगा तो उसके खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी। यह निर्णय आज निगम में हुई एक हाईपावर कमेटी में लिया गया। कमेटी ने कहा कि शासनादेशों व निगम बोर्ड के प्रस्ताव के अलावा हाईकोर्ट के निर्णय को हर कीमत पर क्रियान्वित कराया जायेगा। निगम कार्यालय में आज शुक्रवार को हुई एक हाई पावर कमेेटी की बैठक में मेयर संजीव वालिया व नगरायुक्त ज्ञानेन्द्र सिंह ने कहा कि पशु डेरी स्वामियों को नोटिस भी भेजे जा चुके हैं और पिछले काफी दिनों से उनसे वार्ता करते हुए उन्हें समझाया भी गया है लेकिन अभी तक कोई सकारात्मक परिणाम सामने नहीं आये हैं। नगरायुक्त ने कहा कि तीन दिन पहले कुछ डेरी स्वामियों ने नगर निगम पहुंचकर धरना प्रदर्शन के दौरान उनसे वार्ता की थी और अनुरोध किया था कि उनकी बात सुनी जाएं। जिस पर उन्होंने डेरी स्वामियों को एक समिति बनाकर वार्ता का सुझा...

डी.एम.ने अपने पिता ​की स्मृति मे राम जान​की मूर्ति की स्थापना कराई.....

सहारनपुर। जिले के द्वारिकागंज निवासी सहारनपुर के डीएम आलोक कुमार पाण्डेय ने अपने पिता पीसीएस स्व.रामगोपाल पाण्डेय की स्मृति में बनाए गए मंदिर में गुरुवार को राम-जानकी मूर्ति की स्थापना कराई। श्री पाण्डेय की माता लक्ष्मी देवी व पूर्वमंत्री ओम प्रकाश पाण्डेय ने फीता काटकर इसका लोकार्पण किया। मूर्ति की स्थापना से पहले गाजे-बाजे के साथ भव्य शोभायात्रा निकाली गई। सांसद मेनका गांधी ने मंदिर का दर्शन कर पौधरोपण किया। सहारनपुर रेंज के आईजी शरद सचान ने भी मंदिर का दर्शन कर आशीर्वाद लिया। जिलाधिकारी सहारनपुर आलोक कुमार पाण्डेय जिले के कटका खानपुर स्थित द्वारिकागंज के निवासी हैं। इलाहाबाद में पढ़ाई के समय रेलवे स्टेशन से ट्रेन पकड़ते थे। स्टेशन पर टिन शेड व बैठने की व्यवस्था नहीं थी। आलोक के चचेरे भाई निखिल पाण्डेय ने बताया कि लोकार्पण में विहार प्रदेश के डीएसपी गौरव पाण्डेय, कमल प्रकाश पाण्डेय, डॉ.सीताशरन त्रिपाठी, डॉ.एमपी सिंह, शिवकुमार सिंह समेत बड़ी संख्या में परिवार के सदस्य शामिल रहे।  

ग्राहक की संस्तुटि ही मुख्य ध्येय: महापौर.....

सहारनपुर । कोर्ट रोड पर शुक्रवार को पीटर इंग्लैंड एक्सक्लूसिवब्रांड शोरुम का शुभारंभ हुआ। शोरुम का उद्घाटन महापौर संजीव वालिया न फीता काटकर किया। इस अवसर पर महापौर संजीव वालिया ने कहा कि ग्राहकसंतुष्टि ही मुख्य ध्येय होना चाहिए। ग्राहक संतुष्ट होगा तो व्यवसायनिरंतर बढ़ोतरी एंव अग्रसर रहेगा। उन्होंने कहा कि आज के प्रतिस्पर्धा केयुग में हम अपने सामान को ग्राहकों को तभी बेचने में सफल होंगे जब हमउच्च क्वालिटी व अच्छे दाम उपलब्ध करायेंगे। क्योंकि आज देश में रेडीमेडकपड़ों की भरमार है, ऐसे में अपने आपको स्थापित करने के लिए एक विशेषतरीका अपना होगा ताकि हम अपने सामान को मार्किट में बेच सकें। शोरुम केसंजय अग्रवाल, पुनीत चौहान, एआरएम राकेश कुमार झा व स्टोर मैनेजरराजेन्द्र ने बताया कि शोरुम में कंपनी के गारमेंट का विशाल रेंज उपलब्धहै। इस अवसर पर सुमित, राजेश, शुभम, सोनू आदि मौजूद रहे।

शारदा नगर में हटाया जायेगा स्थायी व अस्थायी अतिक्रम वेंडरों होंगे पुल केनीचे शिफ्ट.....

सहारनपुर। नगर निगम द्वारा शारदा नगर क्षेत्र से स्थायी व अस्थायी अतिक्रमण हटाने का काम कल शनिवार से शुरु कर दिया जायेगा। मेयर संजीव वालिया व नगरायुक्त ज्ञानेन्द्र सिंह ने आज शारदा नगर क्षेत्र का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया और निगम अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।मेयर संजीव वालिया व नगरायुक्त ज्ञानेन्द्र ंिसंह शुक्रवार शाम को शारदा नगर पहुंचे और स्थायी व अस्थायी अतिक्रमण तथा यातायात का जायजा लिया। मेयर व नगरायुक्त ने निगम के एई दानिश नकवी, कर अधीक्षक विनय शर्मा व व प्रवर्तनदल प्रभारी कर्नल नेगी को निर्देश दिए कि पुल के नीचे दोनों और रास्ता बहुत संकरा है अतः जो भी सब्जी विक्रेता या वेंडर वहां अस्थायी रुप से अतिक्रमण किये हुए है उन्हंे वहां से हटाकर पुल के नीचे स्थान दिया जाए। दोनों अधिकारियों ने कल शनिवार से ही इस कार्य को क्रियान्वित करने के आदेश दिए। इसके अलावा मेयर संजीव वालिया व नगरायुक्त ज्ञानेन्द्र सिंह ने शारदा नगर में रौनक बाजार व स्वागत बाजार में दुकानदारों व भवन स्वामियों द्वारा किये गए स्थायी अतिक्रमण को भी हटाने के निर्देश दिए। अनेक दुकानदारों ने सड़क पर अतिक्रमण करते हुए ना...

श्किक्षा से ही विकास होसकता है. सलीम

  सहारानपुर। ऑल इंडिया मोमिन कॉन्फ्रेंस के जिला अध्यक्ष सलीम अंसारी का एक होटल में सम्मान समारोह आयोजित किया गया सम्मान समारोह में सारी बिरादरी के लोगों ने एकजुट होने का आवाहन किया तथा सलीम अंसारी को माल्यार्पण कर उनका स्वागत किया गया, अंसारी समाज के लोगों ने उम्मीद जताई कि सलीम अंसारी समाज को नई दिशा देने का काम करेंगे,  समारोह में गुलफाम अंसारी राष्ट्रीय महासचिव, गुलफाम अंसारी पूर्व रेंजर व उपाध्यक्ष उत्तर प्रदेश, अरशद अंसारी प्रभारी पश्चिमी उत्तर प्रदेश, अर्बन कोऑपरेटिव बैंक के चेयरमैन आजाद अंसारी, नवाब अंसारी व शराफत अंसारी ने समारोह में कहा कि अंसारी समाज को एकजुट होने की जरूरत है उन्होंने कहा कि समाज को आगे बढ़ाने के लिए हम समाज के बच्चों को शिक्षित करें जब बच्चे शिक्षित होंगे तो समाज तरक्की करेगा वह देश तरक्की करेगा उन्होंने इस अवसर पर देश में शांति बनाए रखने की भी अपील की समारोह में जिला अध्यक्ष सलीम अंसारी ने सभी का आभार व्यक्त किया तथा समाज के लोगों से एकजुट होने का आवाहन किया इस अवसर पर जाकिर प्रधान,  साजिद अहमद,  फैयाज, नसीम अहमद,  अकबर अहमद,  ...

शतकवीर शिवकुमार को एलआईसी ने किया सम्मानित......

सहारनपुर । भारतीय जीवन बीमा निगम शाखा प्रथम के शाखा प्रबन्धकएस.के.कपिल व अनिल गबरियालनेशतकवीरशिवकुमार गौतम को उनके सराहनीयकार्य के लिए सम्मानित किया।दिल्ली रोड स्थित एलआईसी शाखा में आज शिव कुमार गौतम कोउनके द्वारा 101पॉलिसी करने पर सम्मानित करते हुए शाखा प्रबन्धक एस.के.कपिल ने कहा किशिव कुमार गौतम एक मृदुभाषी व कठिन परिश्रम करने वाले व्यक्ति हैं, जिनकीमेहनत से ही उन्होंने इस बार भी 101 पॉलिसी करके शाखा का मानबढ़ाया है।उन्होंने उनसे आशा व्यक्त की कि वे भविष्य में भी इसी प्रकार शतकवीर बनकरएलआईसी कोऔरअधिकऊंचाईयोंतकपहुंचाने का कार्य करेंगे।

समधी के हमलावर पिता-पुत्र को एक माह की सजा......

सहारनपुर। पारिवारिक विवाद के चलते दामाद के पिता पर हमला करने के आरोप   लड़की के पिता व उसके भाई पर दोष सिद्ध होने पर माननीय न्यायालय ने दोनों को एक माह की जेल की सजा व अर्थदण्ड से दण्डित किया है।कोतवाली सदर बाजार की साकेत कालोनी के निवासीजगमोहनशर्मा पुत्र लालसिंह के मुताबिक उसके पुत्र की शादी बेरीबाग सुक्खुपुरा निवासी पवन शर्मा पुत्र शिवचरण की बेटी के साथ हुई थी। आपसी मनमुटाव के चलते पुत्रवधू अपने मायके चली गयी थी और उसने उन पर कई फर्जी वाद दायर कर रखे थे तथा पुत्रवधू का पिता पवन शर्मा व उसका परिवार इस बात को लेकर उनसे रंजिश भी रख रहे थे। जगमोहन शर्मा का आरोप है कि 26 अप्रैल 2011 को दोपहर के समय जब वह एक काम से राकेश सिनेमा मार्ग पर गया था तो उसके समधी पवन शर्मा व उसके पुत्र अमरीश ने मिलकर उस पर हमला कर दिया। जान से मारने की नियत से उसका गला पकड़ मारपीट की गयी । आसपास के लोगों ने किसी प्रकार उसे बचाया। उसने नगर कोतवाली में दोनों हमलावरों पिता-पुत्र के खिलाफ मामला दर्ज कराया था। उसका सरकारी अस्पताल में मेडिकल भी कराया गया था। पुलिस ने उसमें चार्जशीट भी दाखिल कर दी थी।  मामल...

गंगा यात्रा से प्रदेश में आयेगी आर्थिक समृद्धि.....

    भारतीय जन-मानस में गंगा नदी सबसे अधिक पवित्र और नश्वर जीवों का शुद्धीकरण करने वाली नदी ही नहीं, बल्कि जीती-जागती देवी ‘‘माँ गंगा’’ है। गंगा नदी की जल गुणवत्ता को प्राचीन काल से इसकी जीवन प्रदायिनी और चिकित्सा करने की गुणवत्ता के कारण मान्यता दी गई है। करोड़ों लोग आज भी गंगा नदी में स्नान करते हैं। स्नानार्थियों की यह धारणा होती है कि गंगा में स्नान करने से पुण्य प्राप्त होगा और बीमारियां समाप्त हो जायेंगी। गंगा की खूबसूरती उसकी सांस्कृतिक और धार्मिक महत्व तो है ही साथ ही गंगा जीविकोपार्जन,पर्यावरणीय और पर्यटन की दृष्टि से भी बहुत महत्व रखती हैं। गंगा बेसिन में 11 राज्य हैं। भारतीय जल संसाधनों में इसका 28 प्रतिशत योगदान है। और  43 प्रतिशत आबादी इस पर  निर्भर है, इससे 1.3 करोड़ लोगों को जीविका मिलती है, इसमें जीव-जन्तुओं की 378 प्रजातियां पायी जाती हैं और गंगा भारत की 57 प्रतिशत भू-भाग को उपजाऊ बनाती है। गंगा को स्वच्छ रखना सभी का कर्तव्य व  दायित्व है। इसी प्रयास में भारत सरकार के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गंगा संरक्षण हेतु नमामि गंगे परियोजना लागू कर गंगा ...

निगम के 9 कर्मचारि उत्क्रष्ट सेवा के लिए हुए सम्मानित......

सहारनपुर। नगर निगम सहारनपुर को अपने सेवाकाल में ईमानदारी और निष्ठा से अपनी उत्कृष्ट सेवाएं प्रदान करने के लिए गणतंत्र दिवस पर नगर निगम द्वारा नौ कर्मचारियों को सम्मानित किया गया।नगर निगम में आयोजित  समारोह के अवसर पर निगम की ओर से महापौर संजीव वालिया व नगरायुक्त ज्ञानेन्द्र सिंह ने उत्कृष्ट सेवाएं प्रदान करने के लिए नौ कर्मचारियों को शॉल और प्रशस्ति पत्र देकर अभिनंदन व सम्मानित किया गया। जिन कर्मचारियों को  सम्मानित किया गया उनमें कम्पयूटर ऑपरेटर इंतज़ार, विद्युत मिस्त्री मनीष, कंट्रोल रुम से आशीष सैनी व वनीश, रिकॉर्ड रुम चपरासी मेघपाल, हैड माली शकील व माली साजिद और सफाई कर्मचारी रणजीत व श्रीमती कमलेश शामिल हैं।इस अवसर पर महापौर संजीव वालिया ने कहा कि राष्ट्रीय एकता व सद्भाव हमारे संविधान की आत्मा है। हम सब परस्पर भाईचारे को कायम रखते हुए एक श्रेष्ठ नागरिक के रुप में अपने नैतिक दायित्वों का निर्वहन करें तभी देश शक्तिशाली बन सकेगा। नगरायुक्त ज्ञानेन्द्र सिंह ने गणतंत्र पर्व का महत्व बताते हुए कहा कि यह पर्व हमें ईमानदारी से अपने कर्तव्य पथ पर अग्रसर रहते हुए अपने संविधान और राष...

सहारनपुर मे तितली पार्क बनेगा मनोरंजन वह स्वास्थ्य लाभ का केंद्र - संजय कुमार.....

सहारनपुर विकास प्राधिकरण एवं उद्यान विकास समिति द्वारा 4 एकड़ क्षेत्रफल में विकसित तितली पार्क का लोकार्पण मंडलायुक्त संजय कुमार एवं नगर आयुक्त ज्ञानेंद्र सिंह ने किया,  इस तितली पार्क मे लगभग 40 प्रजातियों की तितलियों के विकास हेतु एवं उनके जीवन चक्र के अनुकूल 86 प्रकार के 15590 होस्ट, एवं नेक्टर  पौधों का रोपण भी किया गया,   सहारनपुर की जनता को पार्क परिसर में स्वास्थ्य लाभ के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण एवं तितलियों के जीवन चक्र के बारे में जानकारी भी मिलेगी जिससे पश्चिमी उत्तर प्रदेश में तितली गार्डनिंग को बढ़ावा मिलेगा इस अवसर पर मंडलायुक्त ने कहा कि बटरफ्लाई पार्क जहां लोगों के मनोरंजन का आकर्षण केंद्र बनेगा वहीं इससे लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूकता एवं स्वास्थ्य लाभ भी मिलेगा,  इस अवसर पर मंडलायुक्त ने 200 माली वह 76 मशरूम प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र भी भेंट किए,  मंडलीय वन संरक्षक वी.के. जैन ने इस  तितली पार्क  के संरक्षण का लोगों को पूरा आश्वासन दिलाया,  इस अवसर पर नगर आयुक्त ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि स्मार्ट सिटी योजना के अंतर्ग...

हर्ष उल्लास से मनाया गया 71 वा गणतन्त्र दिवस

सहारनपुर। पुरे जनपद मे 71 वा गणतंत्र दिवस पर्व सभी सरकारी कार्यालों, कालेज, स्कूल, थानों, व ग्राम प्रधानों द्वारा हर्षोल्लास के साथ मनाया गया हिन्दू राष्ट्रीय इण्टर कॉलेज गंगोह में  71वां गणतन्त्र दिवस बडे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत प्रभात फेरी के साथ की गयी जो नगर के मुख्य मार्गो से होते हुए विद्यालय प्रांगण मे आकर सम्पन्न हुई कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विद्यालय के अध्यक्ष प्रवीण कुमार मित्तल,प्रबन्धक  योगेश कुमार गर्ग ,अशोक गुप्ता,मणी गोयल,डा0 राकेश गर्ग, सभापति संजय गर्ग,  प्रधानाचार्य विजय कुमार द्वारा सामूहिक रुप से महात्मा गांधी जी की प्रतिमा पर पुष्पांजली अर्पित करने  के बाद ध्वजारोहण किया। उसके बाद मां सरस्वती की प्रतिमा के सामने दीप प्रज्जवलन कर सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत की गयी। छात्रा युसरा द्वारा मां सरस्वती की वन्दना की गयी। उपप्रबन्धक अशोक गुप्ता ने देशभक्ति गीत गाकर छात्र-छात्राओ का उत्साह वर्धन किया, योगेश गर्ग एवं प्रवीण मित्तल ने छात्र-छात्राओ को शुभकामनाए दी । वरिष्ठ हिन्दी प्रवक्ता बाबू राम  ने जाति,धर्म एवं किसी भी प...

ग्लोकल स्कूल में पूर्व एमएलसी हाजी इकबाल ने किया ध्वजारोहण....

बेहट, सहारनपुर। गणतंत्र दिवस के पावन पर्व पर मिर्ज़ापुर स्थित ग्लोकल स्कूल में ग्लोकल यूनिवर्सिटी के कुलाधिपति व पूर्व एमएलसी हाजी मोहम्मद इकबाल ने ध्वजारोहण किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस केवल एक पर्व नहीं बल्कि गौरव और सम्मान है। यह दिवस हर भारतीय का अभिमान है।  अनगिनत लोगों की कुर्बानी के बाद भारत को 15 अगस्त 1947 को आजादी मिली थी, लेकिन उसे स्वतंत्रता का आकार 26 जनवरी 1950 को मिला क्योंकि इसी दिन हमारा संविधान लागू हुआ था, इसलिए देशभर में गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि देश के उन महापुरुषों के  बताये रास्ते पर चलें, कार्यक्रम को स्कूल के प्रधानाचार्य दीपक माटा ने भी संबोधित किया। इस दौरान स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए। इस मौके पर एमएलसी महमूद अली, पूर्व ब्लाक प्रमुख राव लईक, डॉक्टर अब्दुल मालिक आदि मौजूद रहे।

बड़े उत्साह से सम्पन्न हुआ मतदाता दिवस....

      सहारनपुर। जिला प्रशासन द्वारा आयोजित राष्ट्रीय मतदाता दिवस कार्यक्रमके अंतर्गत सभी प्रशासनिक कार्यालयों नगर निगम. नगर पंचायत व नगर पालिकाओं में मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत जनता को शपथ दिलाई गई कि वह मतदाता कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लें इस दौरान नगर पालिका देवबंद, नगर पालिका सरसावा, नगर पंचायत रामपुर,  मनिहारान, नगर पंचायत नानौता, नगर पंचायत बेहट वह नगर पंचायत चिलकाना,व अन्य नगर पंचायतों में भी सभी सभासदों कार्यालय के स्टाफ वह नगर के लोगों को शपथ ग्रहण कर मतदाता जागरूकता का संदेश दिया गया। इसके साथ ही जनपद के स्कूलों में भी जागरूकता संदेश के कार्यक्रम किए गए इस अवसर पर स्कूल के प्रांगण में के बच्चों ने अपनी सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से लोकतंत्र  को सशक्त बनाने के लिए मतदाताओं को जागरूक किया।स्थानीय जनमंच सभागार में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि सीडीओ प्रणय सिंह,एडीएम एस बी सिंह, एडीएम विनोद कुमार, एडीएम प्रदीप कुमार सिंह, नगर मजिस्ट्रेट सुरेश कुमार सोनी, जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ अरुण कुमार दुबे,बी एस ए रामेंद्र कुमार सिंह, एसड...

निगम की जेसीबी ने हटाया गढ़ी मलूक अंबेडकर पार्क से अतिक्रमण्....

सहारनपुर। नगर निगम ने आज गढ़ी मलूक स्थित अंबेडरकर पार्क पर कुछ लोगों द्वारा किये गए अतिक्रमण को जेसीबी की मदद से हटा दिया,ताकि उसकी मरम्मत और सौन्दर्यीकरण किया जा सके। अतिक्रमणकारियों के परिवारों द्वारा निगम की कार्रवाई का विरोध किया गया लेकिन पुलिस व निगम के सख्त रवैय्ये के कारण उनकी एक नहीं चली। अतिक्रमण हटाने का आदेश सहायक नगरायुक्त संजय कुमार ने दिया शनिवार दोपहर नगर निगम का प्रवर्तनदल कर्नल बीएस नेगी और कर अधीक्षक विनय शर्मा के नेतृत्व में जेसीबी और पुलिस लेकर गढ़ी मलूक स्थित अंबेडरकर पार्क पहुंचा तो अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मच गया। निगम की जेसीबी पार्क में किए गए अतिक्रमण को तोड़ने के लिए जैसे ही आगे बढ़ी अतिक्रमणकारियों के परिवार की कुछ महिलाओं व बच्चों ने हंगामा करते हुए उसका विरोध किया। अधिकारियों ने काफी समझाने बुझाने का प्रयास किया लेकिन विरोधी नहीं माने। कर्नल नेगी ने बताया कि अतिक्रमण हटाने का विरोध करने वाले परिवार की एक महिला जे सी बी के आगे लेट गयी, लेकिन महिला पुलिस कर्मियों ने बड़े अच्छे ढंग से नियंत्रित कर लिया। बाद में पुलिस और निगम के प्रवर्तनदल ने कड़ा रुख अपनाते हुए ...

सुभाष चंद्र बोस व वीर अब्दुल हामिद देश वासियों के दिलों मे जिन्दा रहेंगें

सहारनपुर।  सुभाषचन्द्र बोस की पुण्य स्मृति में वीर अब्दुल हमीद के जन्मदिन पर  उद्योग व्यापार मंडल उत्तर प्रदेश मे देश की एकता व अखण्डता को  कायम रखने हेतु गोष्ठी का आयोजन हुआ  जिसमें देश के  प्रबुद्ध लोगों  ने भाग लिया, सहारनपुर देश की गंगा जमनी तहज़ीब व भाईचारे की मिशाल है   विदेशों में योग का नाम रोशन करने पर  उद्योग व्यापार मंडल ने विश्व जागृति योग ट्रस्ट, हरिद्वार के अध्यक्ष प.मनीषा चार्य को 'महर्षि स्वामी दयानन्द योग सम्मान' से व युक्ति योगेश्वरी को ' स्वामी कुवल्यानंद योग सम्मान' से , तथा जिलाधिकारी सहारनपुर को कुशल प्रशासन हेतु , वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहारनपुर को अम्न शांति के लिए व नगर आयुक्त ज्ञानेंद्र सिंह को उनके उत्तम कार्यो हेतु विशिष्ठ सम्मानों से सम्मनित किया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. हर्ष वर्धन शर्मा ने किया तथा। कार्यक्रम संयोजक तौकीर अहमद रहे। कार्क्रम में मुख्य अतिथि के उद्बोधन से कहा गया कि देश के लिये वीर अब्दुल हमीद व बाबू सुभाष चन्द्र बोस के बलिदान को कभी भी भुलाया नहीं हो जा सकता है। रूस में कार्यरत रहे प.मनीषाचार्य ने कह...

चेहरे पर आएगा निखार, जानिए कैसे....

झुर्रियों को बुढ़ापे की निशानी माना गया है। इनका सबसे ज्यादा असर चेहरे और हाथों पर दिखता है। बढ़ती उम्र के साथ झुर्रियों को रोका नहीं जा सकता, लेकिन कम किया जा सकता है। जानिए इसके घरेलू उपाय — क्यों पड़ती हैं झुर्रियां- बढ़ती उम्र में त्वचा पतली और रूखी होने लगती है। त्वचा का लचीलापन कम हो जाता है। या डैमेज होने के बाद खुद रिकवर नहीं हो पाती है। इस वजह से झुर्रियां दिखाई देने लगती हैं। बता रहे है मोलवी मुकर्रम:— जो लोग लंबे समय तक धूप में काम करते हैं, उनमें झुर्रियां जल्दी असर दिखाती हैं। इस परत के टूटने से त्वचा कमजोर हो जाती है और झुर्रियां पड़ जाती हैं। 1. नींबू का रस निकालकर एक बोतल में जमा कर लें। नहाने से पहले रोज माथे, मुंह और आंखों के आसपास इसे लगाएं और 15 मिनट तक रहने दें। इसके बाद ठंडे पानी से धो लें। 2. दही में उड़द दाल का पाउडर मिलाकर पेस्ट बनाएं और चेहरे पर लगाएं। जब पेस्ट सूख जाए तो गीले कॉटन कपड़े से पोछ लें। बेसन में हल्दी और जैतून का तेल मिलाकर पेस्ट बनाएं और चेहरे पर लगाएं। 20 मिनट बाद चेहरा धो लें। 3. पपीता विटामिन ए से भरपूर होता है। इसका पल्प बनाकर चेहरे पर लगाने स...

निगम को टॉप टेन के लिए आधे से ज़्यादा रास्ता पार: नगर आयुक्त

सहारनपुर। नगरायुक्त व महापौर ने फीड बैक को आंदोलन के रुप में लेने के लिए की जनता से की अपील अधिकारीयों को और मेहनत करने के दिए निर्देश उन्होंने कहा कि  क्या आप चाहते हैं कि आप एक पिछड़े हुए शहर के नागरिक    कहलायें क्या आप चाहते हैं कि स्वच्छ सर्वेक्षण-2020 के लिए आपने जो अभी तक प्रयास किये हैं, वे धूल धुसरित हो जायें क्या आप चाहते हैं कि स्वच्छ सर्वेक्षण की टॉप टेन रैंकिंग के लिए अभी आप कुछ और साल का इन्तजार करें यदि नहीं तो स्वच्छ सर्वेक्षण-2020 में सहारनपुर को टॉप टेन में लाने के लिए अपने कर्तव्य और शहर के प्रति सजग और सक्रिय हो जाइए। ऐसी ही कुछ अपील नगरायुक्त ज्ञानेन्द्र सिंह ने नगर के सभी लोगों से की है। नगरायुक्त ज्ञानेन्द्र सिंह ने कहा है कि वे फीडबैक को एक आंदोलन के रूप में लेते हुए सहभागिता करें। सहारनपुर के लिए यह परीक्षा की घड़ी है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे किसी तरह के भ्रम न पड़े और नगर निगम की जो टीमें शहर में फीड बैक ले रही हैं] उन्हें अपना ओ0टी0पी0 नम्बर देने में सहयोग करें। सहारनपुर ने टॉप टेन मे  शामिल होने के लिए आधे से अधिक रास्ता पार कर...

सहारनपुर की बेटी का उo प्रo महिला किर्केट टीम मे चयन, किया नाम रोशन

सहारनपुर। गांव बीराखेडी की बेटी वर्णिका चौधरी ने अंडर 16 यूपी महिला क्रिकेट टीम की  टॉप 15 में चयन कर जनपद का नाम रोशन किया है। बेटियों को क्रिकेट की पिच पर उतारने से डरने वाले अभिभावकों के लिए अब हमारे जिले की बेटी वर्णिका चौधरी ने बड़ा संदेश दिया है। मेहनत के दम पर यह सब कर दिखाया गांव की बेटी ने कस्बा गंगोह के निकटवर्ती गांव बीराखेडी की निवासी वर्णिका चौधरी का अंडर 16 यूपी महिला किर्केट टीम की टॉप 15 में चयन हुआ। वर्णिका चौधरी के पिता राजपाल ने बताया कि बेटियां बेटों से कम नहीं हम ने बेटे की तरह अपनी बेटी की परवरिश की और बेटे की तरह उसे पूरी आजादी दी, इस वजह से उसके मुकाम की राह आसान हुई। वर्णिका को बचपन से ही क्रिकेट का शोंक रहा है। वर्णिका का सपना क्रिकेट में कॅरियर बनाने का है। इसके लिए वह लगातार सफलता के पायदान पर चढ़ती रही है।

फिट और स्वस्थ रहने के लिए रोज करें व्यायाम, जानिए कब और कैसे होगा व्यायाम से फायदा....

फिट रहने के लिए प्रतिदिन व्यायाम करना बहुत जरूरी, लेकिन यह जानकारी भी जरूर होनी चाहिए कि आखिर व्यायाम का सबसे ज्यादा फायदा कब होता है। सुबह शरीर ताजा रहता है, इसलिए उस समय व्यायाम सही है, वहीं कुछ लोगों का मानना है कि व्यायाम शाम के समय किया जाना चाहिए।व्यायाम कभी भी किया जाए, उसका फायदा ही होता है। सुबह और शाम का फैसला भी इन समय के दौरान व्यायाम करने के फायदों को देखकर ही लिया जा सकता है। यह फैसला इस पर भी निर्भर करता है कि आप किस तरह की नौकरी या कारोबार करते हैं? जानिए आपके शरीर को किस लिए व्यायाम की जरूरत है?   सुबह व्यायाम करने के फायदे- जो लोग देर शाम या रात तक काम करते हैं, उनके लिए बेहतर होगा कि वे सुबह ही व्यायाम कर लें। महिलाओं के लिए खासतौर पर सुबह का समय सही है। जो महिलाएं सुबह व्यायाम करती हैं, वो दिनभर अपने बाकी काम सही समय पर और सही तरीके से निपटा लेती हैं। सुबह व्यायाम करना सुविधाजनक और आसान होता है। बिस्तर से उठते ही व्यायाम किया जा सकता है। दिमाग भी फ्रेश रहता है, इसलिए पूरे मन से व्यायाम किया जा सकता है। एनर्जी की कमी नहीं होती। जो लोग सुबह कसरत करते हैं, उन्हें भ...

नागर निगम सहारनपुर स्टेडियम को बनायेगा स्मार्ट जानिये कैसे....

सहारनपुर । खेलों को प्रोत्साहन देने के लिए सहारनपुर स्टेडियम को भी स्मार्ट बनाया जायेगा, जिसमें बास्केट बॉल, वालीवॉल के लिए वुडन फ्लोर के हॉल बनाने तथा कबड्डी आदि के लिए भी मैदान तैयार कराने पर विचार विमर्श किया गया। स्मार्ट सिटी के चेयरमैन, मंडलायुक्त संजय कुमार की अध्यक्षता में आयोजित स्मार्ट सिटी बोर्ड की बैठक में स्टेडियम के अलावा अन्य महत्वपूर्ण योजनाओं पर भी मंथन किया गया। बैठक में जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडेय, नगरायुक्त ज्ञानेन्द्र सिंह, स्मार्ट सिटी के निदेशक व पूर्व मंडलायुक्त आर पी शुक्ल,   निदेशक सुरजीत सिंह व सुशील पुंडीर के अलावा स्मार्ट सिटी के अनेक अधिकारी तथा अनेक कंपनियों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।बैठक में चौकी सराय, दाल मंडी व सब्जीमंडी पुलों के चौड़ीकरण और सौन्दर्यीकरण पर भी विचार करते हुए डीपीआर बनाने की बात कही गयी। इसके अलावा अंबाला रोड पर मल्टीपल पार्किंग व कमर्शियल कॉम्पलेक्स के निर्माण की प्रगति पर भी मंथन हुआ, ताकि परियोजना को जल्दी धरातल पर उतारा जा सके।   शहर के विभिन्न क्षेत्रों में फ्रेश रुम सहित स्मार्ट पब्लिक टॉयलेट पीपीपी मोड पर बनाने, स्मार्ट हेल्...

महाराणा प्रताप के सूत्र अपनाकर जीवन में अपनाएं :ज्ञानेन्द्र सिंह....

  सहारनपुर। वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की पुण्य तिथि पर आज वार्ड 27 के पार्षद कार्तिक चौहान एवं नगर के अन्य गणमान्य लोगों ने नगरायुक्त ज्ञानेन्द्र सिंह को नगर निगम में महाराणा प्रताप का चित्र भंेट किया और महाराणा प्रताप के कर्म पर अडिग रहने के कथन को व्यवहारिक जीवन में आत्मसात करने का संकल्प लिया। इस अवसर पर उपस्थित सभी लोगों ने महाराणा प्रताप के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया। नगरायुक्त ज्ञानेन्द्र सिंह ने महाराणा प्रताप का भावपूर्ण स्मरण करते हुए कहा कि महाराणा प्रताप एक वीर और महान योद्धा तो थे ही, वह एक कर्मयोगी और महान विचारक भी थे। महाराणा प्रताप ने अपने जीवन में युद्ध के दौरान जो संत्रास झेला और व्यवहारिक जीवन में जो जिया उस अनुभव के आधार पर उन्होंने अनेक जीवन सूत्र निर्धारित किये थे। इनका अनुसरण कर न केवल व्यक्ति अपना जीवन श्रेष्ठ बना सकता है बल्कि राष्ट्र को शक्तिशाली बनाने में भी अपना महत्वपूर्ण योगदान दे सकता है। नगरायुक्त ने कहा कि महाराणा प्रताप का कथन था कि ‘मनुष्य का गौरव और आत्मसम्मान उसकी सबसे बड़ी कमाई होती है अतः सदैव इनकी रक्षा करनी चाहिए।’ और ये गौरव ...

राकीय महिला महाविद्यालय में दो दिन होगा  वार्षिक खेलकूद,,,,,, 

  सहारनपुर मंगलवार को राजकीय महिला महाविद्यालय कोटा में नवम वार्षिक दो दिवसीय क्रीड़ा समारोह का शुभारंभ हुआ, मुख्य अतिथि डॉ उषा रानी नें दीप प्रज्ज्वलन व फीता काटकर व गुब्बारे उड़ाकर किया, इस दौरान छात्राओं नें मार्च पास्ट कर मुख्य अतिथि को सलामी डी स्कूल की छात्राओं ने सरस्वती वंदना, स्वागत गीत, राजस्थानी लोक नृत्य प्रस्तुत कर वाहवाही लूटी।  प्राचार्य डॉ अंजू सिंह नें अपने उद्बोधन में खेल को व्यक्तित्व विकास का  सशक्त माध्यम बताते हुए छात्राओं को हार जीत की चिंता किए बिना अपने सर्वांगीण विकास हेतु खेल गतिविधियों को निरंतर अपनी दिनचर्या का आवश्यक अंग बनाने के लिए प्रेरित किया।  मुख्य अतिथि डॉ उषा रानी ने अपने संबोधन में कहा कि व्यक्तित्व निर्माण हेतु सैद्धांतिक शिक्षा के साथ-साथ खेल गतिविधियों व प्रतियोगिताओं का विशेष महत्व है किंतु आगे बढ़ने के लिए तथा सफलता अर्जित करने हेतु सही आदत का निर्माण करना बहुत जरूरी है और यह मन तथा मस्तिष्क के समन्वय से ही संभव है।  दो दिवसीय वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिताओं का शुभारंभ 100 मीटर की हिट्स के साथ हुआ। 200 मीटर दौड़ में मीन...

खनन् की रेकिंग में सुधार लाएं....

सहारनपुर। मुख्य विकास अधिकारी प्रणय सिंह की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में विकास कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक आयोजित हुई । उन्होंने डी0डी0 कृषि को निर्देश दिया कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की  रैकिंग में सुधार करें। तथा अवैध खनन में भी रैकिंग में सुधार करने के निर्देश दिये। तथा गन्ने की रैकिंग में सुधार के निर्देश दिये। उन्होंने निर्देश दिये कि आई0जी0आर0एस0 की शिकायतों का एक हफ्ते के अन्दर निस्तारण। जिला प्रोबेशन अधिकारी को निर्देश दिये कि कन्या सुमंगला योजना में आवेदन फार्म आगनबाडी, बी0एस0ए0, डी0आई0ओ0एस0 की सहायता से भरवाये जाए। और सभी अधिकारियों को निर्देश दिये कि दूर दराज के सभी कार्यालय समय से खोलें मुख्य विकास अधिकारी ने निर्देश दिये कि राज्य भू जल संरक्षण मिशन की कार्यदायी संस्थाएं समय पर रिपोर्ट दर्ज करायें। उन्होेने बैठक में एक्सीईन विद्युत के अनुपस्थित रहने पर उनका एक दिन का वेतन काटने के निर्देश दिये।बैठक में जिला विकास अधिकारी मंशा राम यादव, मुख्य चिकित्सा अधिकारी बी0एस0सोढी, परियोजना निदेशक, डी0एफ0ओ0 तथा सम्बन्धित विभाग के अधिकारीगण मौजूद रहे।

सहारनपुर होगा पोलियो मुक्त जानिए कैसे

  सहारनपुर  पोलियो वाहन रैली को मुख्य चिकित्सा अधिकारी, ने हरी झण्डी दिखाकर कार्यालय मुख्य चिकित्साधिकारी सहारनपुर के प्रांगण से रवाना किया । वाहन रैली में मिक्की माउस, पोलियो से संबंधित बैनर/पोस्टर से संबंधित बैनर से सुसज्जित वाहन तथा पोलियो के पोस्टरों से सुसज्जित रिक्शा आदि सम्मिलित थे।  रैली कार्यालय मुख्य चिकित्साधिकारी, से प्रारम्भ होकर जिला चिकित्सालय, सहारनपुर से होते हुये क्लार्क होटल के बराबर से बेरी बाग हेाते हुए नवाब गंज चैक से होकर पुरानी चुंगी-नुमाइश कैम्प-बेरी बाग से जेल चुंगी होकर वापिस जिला चिकित्सालय परिसर, में समाप्त हुयी। रैली को सम्बोधित करते हुये मुख्य चिकित्सा अधिकारी, ने समस्त को कहा कि भारत में पोलियो को खत्म किया जा चुका है। यह हम सभी एवं जनता के भरपूर सहयोग के कारण ही संभव हो पाया है। उन्होंने वहां उपस्थित सभी अधिकारियों को निर्देश दिये कि पोलियो अभियान को सफल बनाने के लिए सभी सम्भव प्रयास किये जायें तथा प्रतिरोधी घरों पर स्वयं जाकर उन्हें समझा बुझाकर उनके बच्चों को पोलियो ड्राप पिलवायें। एक्स0एस0 घरों में जो बच्चे बीमारी के कारण दवाई नहीं पीते...

रोजगार मेले मे 90 आवेदन कर्ताओं का चयन,,,,

सहायक निदेशक सेवायोजन शिवललित सिंह ने बताया है कि माह जनवरी-2020  को क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय,  के प्रागंण में रोजगार मेले का आयोजन किया गया है। जिसमें कुल 04 प्रतिश्ठित कम्पनियो ने प्रतिभाग किया। कम्पनीयो के अधिकारियो द्वारा अभ्यर्थियो का सक्षात्कार लिया गया । रोजगार मेले मे कुल 155 अभ्यर्थियो ने प्रतिभाग किया जिसमे से कुल 90 अभ्यर्थियो का चयन कम्पनी के अधिकारियो द्वारा किया गया। रोजगार मेला आनलाईन आयोजित किया गया।                        रिपोर्ट, आरिफ अंसारी 

किसान दिवस का आयोजन समस्याओं के निस्तारण के आदेश,,,,,

सहारनपुर उप कृषि निदेशक राम जतन  मिश्रा ने बताया  कि मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में किसान दिवस का आयोजन किया गया।किसान दिवस में कृषि से सम्बन्धित सभी जिला स्तरीय विभागों के अधिकारियों द्वारा भाग लिया गया। किसान दिवस में संजय सैनी द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि में आने वाली समस्याओं के सम्बन्ध में अवगत कराया गया, कृषक सेठपाल द्वारा नकली दूध के उत्पादन को बंद करने की मांग की,  कृषक अरूण राणा ने गेंल इण्डिया लिमिटेड से कृषकों के खेत में डाली गई पाईप लाईन का मुआवजा  दिलाया जाए  एवं गन्ने के भुगतान समय से नही होने पर ब्याज सहित  भुगतान हो , जगपाल ग्राम सौराना ने गन्ने की पर्ची में वृद्धि कराने की मांग की  शिकायते कृषको के द्वारा उठाई गयी, किसान सम्मान निधि में 14 समस्यााओं का मौके पर निस्तारण, मुख्य विकास अधिकारी द्वारा निर्देश दिये गये कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में किसानो आ रही समस्यो केनिराकरण हेतु विकासखण्ड स्तर पर कैम्प लगवाकर निस्तारण किया गया जायें। अन्त सभी अधिकारियों को निर्देश दिये कि किसान दिवस में प्राप्त समस्याओं को सम...

माटीकला रोजगार योजना के तहत 10 लाख का ऋण पाएं,,,,

सहारनपुर जिला ग्रामोद्योग अधिकारी राजवीर सिंह ने बताया है कि उ0प्र0 माटीकला बोर्ड द्वारा वर्ष 2019-20 में मुख्यमंत्री माटीकला रोजगार योजना के अन्तर्गत  लाभार्थियों का चयन किया जाना है, जिसमें अधिकतम ऋण सीमा 10.00 लाख रूपये तक का ऋण उपलब्ध कराने का प्राविधान है, उद्यमी का अंशदान 5 प्रतिशत आवश्यक होगा। पूॅजीगत ऋण पर 25 प्रतिशत मार्जिन मनी अनुदान राज्य सरकार द्वारा प्रदत्त होगा। उन्होने बताया कि मुख्यमंत्री माटीकला रोजगार योजना की पात्रता के लिये माटीकला के परम्परागत कारीगर हो, परम्परगत कारीगर परिवार के शिक्षित बेरोजगार हो , लाभार्थी उ0प्र0 का मूल निवासी हो, लाभार्थी की आयु 18 वर्ष से 55 वर्ष के मध्य हो, माटीकला के किसी विधा के प्रशिक्षत/प्रमाण पत्र प्राप्त हो , स्वतः रोजगार में रूचि रखने वाली अथवा परम्परागत परिवार की महिला हो। लाभार्थियों के चयन उनकी आर्थिक स्थिति, माटीकला का अनुभव, तकनीकी ज्ञान, विपणन योग्यता इत्यादि के आधार पर शासन द्वारा गठित चयन समिति द्वारा किया जायेगा।

20 जनवरी को फायरिंग रेंज क्षेत्र में न जाये. एस डी एम

उपजिलाधिकारी बेहट ने बताया है कि फायरिंग अभ्यास हेतु रेंज कोठारी लाट, थाना बिहारीगढ स्थित फायरिंग रेंज 20 जनवरी 2020 को (01 दिवस) के लिये अनुमति प्रदान की गयी है। उन्होेने आस-पास के सभी ग्रामवासियों से अपील की है कि 20 जनवरी 2020 को फायरिंग रेंज में न तो खुद जाये और न ही अपने किसी पालतू पशु को जाने दें । जिससे किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना न घटित होने पाये।

8 फरवरी 2020 को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन....

सहारनपुर। जनपद न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सर्वेश कुमार के निर्देशानुसार 08 फरवरी 2020 को जनपद में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जायेगा। नोडल अधिकारी एवं अपर जिला जज राजेश कुमार तृतीय एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण  सुनील कुमार सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत में निम्न प्रकार के वाद आपसी सुलह समझौते के आधार पर निस्तारित कराये जायेंगें, जिनमें एनआई एक्ट अन्डर सैक्शन 138, मनी रिकवरी केस, लेबर डिस्प्यूट केस, इलेक्ट्रीसिटी एण्ड वाटर बिल्स, मेनटेनेन्स केस, अदर क्रिनिल कम्पाउण्ड डेबल एण्ड सिविल डिस्प्यूटस के अलावा कोर्ट में लम्बित मामलों में क्रिमिनल कम्पाउण्ड डेबल आफेन्स, एनआई एक्ट अन्डर सेक्शन 138, मनी रिकवरी केसेज, एमए सीटी केसेज, लेबर डिस्प्यूट केस, इलेक्ट्रीसिटी एण्ड वाटर बिल्स, मेट्री मोनियल डिस्पूटस, लैण्ड एक्वीजेशन केस, सर्विस मैटर, रैविन्यू केसेज के अलावा सीविल केस से सम्बन्धित मामलो का भी निस्तारण किया जायेगा। उन्होने कहा कि इस सम्बन्ध में यदि कोई पक्षकार अपना मामला राष्ट्रीय लोक अदालत में नियत कराना चाहता है तो वह सम्बन्धित न्यायालय में प्रार्...

जनपद मे चल्या जायेगा गैर संचारित रोग अभियान....

सहारनपुर। पुरे जनपद मे गैर संचारी रोग स्क्रीनिंग अभियान चलाकर गैर संचारित रोग से पीड़ित महिला व पुरुषों को चिन्हित कर उनका उपचार किया जाएगा यह  जानकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी बीएस सोढ़ी ने एक पत्रकार वार्ता के दौरान दी उन्होंने बताया कि जनपद सहारनपुर में 18 फरवरी से 15 जनवरी 2020 तक गैर संचारी रोग स्क्रीनिंग अभियान चलाया जा रहा है उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार से 30 वर्ष से अधिक आयु के 155030 महिला व पुरुष रोगियों को चिन्हित करने का लक्ष्य रखा गया है इसके लिए जिला मुख्यालय से पूरी तैयारियां कर ली गई है । इस कार्यक्रम के लिए आशाएं घर-घर जाकर फेमिली फोल्डर एवं 30 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों के सीबेक फार्म भर कर एएनएम, सी एच ओ को रिपोर्ट उपलब्ध कराएगी इस कार्यक्रम के लिए 212 एएनएम, 23 सी एच ओ v 9 कम्युनिटी स्टाफ नर्स  को प्रशिक्षित किया जा चुका है चिन्हित करने के बाद रोगी को जिला अस्पताल में उपचारित किया जाएगा यदि रोगी  गंभीर पीड़ित हुआ तो उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया जाएगा प्रत्येक सप्ताह जिला अधिकारी मुख्य विकास अधिकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा समीक्षा की जाएगी चौस...

फतेहपुर पुलिस ने 18 लाख रुपए की शराब से भरी कंटेनर पकडी...

सहारनपुर। एसएसपी दिनेश कुमार पी के आदेशानुसार फतेहपुर थाना प्रभारी अमित शर्मा के नेतृत्व मे बीती रात फतेहपुर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर करीब 534 पेटी शराब के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है, पकडी गई शराब की कीमत लगभग अट्ठारह लाख रुपए बताई जा रही हैं। मिली जानकारी के मुताबिक फतेहपुर थाना पुलिस को मुखबिर से अवैध शराब तस्करी की सूचना मिल रही थी जिसको देखते हुए थाना प्रभारी अमित शर्मा ने अपना जाल बिछा दिया जैसे ही गाडी बीती रात 10 बजे फतेहपुर-कलसिया मार्ग स्थित माण्डूवाला गांव के पास पहुंची तो पुलिस ने गाडी रोक कर तलाशी ली। बताया जा रहा है कि ट्रक के डाले के पास किन्नू (संतरे )की टरे लगा रखी थी और बाकी गाडी मे शराब भरी हुई थी पुलिस गाड़ी को थाने ले आयी पूछताछ शूरू हुई तो दोनो ने अपना नाम गुलफाम और फिरोज निवासी बेहट बताया इन्होंने शराब को अम्बाला से मेरठ लेकर जाने की बात कही, पुलिस ने दोनो को लिखा पढी कर नयायालय मे पेश किया है जो फतेहपुर पुलिस के लिए बडी कामयाबी है। रिपोर्ट - आरिफ अंसारी                     

भारतीय डाक विभाग की बेटियों के लिए सौगात...

सहारनपुर। भारतीय डाक विभाग ने बेटियों को एक उज्जवल भविष्य की सौगात के लिए सुकन्या समृद्धि योजना का संचालन किया है जनपद सहारनपुर डाक विभाग के सीनियर सुपरिंटेंडेंट पोस्ट नरसिंह जी बताते हैं कि सुकन्या समृद्धि योजना के लिए हर डाकखाने में काउंटर खोले गए हैं ताकि जनता को ज्यादा से ज्यादा जानकारी मिल सके और वह इस योजना का लाभ उठा सकें उन्होंने बताया कि भारत सरकार ने देश की बेटियों के बेहतर भविष्य के लिए बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के अंतर्गत सुकन्या समृद्धि योजना का शुभारंभ किया है । जिसमें अब तक 1.54 करोड बालिकाओं के भविष्य की आर्थिक सुरक्षा सुनिश्चित की गई है उन्होंने इस योजना योजना की विशेषता बताते हुए कहा कि अभिभावक 10 वर्ष तक की कन्या का खाता खोल सकता है,  न्यूनतम 250 से खाता खोला जा सकता है, न्यूनतम 1000 और अधिकतम 1लाख पचास हजार रूपये  1 वर्ष में जमा किया जा सकता है,  उच्च शिक्षा हेतु 18 वर्ष की आयु में 50% निकासी की सुविधा उपलब्ध है,  18 वर्ष की आयु के बाद शादी होने पर खाता बंद करने की सुविधा भी दी गई है,  उन्होंने कहा कि धारा 80 के तहत आयकर की भी छूट है, ...

विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन, नैतिक ​शिक्षा पर दिया बल....

सहारनपुर। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाववधान में जनपद न्यायाघीश/आध्यक्ष मा. सर्वेश कुमार के निर्देशानसुार एस0डी0इन्टर कालेज के सभागार में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। प्राधिकरण सचिव सुनील कुमार सिहॅ, धमेन्द्र कुमार प्रधानाचार्य, अशाोक कुमार वाािलया एडवोकेट, मौ0 आकिल फारूक एडवोकेट सहित सत्यपाल उप प्रधानाचार्य, अवघेश यादव,विनोद कुमार चैधरी,बृजमोहन द्विवेदी,मनीष जायसवाल व पुनीत ठकराल एवं काफी संख्या में स्कूल के बच्चे मौजूद थें। सर्वप्रथम स्कूल के छात्रो को सविधान की प्रस्तावना का पाठन तथा भारतीय सविधान में उल्लिखित मूल कर्तव्यो के संबध में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। स्कूल के छात्रो एवं उपस्थिति सभी अतिथिगण को सामाजिक,आर्थिक और राजनैतिक,न्याय,विचािर,अभिव्यक्ति विश्वास,घर्म और उपासना की स्वंतत्रता,प्रतिष्ठा और अवसर की समानता प्राप्त कराने आदि के लिये सविधान की शपथ दिलायी गयी। सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने निःशुल्क कानूनी सहायता,स्थायी लोक अदालत,राष्ट््रीय लोक अदालत, एवं मध्यस्थता केन्द्र के बारे में विस्तार से बताया। उन्होने कहाॅ कि 8 फरवरी को जनपद में राष्ट््...

संविधान दिवस पर मंडलीय स्तरीय ताइक्वाण्डों प्रतियोगिता का समापन

सहारनपुर।  क्षेत्रीय खेल कार्यालय सहारनपुर द्वारा अम्बेडकर स्टेडियम में संविधान दिवस के अवसर पर  मण्डल स्तरीय जूनियर बालक-बालिका ताईक्वाण्डो प्रतियोगिता का आयोजन स्पो, सहारनपुर मे किया गया । प्रतियोगिता के दूसरे दिन प्रतियोगिता का समापन क्षेत्रीय क्रीडा अधिकारी, प्रेम कुमार के द्वारा खिलाडियो को पुरुस्कार प्रदान करके किया गया। निर्णायको में कु0 ममता सागर ,श्रीमती प्रियंका चैहान,कु0 किरन गौतम  अभिषेक ,नीरु त्यागी,जयेन्द्र कुमार,सोनू विश्वकर्मा एंव सतीश ठाकुर आदि रहें। प्रतियोगिता के परिणाम इस प्र्रकार हैं। 1-वंश प्रताप,अमन,जुनैद,सार्थक,मोहित,आरिष,मंयक,शिवम्,विकास,प्रज्ञा ,साक्षी,आशी,अव्या,खुशी एंव अनन्या त्यागी ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया। 2-राघव,हर्ष कुमार, लक्ष्य, अंश,अभय,शौर्य त्यागी, अवनीश,अंकुर कटारिया,आर्य त्यागी,मधु प्रभा,शगुन,मीनाक्षी, मान्यता,एंव अक्षित पुनिया ने रजत पदक प्राप्त कियां। 3-हर्ष, यशांक,देवांश, वक्कार, रोहित,अनस खान,रजनीश, आर्यवीर, अनुज, मिष्ठी अरोडा,शिवानी, खुशी,शगुन ,प्रिंस एंव निशि सिंह ने कांस्य पदक प्राप्त किया। विवेकानन्द जी के जन्म दिवस के अवसर ...

NO CAA , NO NRC शक्ति दल....

सहारनपुर। युवा शक्ति दल अपने सैकड़ो साथियों के साथ दिल्ली के शाहीन बाग़ पहुँचा। ओर युवा शक्ति दल ने CAA, NRC, के विरोध में व सविधान के हक मे प्रदर्शन कर रहे सभी दिल्ली व देशवासियों को सर्मथन दिया ओर हजारों की सख्यां मे प्रदर्शन कर रहे महिलाओं, बुजुर्ग, बच्चों, व नोजवान साथियों के बीच अपनी बातों को रखा। ओर बहुजन समाज को एक जुट होकर व संवैधानिक तरीक़े से प्रदर्शन करने की अपील की।

स्वच्छता के प्रति लोगों का लिया गया फीडबैक....

सहारनपुर। नगर आयुक्त ज्ञानेंद्र सिंह के निर्देशानुसार नगर निगम द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण फीडबैक के अंतर्गतके नगर निगम के कर्मचारियों ने कोर्ट रोड स्थित पेट्रोल पंप पर स्वच्छता के प्रति लोगों का फीडबैक जाना आज के इस कार्यक्रम में लगभग 250 लोगों का फीडबैक लिया गया इस मौके पर क्षेत्र की निरीक्षक अमर ज्योति व निरीक्षक अनिल कुशवाह, सोमवीर सैनी, संजय, कैलाश के साथ-साथ नगर निगम के अन्य कर्मचारी भी मौजूद थे। फीड बैक का ये कार्यक्रम नगर के हर क्षेत्र में बाखूबी अंजाम दिया जा रहा है। 

अपने जीवन मे यातायात नियमों को अपनाएं......

  सहारनपुर सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत ज्ञान कलश पब्लिक स्कूल अम्बाला रोड सहारनपुर में सड़क सुरक्षा सप्ताह एवं कार्यशाला का उद्घाटन कार्यक्रम किया गया। कार्यक्रम के शुभ आरंभ में माननीय किरत सिंह, विधायक गंगोह द्वारा दीप प्रज्जवलित करके किया गया। कार्यक्रम में मा0 संजय गर्ग विधायक नगर, के.डी. सिंह आरटीओ सहारनपुर, राधेश्याम आरटीओ (प्रवर्तन), सतीश कुमार एआरटीओ(प्रवर्तन), अजीत श्रीवास्तव एआरटीओ प्रशासन एवं प्रधानाचार्य अमित सेठी उपस्थित थे। कार्यक्रम मंे माननीय विधायक किरत ​िसह द्वारा सड़क सुरक्षा के सम्बन्ध में विस्तार से बताया गया। यातायात के नियमों का पालन करें और अपने परिजनों एवं पडौसियों को यातायात के नियमों से जागरूक करायें। माननीय विधायक संजय गर्ग द्वारा कार्यशाला में विचार रखे जिससे उनके द्वारा यातायात नियमों के सम्बधों के बारे में विस्तार से बताया गया और यातायात के नियमों के पालन करने का अनुरोध किया गया। उक्त सभी वक्ताओं ने विस्तार से यातायात नियमों की जानकारी दी गयी। इसके अलावा सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत आज विश्वकर्मा चौक पर टैªफिक पुलिस, परिवहन विभाग के सहयोग से कैम्प लग...

कुतब शेर पुलिस को मिली बड़ी सफलता,

  सहारनपुर पुलिस ने अंतर्जनपदीय वाहन चोर गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार, चोरी की 3 कार, 1 कैंटर,2 मोटरसाइकिल सहित किया गिरफ्तार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहारनपुर द्वारा वाहन चोरों के विरुद्ध चलाए जा रहे धरपकड़ अभियान के अंतर्गत अपर पुलिस अधीक्षक नगर, क्षेत्राधिकारी नगर प्रथम, के कुशल नेतृत्व में थाना कुतुबशेर पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर चेकिंग के दौरान कल्पना तिराहे से दो शातिर वाहन चोर 1-सावेज पुत्र मुस्तकीम निवासी भाऊपुर थाना कुतुबशेर,2- नावेद पुत्र नाजर हसन निवासी ग्राम मानकपुर थाना चिलकाना सहारनपुर को चोरी की 3 कार, 1 कैंटर,2 मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है, गिरफ्तार अभियुक्त बहुत शातिर किस्म के वाहन चोर हैं, जो वाहनों को चोरी करके उनके चेचिस नंबर व नंबर प्लेट बदलकर भेज देते हैं, बरामद चोरी के वाहनों के संबंध में जानकारी की जा रही है, अभियुक्तों के अपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है, अभियुक्तों से विस्तृत पूछताछ जारी है    एस पी सिटी विनीत भटनागर ने पत्रकार वार्ता मे बताया कि जनपद किसी भी तरह के जुर्म करने वालों को बख्सा न...

जानिए हल्दी के लाभदायक गुण, जानिए किसके लिए कितनी मात्रा में है सही....

चोट लगते ही या घाव होते ही वे सबसे पहले हल्दी लेने दौड़ पड़ती हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि हल्दी रोगाणुओं को रोकने वाली (रोगाणुरोधक या एंटीसेप्टिक) होती है। अब चाहे अंदरूनी घाव हो या शरीर के बाहर के घाव, हल्दी उन्हें भरने का काम करती है। तभी तो भारतीय परिवारों में हल्दी का खूब इस्तेमाल किया जाता है। वैसे भी भारत में पैदा की गई हल्दी को सबसे ज्यादा अच्छा माना जाता है, क्योंकि इसमें प्राकृतिक रूप से पाए जाने वाले रासायनिक पदार्थ करक्यूमिन की मात्रा अधिक होती है। हल्दी का इस्तेमाल आयुर्वेदिक हर्बल दवाओं में होता है और इससे बनी औषधियां बदन दर्द, थकान दूर करने और सांस संबंधी परेशानियों में असरदार हैं। इसका कैसे भी उपयोग किया जाए, कोई नुकसान नहीं है। जानिए हल्दी क्यों है इतनी गुणकारी हल्दी में मौजूद करक्यूमिन एंटी-इन्फ्लेमेट्री गुणों से भरपूर है। इसके फायदों की फेहरिस्त लंबी है। हल्दी किसे, कितनी मात्रा में लेनी चाहिए यह भी जानना जरूरी है। एक स्वस्थ व्यक्ति को दिनभर में 500 से 1000 मिलीग्राम करक्यूमिन की जरूरत होती है। एक चम्मच हल्दी में लगभग 200 मिलीग्राम करक्यूमिन होता है और इसलिए दिनभर में चार ...

ब्राह्मण ने सदैव ही अपनी शालीनता व विद्वता से जाना जाता है"

आज उत्तरप्रदेश के सहारनपुर के कर्मचन्द चंडी प्रसाद आर्य इण्टर कॉलेज में, ब्राह्मण समाज समिति ने विश्व जागृति योग ट्रस्ट हरिद्वार के संस्थापकाध्यक्ष प. मनीषाचार्य के सम्मान के लिए एक कार्यक्रम आयोजित किया।  खचाखच भीड़ से भरे प्रांगण में श्री राघव लखन पाल सांसद सहारनपुर, श्रीमति विजया बर्थवाल अध्यक्ष, महिला आयोग उत्तराखंड, पूर्व मंत्री उत्तराखंड  मनोहर लाल शर्मा, अध्यक्ष श्री नरेश दत्त शर्मा, पूर्व  विधान सभा सदस्यश्री सुरेंद्र कपिल और चंद्रलेखा शर्मा अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ ब्राह्मण समाज सेवा समिति कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे । कार्यक्रम का संचालन अनिल शर्मा ने किया । पूर्व सांसद ने कहा कि आज का युग योग युग है तथा योग के माध्यम से एक स्वस्थ समाज की स्थापना सम्भव है जिसकी रीढ़ ब्राह्मण है और ब्राह्मण ने सदैव ही मर्यादा व शालीनता का परिचय अपनी विद्वता से दिया है । पूर्व विधायक व कार्यक्रम संयोजक सुरेंद्र कपिल जी ने बताया कि सहारनपुर नगर से प. विश्वम्भर सिंह जी का परिवार परिचय का मोहताज नही उनके सुपुत्रों का उत्तरप्रदेश ही नही देश मे विशिष्ट पहचान है इसी ...

ठंड के मौसम में गुनगुना पानी है सेहत के लिए बेहतर...

इसांन के शरीर के वजन का दो तिहाई भाग में पानी होता है। शरीर में 10 फीसदी पानी की कमी होने पर प्यास लगती है। सुबह उठने से लेकर रात में सोने तक पानी पीना सेहतमंद रहने के लिए जरूरी है। कब, कितना पानी पिएं, इसकी जानकारी जरूरी है। आयुर्वेदाचार्यों के अनुसार, सुबह उठने के बाद खाली पेट पानी पीना सबसे ज्यादा जरूरी है। प्रतिदिन सभी को लगभग 8 से 10 ग्लास पानी पीना जरूरी है। जिससे शरीर और त्वचा सेहतमंद रहे। पानी कैसे पिएं ये जानना जरूरी है। खड़े होकर पानी न पिएं, इससे जॉइंट्स कमजोर होते हैं।  जानिए कब पिएं पानी इस बात का ध्यान रखें कि जब भी प्यास लगे, तब पानी जरूर पिएं प्यास ही बताती है कि शरीर को अब पानी की जरूरत है। खास ख्याल यह रखें कि खाना खाने से आधा घंटे पहले और खाना खाने के एक घंटे बाद ही पानी पिएं। खाना खाने से आधा घंटा पहले दो गिलास पानी पीने से पेट जल्दी भरेगा। खाना कम खाने में आएगा और वजन नियंत्रित रहेगा। खाना खाने से बिल्कुल पहले पानी पीने से पाचन शक्ति कमजोर होती है। साथ ही खाने के तुरंत बाद पानी पीने से शरीर फूलता है, मोटापा चढ़ता है और कब्ज की समस्या हो जाती है। वे लोग अधिक मात्...

प्रषिक्षण में डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया से बचाव के दिये टिप्स

सहारनपुर। टी.बी. सेनेटोरियम हॉल में नेषनल वैक्टर बोर्न डिजीज कन्ट्रोल प्रोग्राम के अन्र्तगत डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया आदि की रोकथाम सुधार हेतु प्रषिक्षण का आयोजन किया गया। जिसमें मलेरिया एवं वेक्टर जनित रोगों पर प्रभावी नियंत्रण किया जा सके। प्रषिक्षण में डा0 सुदेष एण्टोमोलाॅजिस्ट, व एम0पी0 कठेरिया वरिश्ठ प्रयोगषाला प्राविधिज्ञ, राज्य मलेरिया मुख्यालय, जवाहर भवन लखनऊ के द्वारा वेक्टर जनित रोगों के बारे में जानकारी दी गयी। श्रीमती षिवाॅका गौड जिला मलेरिया अधिकारी सहारनपुर, मनोज कौषिक मलेरिया निरीक्षक, कु0 अंजू वी0बी0डी0 कन्षलटेन्ट, कु0 षिवानी मलेरिया निरीक्षक एवं राजेष रोहिला द्वारा एक दिवसीय प्रषिक्षण दिया गया जिसमें ब्लाॅक नकुड से 80 आषा, एल0टी0 एवं सुपर वाईजर को प्रषिक्षण दिया गया। श्रीमती षिवाॅका गौड जिला मलेरिया अधिकारी सहारनपुर द्वारा प्रषिक्षण में मलेरिया ,डेंगू, चिकनगुनिया आदि से बचाव एव रोकथाम हेतु जानकारी दी गयी। आषाओं को अपने-अपने क्षेत्र में रक्त पटिट्काये बनाये जाने के लिये उन्हे प्रषिक्षण दिया । जिससे उनके क्षेत्र में बुखार के प्रकार का पता लग सके। उस क्षेत्र में कार्यवा...

प्रधानाचार्यों की कार्यशाला, स्वच्छता को अपना संस्कार बनाएं: नगरायुक्त

सहारनपुर। जनमंच सभागार में नगर निगम द्वारा आयोजित स्वच्छता जागरुकता कार्यशाला को संबोधित करते हुए नगरायुक्त ज्ञानेन्द्र सिंह ने कहा कि स्वच्छता को हमें अपना संस्कार बनाना होगा तभी हम अपने परिवेश को साफ-सुथरा रखकर अपने व अपने परिवार को बीमारियों से बचा सकते हैं। कार्यशाला में वह  सभी स्कूल कॉलेजों के प्रधानाचार्यों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने सभी शिक्षाविदो से स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 में सहारनपुर को टॉप टेन में लाने के लिए सहयोग देने की अपील की करते हुए कहा कि जिन देशों में अधिक स्वच्छता है। वहां के नागरिक अधिक स्वस्थ हैं, उनका मानसिक स्तर भी उच्च है। नगरायुक्त ने कहा कि कुछ कार्य अपने लिए किये जाते हैं लेकिन कुछ कार्य ईश्वर के लिए किये जाते है। स्वच्छता ईश्वर का कार्य है, सभी धर्मों में स्वच्छता पर विशेष बल दिया गया है। उन्होंने कहा कि शिक्षक बच्चों को तो स्वच्छता के बारे में बताएं ही अभिभावकों को भी उनके माध्यम से जागरुक करें। उन्होंने कहा कि मात्र सिटीजन फीड बैक से ही हम टॉप टेन में नहीं आ सकते, हमें साथ में कूड़े के निस्तारण और उसके कम से कम जनरेट करने पर ध्यान देना होगा। उन्...

देश में दुग्ध उत्पादन के क्षेत्र में उ0प्र0 का प्रथम स्थान...

सहारनपुर। एपशुपालन भारतवर्ष की ग्रामीण अर्थव्यवस्था के अनवरत विकास को सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता रहा है। प्राचीनकाल में पशुपालन ही आर्थिक विकास का परिचायक रहा। जिस व्यक्ति/परिवार के पास जितने अधिक पशु रहते थे, वह उतना आर्थिक सम्पन्न व्यक्ति माना जाता था। पशुओं से दुग्ध उत्पादन के साथ-साथ खेती करने के लिए बैल भी होते थे। दुग्ध उत्पादन मानव जीवन के विकास की सीढ़ी रही है। मनुष्य अपने विकास के काल में जब संगठित होकर समूह में रहने लगा तो सर्वप्रथम पशुपालन का कार्य किया, उसके बाद खेती का कार्य किया था। दुग्ध उत्पादन का कार्य प्रागैतिहासिक काल से आज तक अनवरत चला आ रहा है और इस धरती पर जब तक मानव रहेगा तब तक उसके आर्थिक विकास का सम्बल बना रहेगा। भारतवर्ष विश्व में सर्वाधित दुग्ध उत्पादन करने वाला देश है और भारतवर्ष में सर्वाधिक दुग्ध उत्पादन करने वाला राज्य उत्तर प्रदेश है। उत्तर प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में दुग्ध उत्पादन उनके आर्थिक विकास में अनवरत सहभागी बना हुआ है। इसके साथ ही कृषि कार्यों कृषि आधारित ढांचा को सुदृढ़ करने में लाभप्रद रहा है। आज देश और प्रदेश में दिन-प्रति...

स्वच्छ सर्वेक्षण 2020हर कोई कर सकता है अपने मोबाइल से वोट

  सहारनपुर। स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 के लिए पब्लिक फीड बैक लेने के लिए नगर निगम ने छह टीमों का गठन किया है। ये टीमें नगर के मॉल, मुख्य बाजारों, गली-मुहल्लों, स्कूल-कॉलेजों, अस्पताल, सब्जी मंडी व मंडी समिति तथा इंडस्ट्रियल एरिया आदि क्षेत्रों में जाकर सहारनपुर की सफाई व्यवस्था पर फीड बैक लेने का काम करेगी। उक्त टीमों ने फीड बैक लेने का काम शुरु कर दिया है जो 31 जनवरी तक चलेगा।नगरायुक्त ज्ञानेन्द्र ​िसंहगौरतलब है कि सहारनपुर नगर स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 एवं जी.एफ.सी (गारबेज फ्री सिटी) स्टार रैटिंग फाईव स्टार में प्रतिभाग कर रहा है। सहारनपुर  के नागरिकों का फीड बैक महत्वपूर्ण रोल अदा करेगा। नगरायुक्त ज्ञानेन्द्र सिंह ने बताया कि नगर निगम ने इसके लिए कम से कम एक लाख फीड बैक का लक्ष्य निर्धारित किया है। ने इस संबंध मे निगम के सभी सफाई निरीक्षकों को भी बैठक आयोजित कर उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने सभी को ऐप के बारे में बताते हुए उनका लक्ष्य भी निर्धारित कियाएक । नगरायुक्त ने ऐप डाउनलोड करने का तरीका भी बताया- सबसे पहले अपने मोबाइल का प्ले स्टोर ओ...

मन्दिर में 5 लाख का दान....

सहारनपुर में धर्मिक स्थलों में दान देने का सिलसिला लगातार जारी है ।जिसके चलते लोग रोजाना मन्दिर में एक से बढ़कर एक दान दाता सामने आ रहे हैँ चढापे के चलते विनोद शर्मा समाज सेवी   ने मन्दिर में 5 लाख रुपये का दान दिया । दान देने वाले विनोद शर्मा ने बताया कि  मैं परशुराम सामाजिक संस्था का अध्यक्ष हूं ओर आज मंदिर मे यह भव्य कार्यक्रम संस्था के द्वारा मनाया जा रहा है उसके उपलक्ष में हम सब आज यहाँ पर एकत्रित हुए हैं और मैं पांच लाख रुपए का इस मंदिर को दान दे रहा हूं और भी सहयोग मैं इस मंदिर के लिए करूँगा,  ओर अपने साथियों से करवाऊंगा और इस मंदिर में ही छोटी सी जहग बनाकर  आने वाली परशुराम जयन्ती से पहले बहुत ही भव्य भगवान परशुराम जी की प्रतिमा भी लगाएंगे और बड़े ही धूमधाम से परशुराम जयंती भी यही पर मनायेगें  हर साल काफी समय से हम परशुराम जयंती मनाते आ रहे हैं ओर इस बार से  परशुराम जयन्ती इस मंदिर मे मनाई जाएगी, और ये ऐतिहासिक मंदिर बनेगा, मंदिर मेन रोड पर है,  आने जाने वाले लोग यहाँ पर रुकेंगे, तीर्थ स्थान के रूप में हम इसको  विकसित करेंगे¡

नागरिकता संशोधन कानून, कांग्रेसियों ने विरोध कराया दर्ज...

  सहारनपुर। नागरिकता संशोधन कानून एवं एनपीआर के खिलाफ बेहट में एक सभा का आयोजन किया गया जिस में बोलते हुए कांग्रेसी नेता इमरान मसूद ने कहा कि भाजपा देश मे नफरत का माहौल पैदा करना चाहती है देश में सीएए एनपीआर की जरूरत नहीं है देश का युवा बेरोजगार है मोदी सरकार को चाहिए कि सबसे पहले युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराएं उन्होंने पाकिस्तान में स्थित ननकाना साहिब गुरुद्वारे मैं की गई तोड़फोड़ की निंदा की और भारत सरकार से मांग करते हुए कहा कि इस मामले में सरकार को कठोर से कठोर कार्रवाई करनी चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हर वक्त पाकिस्तान का जिक्र करते रहते है हमे पाकिस्तान से कोई लेना देना नही है पाकिस्तान बर्बाद देश है क्योंकि वहां आपसी भाईचारा नही है नफरत का माहौल है हमारे देश के प्रधानमंत्री नफरत का माहौल पैदा कर कर देश को बर्बादी की कगार पर ले जाना चाहते हैं उन्होंने यह भी कहा कि यह लड़ाई केवल मुसलमानों की नहीं है भाजपा सरकार देश के संविधान को बदलना चाहती है कांग्रेस पार्टी देश के संविधान की रक्षा के लिए हर कुर्बानी देने के लिए तैयार है। बेहट विधायक नरेश सैनी ने क...

स्वच्छता सर्वेक्षण 2020, सफाई कर्मियों व नायकों को दिया प्रशिक्षण....

सहारनपुर। स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 में कूड़ा मुक्त शहर (जीपीसी) के लिए सर्वेक्षण से जुड़ी विभिन्न एजेंसियों द्वारा पब्लिक फीड बैक शुरु हो गया है। जिसके लिए आज यहां जनमंच सभागार में नगर निगम के अधिकारियों द्वारा निगम के समस्त सफाई कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया गया और सर्वे के लिए आने वाली टीमों द्वारा क्या प्रश्न किये जा सकते हैं तथा उन्हें  उन प्रश्नों का क्या जवाब देना है इसके संबंध में विस्तार से समझाते हुए जरुरी टिप्स दिए गए। नगरायुक्त ज्ञानेन्द्र सिंह ने प्रशिक्षण में शामिल सफाई कर्मचारियों, सफाई नायकों व निरीक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि सफाई कार्य देश का कार्य भी है। और ईश्वरीय कार्य भी, सभी धर्मों में सफाई का विशेष महत्व बताया गया है। जहां स्वच्छता है वहां कोई बीमारी नहीं है। उन्होंने कहा कि यदि हम सब आज यहां ये संकल्प ले ले कि हमें सहारनपुर को नंबर वन पर लाना है तो निश्चय ही हम सहारनपरु के इतिहास में एक नया कीर्तिमान लिखने में सफल होंगे। उन्होंने कहा कि एक माह का समय हम सबके लिए अग्नि परीक्षा का समय है। स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 की रैंकिंग में हमें लंबी छलांग लगाने के लिए ह...

नानका साहिब गुरूद्वारे पर हमले को लेकर सिख समाज में रोष,,,,,

  सहारनपुर । पाकिस्तान के नानका साहिब गुरूद्वारे पर हमले को लेकर सिख समाज में भारी रोष बना हुआ है। श्री गुरू सिंह सभा ने सिटी मजिस्टेªट के माध्यम से प्रधानमंत्री को ज्ञापन प्रेषित कर दोषियों पर कार्रवाई कराने तथा गुरूद्वारे की सुरक्षा सुनिश्चित कराने की मांग की है। श्री गुरू सिंह सभा की आपात बैठक में प्रधान स. जसबीर सिंह बग्गा ने पाकिस्तान में भीड़ द्वारा गुरूद्वारा श्री नानका साहिब पर हमला और श्रद्धालुओं पर पथराव किये जाने पर तीव्र रोष प्रकट करते हुए कहा कि सिख समाज हमेशा से दूसरो के सुख-दुःख में मदद करता आया है, इसके बावजूद विश्व में सिखों पर हमले किये जाते हैं।बैठक में गुरूद्वारा नानका साहिब के ग्रंथी की बेटी के जबरन धर्म परिवर्तन एवं मानवता को शर्मसार करने वाली कृत्य की कड़ी निंदा करते हुए भारत एवं पाकिस्तान सरकार से हमलावरों की शीघ्र गिरफ्तारी कर कडी कार्यवाही करने और पाकिस्तान में गुरूद्वारों व सिखों की सुरक्षा सुनिश्चित किये जाने की मांग की गयी।बाद में इस सम्बन्ध में सिटी मजिस्टेªट पंकज वर्मा के माध्यम से प्रधानमंत्री को ज्ञापन भी प्रेषित किया गया। ज्ञापन देने वालो में गुरविंद...

कहां से आती है पालीथीन एक कुंतल पॉलीथिन जब्तए दस हजार जुर्माना वसूला,,,,,,

सहारनपुर । नगर निगम द्वारा  ढोली खाल में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाते हुए स्थाई और अस्थाई अतिक्रमण हटाया गया। उधर चिलकाना रोड स्थित सब्जी मंडी में पॉलीथिन  विरोधी अभियान चलाते हुए बड़े विक्रेताओं के यहां छापा मारकर एक कुंतल पॉलीथिन जब्त किया गया और दस हजार रुपये जुर्माना वसूला गया।  एक पशु डेरी को शहर से बाहर भेजा गया।नगर निगम  प्रवर्तन दल, प्रभारी कर्नल बी एस नेगी के नेतृत्व में आज ढोली खाल के उस हिस्से में पहुंचा जहां पिछले दिनों अतिक्रमण नहीं हटाया गया था। प्रवर्तन दल को देखते ही  ढोली खाल में एक बारगी तो अफरा तफरी सी मच गयी लेकिन बाद में अनेक लोगों ने अपने आप ही अतिक्रमण हटाना शुरु कर दिया। निगम की अतिक्रमण हटाओ टीम द्वारा करीब दो दर्जन स्थायी और एक दर्जन अस्थायी स्थानों पर अतिक्रमण हटाया गया। अतिक्रमण हटाने के दौरान नालों पर बने अनेक चबूतरे व थले तथा शौचालय भी तोड़े गए। कर्नल नेगी ने बताया कि एक पूर्व सभासद तथा क्षेत्र के अनेक लोगों का अतिक्रमण हटाने में भरपूर सहयोग मिलइसके अतिरिक्त चिलकाना रोड स्थित सब्जी मंडी में पॉलीथिन  विरोधी अभियान चलाते हुए तीन बड़े ...

14 साल के वनवास में जोगियों ने  की थी श्री राम की सेवा ,,,,

 सहारनपुर मनसूर राजा जोगी ने बताया कि जोगियों का हिंदुस्तान में इतिहास बहुत पुराना रहा है जब श्री राम जी, सीता माता व लक्ष्मण जी  14 साल के लिए वनवास में गए तो तो जोगियों नहीं 12 साल तक उनकी सेवा की थी, हिंदू-मुस्लिम जोगी समाज के अध्यक्ष मनसूर रजा जोगी व सचिव प्रेम जोगी ने कहा कि हिंदुस्तान में जोगी समाज की संख्या 10 करोड़ के लगभग है शताब्दियों पुराने मूलनिवासी भारत के जोगियों को सरकार की ओर से समुचित सुविधाएं नहीं मिल रही हैं बल्कि कुछ जोगी समाज के लोग तो आज भी शिक्षा व अन्य सुविधाओं से वंचित है और जंगलों में अपना जीवन गुजार रहे हैं उन्होंने बताया कि 500 वर्ष पूर्व हर राज्य के राजा का गुरु जोगी समाज का होता था. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश,  हरियाणा, पंजाब में लगभग 2 करोड  हिंदू-मुस्लिम जोगी रहते हैं जिनमें से 80% जोगी समाज के लोग अशिक्षित और 50% लोग आवास हीन हैं उन्होंने बताया कि सहारनपुर में सबसे पहली आबादी 1540 में मोहल्ला शाह मदार मे  जोगियों की आबाद हुई जहां वली अल्लाह शाह मदार का पीर आज भी मौजूद है इस बस्ती के जोगी समाज के लोगों ने सरकार की सहयोग से जोगि...

मुठ भेड़ मे 15 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार....

    बसहारनपुर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार पी  के निर्देशन में थाना चिलकना पुलिस द्वारा पुलिस चौकी टोडरपुर पर रात्रि चैकिग के दौरान एक मोटर साईकिल गन्देवड की तरफ आती दिखायी दी, जिसे पुलिस पार्टी द्वारा चैकिग के लिये रूकने का इशारा किया गया, तो बदमाश पुलिस चौकी के पास आकर हडबडाकर पीछे मुडकर भागने का प्रयास करने लगे, जिससे मोटरसाईकिल फिसल कर गिर गयी, बदमाश अपने हाथो मे लिये नाजायज अस्लहो से पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से फायर करते हुए सडक की दायी तरफ जंगल मे भागने लगे पुलिस पार्टी द्वारा टीम बनाकर पीछा किया गया तो बदमाशो की एक गोली का0 149 हरेन्द्र धामा के पेट के दायी ओर आकर लगी। पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ कि गई फायरिंग में 01 बदमाश मोंटी पुत्र स्व: राजसिंह निवासी रायपुर डेरा थाना सरसावा, सहारनपुर गोली लगने से घायल हो गया, जबकि दूसरा बदमाश जंगल की तरफ भागने मे सफल रहा। घायल बदमाश के कब्जे से एक अदद तंमचा 315 बोर व 02 जिन्दा कारतूस व 02 खोका कारतूस 315 बोर एवं 01 मोटर साईकिल बरामद हुयी। फरार बदमाश की तलाश हेतु पुलिस टीम द्वारा कांबिंग को जा रही है। गिरफ्तादम...