सहारनपुर मनसूर राजा जोगी ने बताया कि जोगियों का हिंदुस्तान में इतिहास बहुत पुराना रहा है जब श्री राम जी, सीता माता व लक्ष्मण जी 14 साल के लिए वनवास में गए तो तो जोगियों नहीं 12 साल तक उनकी सेवा की थी, हिंदू-मुस्लिम जोगी समाज के अध्यक्ष मनसूर रजा जोगी व सचिव प्रेम जोगी ने कहा कि हिंदुस्तान में जोगी समाज की संख्या 10 करोड़ के लगभग है शताब्दियों पुराने मूलनिवासी भारत के जोगियों को सरकार की ओर से समुचित सुविधाएं नहीं मिल रही हैं बल्कि कुछ जोगी समाज के लोग तो आज भी शिक्षा व अन्य सुविधाओं से वंचित है और जंगलों में अपना जीवन गुजार रहे हैं उन्होंने बताया कि 500 वर्ष पूर्व हर राज्य के राजा का गुरु जोगी समाज का होता था.
उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब में लगभग 2 करोड हिंदू-मुस्लिम जोगी रहते हैं जिनमें से 80% जोगी समाज के लोग अशिक्षित और 50% लोग आवास हीन हैं उन्होंने बताया कि सहारनपुर में सबसे पहली आबादी 1540 में मोहल्ला शाह मदार मे जोगियों की आबाद हुई जहां वली अल्लाह शाह मदार का पीर आज भी मौजूद है इस बस्ती के जोगी समाज के लोगों ने सरकार की सहयोग से जोगियान पुल बनाया था जो आज भी अपनी जगह मौजूद है मंसूर जोगी ने जोगी समाज के लोगों से अपील की है कि वह शांतिपूर्वक रहे और जोगियों के उत्थान के लिए सरकार से मांग करें मुंशी नजीर अहमद जोगी ने सभी जोगी समाज से आवाहन किया कि वह अधिक से अधिक अपने बच्चों को शिक्षित करें ओर देश की सेवा के लिए आगे आएं रिपोर्ट आरिफ अंसारी
ReplyForward |