सहारनपुर। जनपद न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सर्वेश कुमार के निर्देशानुसार 08 फरवरी 2020 को जनपद में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जायेगा। नोडल अधिकारी एवं अपर जिला जज राजेश कुमार तृतीय एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सुनील कुमार सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत में निम्न प्रकार के वाद आपसी सुलह समझौते के आधार पर निस्तारित कराये जायेंगें, जिनमें एनआई एक्ट अन्डर सैक्शन 138, मनी रिकवरी केस, लेबर डिस्प्यूट केस, इलेक्ट्रीसिटी एण्ड वाटर बिल्स, मेनटेनेन्स केस,
अदर क्रिनिल कम्पाउण्ड डेबल एण्ड सिविल डिस्प्यूटस के अलावा कोर्ट में लम्बित मामलों में क्रिमिनल कम्पाउण्ड डेबल आफेन्स, एनआई एक्ट अन्डर सेक्शन 138, मनी रिकवरी केसेज, एमए सीटी केसेज, लेबर डिस्प्यूट केस, इलेक्ट्रीसिटी एण्ड वाटर बिल्स, मेट्री मोनियल डिस्पूटस, लैण्ड एक्वीजेशन केस, सर्विस मैटर, रैविन्यू केसेज के अलावा सीविल केस से सम्बन्धित मामलो का भी निस्तारण किया जायेगा। उन्होने कहा कि इस सम्बन्ध में यदि कोई पक्षकार अपना मामला राष्ट्रीय लोक अदालत में नियत कराना चाहता है तो वह सम्बन्धित न्यायालय में प्रार्थनापत्र प्रस्तुत कर वाद निस्तारित करा सकता है।