सहारनपुर विकास सहारनपुर प्राधिकरण के अवर अभियंता एमएस राठी का विदाई समारोह बड़ी धूमधाम से सामुदायिक केंद्र में किया गया समारोह में एम.एस राठी के परिवार के साथ साथ उनके सहपाठी सहयोगी वह पूर्व अभियंता तथा कई जनपदों के अभियंता व अवर अभियंता शामिल हुए- इस अवसर पर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष ज्ञानेंद्र सिंह ने कहा कि एम.एस राठी का विदाई समारोह अपने आप में अभूतपूर्व है
उन्होंने कहा कि जो लोग समाज संगठन व विभाग कि सेवा करते हैं और अपना नाम कमाते हैं उनका नाम सदैव याद रहता है और जो लोग अपना नाम नहीं कमा पाते समझो उन्होंने अपने जीवन में कुछ नहीं पाया, उन्होंने कहा कि एम. एस राठी ने जो प्यार सबको दिया वह लौट कर उन्हें वापस मिल रहा है उन्होंने उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए आगे के जीवन को भी सफलतापूर्वक बिताने का आशीर्वाद दिया
इस अवसर पर अधिशासी अभियंता अनिल कुमार मिश्रा ने कहा कि एम.एस राठी ने सरकारी सेवा में 1984 में ज्वाइन किया तथा 2020 में सेवा मुक्त हुए उन्होंने अपने 35 वर्ष के सर्विस कॉल में कई उतार-चढ़ाव देखे लेकिन उन्होंने कभी हार नहीं मानी वे विभागीय काम को भी शांतिपूर्वक करते रहे तथा अपने परिवार को भी साथ लेकर चलते रहे हमारी यही शुभकामनाएं हैं कि वह अपने आगे का जीवन भी सुख में व शांतिपूर्वक गुजारे !
एमएस राठी को यदि हमारी कभी भी जरूरत हो तो वह निसंकोच हम से सहयोग प्राप्त कर सकते हैं इस कार्यक्रम का संचालन अनिल माथुर ने किया इस अवसर पर मुख्य रूप से विकास प्राधिकरण के पूर्व अभियंता शमसुद्दूहा, अधीक्षण अभियंता रायजादा, जे ई सीएम अग्रवाल, पवन शर्मा, शमीम अख्तर, विजेंद्र गुप्ता, विजयपाल, हरिओम गुप्ता, रोहित पाठक, चौधरी राजेंद्र कुमार, पीके शर्मा, प्रदीप कुमार धर्मेंद्र कुमार, हर्ष, श्रीपाल, जीवन बाबू, बत्रा जी लिपिक, अमन ठाकुर, प्रवीण कुमार, विजय, मदन, मिश्रा जी, अमरनाथ, विश्वास, लाल बहादुर, चरण सिंह आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे
रिर्पोट.आरिफ अंसारी