सहारनपुर सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत ज्ञान कलश पब्लिक स्कूल अम्बाला रोड सहारनपुर में सड़क सुरक्षा सप्ताह एवं कार्यशाला का उद्घाटन कार्यक्रम किया गया। कार्यक्रम के शुभ आरंभ में माननीय किरत सिंह, विधायक गंगोह द्वारा दीप प्रज्जवलित करके किया गया। कार्यक्रम में मा0 संजय गर्ग विधायक नगर, के.डी. सिंह आरटीओ सहारनपुर, राधेश्याम आरटीओ (प्रवर्तन), सतीश कुमार एआरटीओ(प्रवर्तन), अजीत श्रीवास्तव एआरटीओ प्रशासन एवं प्रधानाचार्य अमित सेठी उपस्थित थे।
कार्यक्रम मंे माननीय विधायक किरत िसह द्वारा सड़क सुरक्षा के सम्बन्ध में विस्तार से बताया गया। यातायात के नियमों का पालन करें और अपने परिजनों एवं पडौसियों को यातायात के नियमों से जागरूक करायें। माननीय विधायक संजय गर्ग द्वारा कार्यशाला में विचार रखे जिससे उनके द्वारा यातायात नियमों के सम्बधों के बारे में विस्तार से बताया गया और यातायात के नियमों के पालन करने का अनुरोध किया गया। उक्त सभी वक्ताओं ने विस्तार से यातायात नियमों की जानकारी दी गयी।
इसके अलावा सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत आज विश्वकर्मा चौक पर टैªफिक पुलिस, परिवहन विभाग के सहयोग से कैम्प लगाकर दो पहिया चालकों को हेलमेट एवं चार पहिया वाहनों के चालकों को सीट बैल्ट लगाने के लिए जागरूक किया गया और गुलाब का फूल भी भेंट किया गया। कार्यक्रम में पवन कुमार तोमर टीएसआई एवं सतीश कुमार एआरटीओ प्रवर्तन मौजूद रहे।