सहारनपुर। जिला प्रशासन द्वारा आयोजित राष्ट्रीय मतदाता दिवस कार्यक्रमके अंतर्गत सभी प्रशासनिक कार्यालयों नगर निगम. नगर पंचायत व नगर पालिकाओं में मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत जनता को शपथ दिलाई गई कि वह मतदाता कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लें इस दौरान नगर पालिका देवबंद, नगर पालिका सरसावा, नगर पंचायत रामपुर, मनिहारान, नगर पंचायत नानौता, नगर पंचायत बेहट वह नगर पंचायत चिलकाना,व अन्य नगर पंचायतों में भी सभी सभासदों कार्यालय के स्टाफ वह नगर के लोगों को शपथ ग्रहण कर मतदाता जागरूकता का संदेश दिया गया।
इसके साथ ही जनपद के स्कूलों में भी जागरूकता संदेश के कार्यक्रम किए गए इस अवसर पर स्कूल के प्रांगण में के बच्चों ने अपनी सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से लोकतंत्र को सशक्त बनाने के लिए मतदाताओं को जागरूक किया।स्थानीय जनमंच सभागार में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि सीडीओ प्रणय सिंह,एडीएम एस बी सिंह, एडीएम विनोद कुमार, एडीएम प्रदीप कुमार सिंह, नगर मजिस्ट्रेट सुरेश कुमार सोनी, जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ अरुण कुमार दुबे,बी एस ए रामेंद्र कुमार सिंह, एसडीएम सदर अनिल कुमार सिंह, कार्यक्रम संयोजक सुरेंद्र चौहान, सुधीर जोशी, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी आलोक कुमार शर्मा ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर किया।
तत्पश्चात मुख्य अतिथि सीडीओ प्रणय सिंह ने सभागार में मौजूद जनसमूह को मतदाता शपथ दिलाई। कोरियोग्राफर रंजना नैब के निर्देशन में वैष्णवी नृत्यालय के बच्चों ने सामूहिक नृत्य के माध्यम से मतदान के महत्व को समझाया। के एलजी पब्लिक स्कूल के बच्चों ने सामूहिक नृत्य के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक किया। कार्यक्रम में महाराज सिंह डिग्री कॉलेज के जहांआलम व जेवी जैन डिग्री कॉलेज की शबनूर ने कविता के माध्यम से मतदान की उपयोगिता समझाई। कार्यक्रम में मतदाता पुनरीक्षण में उल्लेखनीय कार्य करने वाले सुपरवाइजर एवं बीएलओ व नव मतदाताओं एवं दो वरिष्ठ मतदाताओं को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया।
इस दौरान मुख्य रूप से डिप्टी कलेक्टर अविनाश त्रिपाठी, तहसीलदार सदर गोपेश तिवारी, नायब तहसीलदार अनिल कुमार राम,उपनिदेशक सूचना सुधीर कुमार, दीपा चौहान,जसवीर सिंह,संजय शर्मा, मोहम्मद अफजाल सहित भारी संख्या में छात्र-छात्राएं एवं गणमान्य लोग मौजूद रहे। रिपोर्ट— आरिफ अंसारी