सहारनपुर। भारतीय डाक विभाग ने बेटियों को एक उज्जवल भविष्य की सौगात के लिए सुकन्या समृद्धि योजना का संचालन किया है जनपद सहारनपुर डाक विभाग के सीनियर सुपरिंटेंडेंट पोस्ट नरसिंह जी बताते हैं कि सुकन्या समृद्धि योजना के लिए हर डाकखाने में काउंटर खोले गए हैं ताकि जनता को ज्यादा से ज्यादा जानकारी मिल सके और वह इस योजना का लाभ उठा सकें उन्होंने बताया कि भारत सरकार ने देश की बेटियों के बेहतर भविष्य के लिए बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के अंतर्गत सुकन्या समृद्धि योजना का शुभारंभ किया है।
जिसमें अब तक 1.54 करोड बालिकाओं के भविष्य की आर्थिक सुरक्षा सुनिश्चित की गई है उन्होंने इस योजना योजना की विशेषता बताते हुए कहा कि अभिभावक 10 वर्ष तक की कन्या का खाता खोल सकता है, न्यूनतम 250 से खाता खोला जा सकता है, न्यूनतम 1000 और अधिकतम 1लाख पचास हजार रूपये 1 वर्ष में जमा किया जा सकता है, उच्च शिक्षा हेतु 18 वर्ष की आयु में 50% निकासी की सुविधा उपलब्ध है, 18 वर्ष की आयु के बाद शादी होने पर खाता बंद करने की सुविधा भी दी गई है, उन्होंने कहा कि धारा 80 के तहत आयकर की भी छूट है, उन्होंने कहा कि अधिक जानकारी के लिए विभाग की वेबसाइट www.indiapost.gov.in पर भी देख सकतें है।