आज उत्तरप्रदेश के सहारनपुर के कर्मचन्द चंडी प्रसाद आर्य इण्टर कॉलेज में, ब्राह्मण समाज समिति ने विश्व जागृति योग ट्रस्ट हरिद्वार के संस्थापकाध्यक्ष प. मनीषाचार्य के सम्मान के लिए एक कार्यक्रम आयोजित किया। खचाखच भीड़ से भरे प्रांगण में श्री राघव लखन पाल सांसद सहारनपुर, श्रीमति विजया बर्थवाल अध्यक्ष, महिला आयोग उत्तराखंड, पूर्व मंत्री उत्तराखंड मनोहर लाल शर्मा, अध्यक्ष श्री नरेश दत्त शर्मा, पूर्व विधान सभा सदस्यश्री सुरेंद्र कपिल और चंद्रलेखा शर्मा अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ ब्राह्मण समाज सेवा समिति कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे । कार्यक्रम का संचालन अनिल शर्मा ने किया । पूर्व सांसद ने कहा कि आज का युग योग युग है तथा योग के माध्यम से एक स्वस्थ समाज की स्थापना सम्भव है जिसकी रीढ़ ब्राह्मण है और ब्राह्मण ने सदैव ही मर्यादा व शालीनता का परिचय अपनी विद्वता से दिया है ।
पूर्व विधायक व कार्यक्रम संयोजक सुरेंद्र कपिल जी ने बताया कि सहारनपुर नगर से प. विश्वम्भर सिंह जी का परिवार परिचय का मोहताज नही उनके सुपुत्रों का उत्तरप्रदेश ही नही देश मे विशिष्ट पहचान है इसी श्रृंखला को उनके सुपौत्र प. मनीषाचार्य अनवरत 20 वर्षों से योग सेवा देते आ रहे है आपने विदेशों में रूस, चीन, अफ्रीका, थायलैंड, कजाकिस्तान, अमीरात, नेपाल आदि कई देशों में योग की गरिमा को नए आयाम दिए है
वही आपकी पत्नी युक्ति योगेश्वरी हाल ही में मालदीव्स की धरती पर भारतीय विदेश सेवा कर योग का नाम पूरे विश्व मे रोशन किया है आप दोनों का ही हमारी संस्था की ओर से "विशिष्ट प्रतिभा सम्मान" अलंकरण प्रदान किया जा रहा है ।बैठक में डॉ. हर्ष वर्धन शर्मा, डॉ. सुरेंद्र शर्मा, डॉ. पन्ना लाल शर्मा, आदि ने भी सम्बोधित किया तथा अनेक ब्राह्मण प्रतिनिधियों ने भाग लिया ।