बेहट, सहारनपुर। गणतंत्र दिवस के पावन पर्व पर मिर्ज़ापुर स्थित ग्लोकल स्कूल में ग्लोकल यूनिवर्सिटी के कुलाधिपति व पूर्व एमएलसी हाजी मोहम्मद इकबाल ने ध्वजारोहण किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस केवल एक पर्व नहीं बल्कि गौरव और सम्मान है। यह दिवस हर भारतीय का अभिमान है। अनगिनत लोगों की कुर्बानी के बाद भारत को 15 अगस्त 1947 को आजादी मिली थी, लेकिन उसे स्वतंत्रता का आकार 26 जनवरी 1950 को मिला क्योंकि इसी दिन हमारा संविधान लागू हुआ था, इसलिए देशभर में गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है।
उन्होंने कहा कि देश के उन महापुरुषों के बताये रास्ते पर चलें, कार्यक्रम को स्कूल के प्रधानाचार्य दीपक माटा ने भी संबोधित किया। इस दौरान स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए। इस मौके पर एमएलसी महमूद अली, पूर्व ब्लाक प्रमुख राव लईक, डॉक्टर अब्दुल मालिक आदि मौजूद रहे।