सहारनपुर । कोर्ट रोड पर शुक्रवार को पीटर इंग्लैंड एक्सक्लूसिवब्रांड शोरुम का शुभारंभ हुआ। शोरुम का उद्घाटन महापौर संजीव वालिया न फीता काटकर किया। इस अवसर पर महापौर संजीव वालिया ने कहा कि ग्राहकसंतुष्टि ही मुख्य ध्येय होना चाहिए। ग्राहक संतुष्ट होगा तो व्यवसायनिरंतर बढ़ोतरी एंव अग्रसर रहेगा। उन्होंने कहा कि आज के प्रतिस्पर्धा केयुग में हम अपने सामान को ग्राहकों को तभी बेचने में सफल होंगे जब हमउच्च क्वालिटी व अच्छे दाम उपलब्ध करायेंगे।
क्योंकि आज देश में रेडीमेडकपड़ों की भरमार है, ऐसे में अपने आपको स्थापित करने के लिए एक विशेषतरीका अपना होगा ताकि हम अपने सामान को मार्किट में बेच सकें। शोरुम केसंजय अग्रवाल, पुनीत चौहान, एआरएम राकेश कुमार झा व स्टोर मैनेजरराजेन्द्र ने बताया कि शोरुम में कंपनी के गारमेंट का विशाल रेंज उपलब्धहै। इस अवसर पर सुमित, राजेश, शुभम, सोनू आदि मौजूद रहे।