सहारनपुर। पुरे जनपद मे 71 वा गणतंत्र दिवस पर्व सभी सरकारी कार्यालों, कालेज, स्कूल, थानों, व ग्राम प्रधानों द्वारा हर्षोल्लास के साथ मनाया गया हिन्दू राष्ट्रीय इण्टर कॉलेज गंगोह में 71वां गणतन्त्र दिवस बडे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत प्रभात फेरी के साथ की गयी जो नगर के मुख्य मार्गो से होते हुए विद्यालय प्रांगण मे आकर सम्पन्न हुई कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विद्यालय के अध्यक्ष प्रवीण कुमार मित्तल,प्रबन्धक योगेश कुमार गर्ग ,अशोक गुप्ता,मणी गोयल,डा0 राकेश गर्ग, सभापति संजय गर्ग, प्रधानाचार्य विजय कुमार द्वारा सामूहिक रुप से महात्मा गांधी जी की प्रतिमा पर पुष्पांजली अर्पित करने के बाद ध्वजारोहण किया।
उसके बाद मां सरस्वती की प्रतिमा के सामने दीप प्रज्जवलन कर सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत की गयी। छात्रा युसरा द्वारा मां सरस्वती की वन्दना की गयी। उपप्रबन्धक अशोक गुप्ता ने देशभक्ति गीत गाकर छात्र-छात्राओ का उत्साह वर्धन किया, योगेश गर्ग एवं प्रवीण मित्तल ने छात्र-छात्राओ को शुभकामनाए दी । वरिष्ठ हिन्दी प्रवक्ता बाबू राम ने जाति,धर्म एवं किसी भी प्रलोभन से पहले देशहित के बारे मे सोचने की सलाह सभी छात्र-छात्राओ को दी। अध्यापकगणो मे ऋषीश कुमार,अखिलेश श्रीवास्तव,सूर्यप्रताप, छात्रवृत्ति प्रमाण पत्र वितरित किये । संचालन विनय कुमार ने किया।
गागलहेड़ी सियाराम इन्टर कालेज, प्रार्थमिक विद्यालय देहरादून रोड, लोड कृष्णा एकेडमी, हरिकालेज, सत्यश्री कृष्णा इन्टर कालेज, एसआर पब्लिक स्कूल व प्राथमिक विद्यालय हरोडा में गणतंत्र दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया। स्कूल में सांस्कृतिक कार्यक्रमों में बच्चो ने अपनी प्रस्तुतियों प्रस्तुत की ओर बच्चो ने सभी का मन मोह लिया। सिया राम इंटर कॉलेज में भी गणतंत्र दिवस पर आयोजित मे भूषण प्रकाश शर्मा, कोषाध्यक्ष अशोक कुमार शर्मा, प्रधानाचार्य डॉक्टर संजय जैन, अशोक कुमार पीटीए अध्यक्ष, राकेश शर्मा, मुनेंद्र पाल सिंह, गीता, एकता कंबोज, अनुज कोशिल आदि मौजूद रहे।
नेशनल मेडिकल कॉलेज सहारनपुर में ऐतिहासिक कार्यक्रम सम्पन्न हुआ
जिसमें भारत की आज़ादी में भाग लेने वालों का ज़िक्र मुख्य अतिथि डॉ हर्षवर्धन शर्मा जी ने किया, समारोह के अध्यक्ष मौलाना फरीद मज़ाहिरी ने डॉ असलम को डॉक्टरेट ऑफ साइंस एंड वैलनेस की डिग्री लगभग 15 देशो के राजदूतों को स्टेज पर आमंत्रित कर दी गई साथ ही 50 मोस्ट एडमायर ग्लोबल इंडियन का इंटरनेशनल अवार्ड देने पर अमेरिकन यूनिवर्सिटी का धन्यवाद दिया। प्रोग्राम के संयोजक अनीस सिद्दीकी ने सभी मेहमानों को गणतंत्र दिवस की बधाई दी एवम अमेरिका, यूरोप और एशिया की बेस्ट सेलिंग मैगज़ीन के प्रथम पृष्ठ पर डॉ असलम का फोटो प्रकाशित होने पर "पैशन विस्टा" को धन्यवाद दिया साथ ही मेक्सिको यूनिवर्सिटी के वाईस चांसलर को बधाई भी दी।
उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल के अध्यक्ष तौकीर अहमद ने कहा कि डॉ असलम लगभग 40 वर्षो से समाज मे शांति स्थापित करने का कार्य कर रहे है आज उनको लंदन, मलेशिया,मिश्र और अमेरिका से अंतरराष्ट्रीय सम्मान प्राप्त हो रहे है। डॉ सफीना तबस्सुम, मुशाहिद सिद्दीकी ने कहा गणतन्त्र दिवस और अधिक उत्साह से मनाना चाहिए। एनएमसी के एडमिशन डायरेक्टर अम्मार खान ने भी सभी को बधाई दी एवम डॉ अम्बेडकर को इसका श्रेय दिया।
अंत मे डॉ असलम ने मेक्सिको यूनिवर्सिटी के साथ साथ अमेरिकी राजदूत के अलावा नाइजीरिया के राजदूत मेजर जेनरल क्रिस संडे,ज़ाम्बिया के राजदूत जस्टिस के के कांगोम कपीजिम्पनगा,सोमालिया की राजदूत श्रीमती फड़मुदा,बंगलादेश के राजदूत श्री शिफिलईस्लाम आलम ,डायरेक्टर कार्यक्रम प्रोफेसर जे डी सिंह और सभी आयोजको का दिल की गहराइयों से शुक्रिया अदा किया तथा इन सभी राजनयिकों ने एनएमसी प्रिंसिपल और छात्र छात्राओं को अपने अपने देश आमंत्रित किया, रिपोर्ट, आरिफ अंसारी