सहारनपुर। पुरे जनपद मे गैर संचारी रोग स्क्रीनिंग अभियान चलाकर गैर संचारित रोग से पीड़ित महिला व पुरुषों को चिन्हित कर उनका उपचार किया जाएगा यह जानकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी बीएस सोढ़ी ने एक पत्रकार वार्ता के दौरान दी उन्होंने बताया कि जनपद सहारनपुर में 18 फरवरी से 15 जनवरी 2020 तक गैर संचारी रोग स्क्रीनिंग अभियान चलाया जा रहा है उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार से 30 वर्ष से अधिक आयु के 155030 महिला व पुरुष रोगियों को चिन्हित करने का लक्ष्य रखा गया है इसके लिए जिला मुख्यालय से पूरी तैयारियां कर ली गई है।
इस कार्यक्रम के लिए आशाएं घर-घर जाकर फेमिली फोल्डर एवं 30 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों के सीबेक फार्म भर कर एएनएम, सी एच ओ को रिपोर्ट उपलब्ध कराएगी इस कार्यक्रम के लिए 212 एएनएम, 23 सी एच ओ v 9 कम्युनिटी स्टाफ नर्स को प्रशिक्षित किया जा चुका है चिन्हित करने के बाद रोगी को जिला अस्पताल में उपचारित किया जाएगा यदि रोगी गंभीर पीड़ित हुआ तो उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया जाएगा प्रत्येक सप्ताह जिला अधिकारी मुख्य विकास अधिकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा समीक्षा की जाएगी चौसर पर डॉक्टर त्रिपाठी व अन्य डॉक्टर भी मौजूद थे रिपोर्ट आरिफ अंसारी