सहारनपुर। मुख्य विकास अधिकारी प्रणय सिंह की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में विकास कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक आयोजित हुई । उन्होंने डी0डी0 कृषि को निर्देश दिया कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की रैकिंग में सुधार करें। तथा अवैध खनन में भी रैकिंग में सुधार करने के निर्देश दिये। तथा गन्ने की रैकिंग में सुधार के निर्देश दिये। उन्होंने निर्देश दिये कि आई0जी0आर0एस0 की शिकायतों का एक हफ्ते के अन्दर निस्तारण। जिला प्रोबेशन अधिकारी को निर्देश दिये कि कन्या सुमंगला योजना में आवेदन फार्म आगनबाडी, बी0एस0ए0, डी0आई0ओ0एस0 की सहायता से भरवाये जाए।
और सभी अधिकारियों को निर्देश दिये कि दूर दराज के सभी कार्यालय समय से खोलें मुख्य विकास अधिकारी ने निर्देश दिये कि राज्य भू जल संरक्षण मिशन की कार्यदायी संस्थाएं समय पर रिपोर्ट दर्ज करायें। उन्होेने बैठक में एक्सीईन विद्युत के अनुपस्थित रहने पर उनका एक दिन का वेतन काटने के निर्देश दिये।बैठक में जिला विकास अधिकारी मंशा राम यादव, मुख्य चिकित्सा अधिकारी बी0एस0सोढी, परियोजना निदेशक, डी0एफ0ओ0 तथा सम्बन्धित विभाग के अधिकारीगण मौजूद रहे।