सहारनपुर उप कृषि निदेशक राम जतन मिश्रा ने बताया कि मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में किसान दिवस का आयोजन किया गया।किसान दिवस में कृषि से सम्बन्धित सभी जिला स्तरीय विभागों के अधिकारियों द्वारा भाग लिया गया। किसान दिवस में संजय सैनी द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि में आने वाली समस्याओं के सम्बन्ध में अवगत कराया गया, कृषक सेठपाल द्वारा नकली दूध के उत्पादन को बंद करने की मांग की, कृषक अरूण राणा ने गेंल इण्डिया लिमिटेड से कृषकों के खेत में डाली गई पाईप लाईन का मुआवजा दिलाया जाए एवं गन्ने के भुगतान समय से नही होने पर ब्याज सहित भुगतान हो ,
जगपाल ग्राम सौराना ने गन्ने की पर्ची में वृद्धि कराने की मांग की शिकायते कृषको के द्वारा उठाई गयी, किसान सम्मान निधि में 14 समस्यााओं का मौके पर निस्तारण, मुख्य विकास अधिकारी द्वारा निर्देश दिये गये कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में किसानो आ रही समस्यो केनिराकरण हेतु विकासखण्ड स्तर पर कैम्प लगवाकर निस्तारण किया गया जायें। अन्त सभी अधिकारियों को निर्देश दिये कि किसान दिवस में प्राप्त समस्याओं को समय बद्ध रूप से एक सप्ताह में निस्तारण किया जायें।
इस अवसर पर कृषि विभाग, गन्ना विभाग, पशुपालन, भूमि संरक्षण, के॰वी॰के, उद्यान विभाग, पी॰डब्लू॰डी॰, बिजली विभाग, नलकूप विभाग, सिचाई नहर, सहकारिता, मत्स्य, चकबन्दी, जिला अग्रणी बैक, वन विभाग, विकास खण्ड पुंवारका, आत्मा योजना के अधिकारी/कर्मचारी आदि विभागों के अधिकारी उपस्थित थ