सहारनपुर में धर्मिक स्थलों में दान देने का सिलसिला लगातार जारी है ।जिसके चलते लोग रोजाना मन्दिर में एक से बढ़कर एक दान दाता सामने आ रहे हैँ चढापे के चलते विनोद शर्मा समाज सेवी ने मन्दिर में 5 लाख रुपये का दान दिया । दान देने वाले विनोद शर्मा ने बताया कि मैं परशुराम सामाजिक संस्था का अध्यक्ष हूं ओर आज मंदिर मे यह भव्य कार्यक्रम संस्था के द्वारा मनाया जा रहा है उसके उपलक्ष में हम सब आज यहाँ पर एकत्रित हुए हैं और मैं पांच लाख रुपए का इस मंदिर को दान दे रहा हूं और भी सहयोग मैं इस मंदिर के लिए करूँगा,
ओर अपने साथियों से करवाऊंगा और इस मंदिर में ही छोटी सी जहग बनाकर आने वाली परशुराम जयन्ती से पहले बहुत ही भव्य भगवान परशुराम जी की प्रतिमा भी लगाएंगे और बड़े ही धूमधाम से परशुराम जयंती भी यही पर मनायेगें हर साल काफी समय से हम परशुराम जयंती मनाते आ रहे हैं ओर इस बार से परशुराम जयन्ती इस मंदिर मे मनाई जाएगी, और ये ऐतिहासिक मंदिर बनेगा, मंदिर मेन रोड पर है, आने जाने वाले लोग यहाँ पर रुकेंगे, तीर्थ स्थान के रूप में हम इसको विकसित करेंगे¡