सहारनपुर। पाकिस्तान के नानका साहिब गुरूद्वारे पर हमले को लेकर सिख समाज
में भारी रोष बना हुआ है। श्री गुरू सिंह सभा ने सिटी मजिस्टेªट के
माध्यम से प्रधानमंत्री को ज्ञापन प्रेषित कर दोषियों पर कार्रवाई कराने
तथा गुरूद्वारे की सुरक्षा सुनिश्चित कराने की मांग की है।
श्री गुरू सिंह सभा की आपात बैठक में प्रधान स. जसबीर सिंह बग्गा ने
पाकिस्तान में भीड़ द्वारा गुरूद्वारा श्री नानका साहिब पर हमला और
श्रद्धालुओं पर पथराव किये जाने पर तीव्र रोष प्रकट करते हुए कहा कि सिख
समाज हमेशा से दूसरो के सुख-दुःख में मदद करता आया है, इसके बावजूद विश्व
में सिखों पर हमले किये जाते हैं।बैठक में गुरूद्वारा नानका साहिब के ग्रंथी की बेटी के जबरन धर्म
परिवर्तन एवं मानवता को शर्मसार करने वाली कृत्य की कड़ी निंदा करते हुए
भारत एवं पाकिस्तान सरकार से हमलावरों की शीघ्र गिरफ्तारी कर कडी
कार्यवाही करने और पाकिस्तान में गुरूद्वारों व सिखों की सुरक्षा
सुनिश्चित किये जाने की मांग की गयी।बाद में इस सम्बन्ध में सिटी मजिस्टेªट पंकज वर्मा के माध्यम से
प्रधानमंत्री को ज्ञापन भी प्रेषित किया गया। ज्ञापन देने वालो में
गुरविंद्र कालडा, वरिष्ठ उप प्रधान हरिन्द्र चडढा, एम.पी.सिंह चावला,
कमलजीत सिंह चुग, हरजीत सिंह, साहब सिंह, सतविन्द्र माकन, जगमोहन सिंह,
परविन्द्र कोहली, हरप्रीत सिंह, परमजीत चडढा आदि मुख्य रहे।