सहारनपुर। नगरायुक्त व महापौर ने फीड बैक को आंदोलन के रुप में लेने के लिए की जनता से की अपील अधिकारीयों को और मेहनत करने के दिए निर्देश उन्होंने कहा कि क्या आप चाहते हैं कि आप एक पिछड़े हुए शहर के नागरिक कहलायें क्या आप चाहते हैं कि स्वच्छ सर्वेक्षण-2020 के लिए आपने जो अभी तक प्रयास किये हैं, वे धूल धुसरित हो जायें क्या आप चाहते हैं कि स्वच्छ सर्वेक्षण की टॉप टेन रैंकिंग के लिए अभी आप कुछ और साल का इन्तजार करें यदि नहीं तो स्वच्छ सर्वेक्षण-2020 में सहारनपुर को टॉप टेन में लाने के लिए अपने कर्तव्य और शहर के प्रति सजग और सक्रिय हो जाइए।
ऐसी ही कुछ अपील नगरायुक्त ज्ञानेन्द्र सिंह ने नगर के सभी लोगों से की है। नगरायुक्त ज्ञानेन्द्र सिंह ने कहा है कि वे फीडबैक को एक आंदोलन के रूप में लेते हुए सहभागिता करें। सहारनपुर के लिए यह परीक्षा की घड़ी है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे किसी तरह के भ्रम न पड़े और नगर निगम की जो टीमें शहर में फीड बैक ले रही हैं] उन्हें अपना ओ0टी0पी0 नम्बर देने में सहयोग करें। सहारनपुर ने टॉप टेन मे शामिल होने के लिए आधे से अधिक रास्ता पार कर लिया है। यदि सहारनपुर नगर से 2 लाख लोगों का फीडबैक होता है तो सहारनपुर स्वच्छ रैकिंग के टॉप टेन शहरों में शामिल हो सकेगा।
लेकिन सहारनपुर से अभी एक लाख दस हजार फीड बैक ही हुए हैं। उन्होंने कहा कि यदि सहारनपुर की जनता सहारनपुर को टॉप टेन में लाने का संकल्प ले लेगी तो हम निश्चय ही बाकि रास्ता पार कर सहारनपुर को टॉप टेन में ले आयेंगे। उल्लेखनीय है कि सहारनपुर नगर स्वच्छ सर्वेक्षण-2020 एवं जी.एफ.सी (गार्बेज फ्री सिटी) रैटिंग स्टार 5 स्टार में प्रतिभाग कर रहा है। महापौर संजीव वालिया ने युवाओं,शिक्षाविदों, राजनेताओं, महिलाओं और सभी गणमान्य लोगों से अपील की कि वे सहारनपुर को स्वच्छता रैंकिंग में टॉप टेन में लाने के लिए फीड बैक दें। जनता के लिए यह फीडबैक देना ठीक उसी तरह है जिस तरह बच्चों की परीक्षा की तैयारी में अभिभावक अपना योगदान करते हैं। इसी कर्म मे कर्नल नेगी अपनी टीम के साथ फीड बेक लेते और लोगों को इस मे भागेदारी करते हुए।