सहारनपुर। टी.बी. सेनेटोरियम हॉल में नेषनल वैक्टर बोर्न डिजीज कन्ट्रोल प्रोग्राम के अन्र्तगत डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया आदि की रोकथाम सुधार हेतु प्रषिक्षण का आयोजन किया गया। जिसमें मलेरिया एवं वेक्टर जनित रोगों पर प्रभावी नियंत्रण किया जा सके। प्रषिक्षण में डा0 सुदेष एण्टोमोलाॅजिस्ट, व एम0पी0 कठेरिया वरिश्ठ प्रयोगषाला प्राविधिज्ञ, राज्य मलेरिया मुख्यालय, जवाहर भवन लखनऊ के द्वारा वेक्टर जनित रोगों के बारे में जानकारी दी गयी।
श्रीमती षिवाॅका गौड जिला मलेरिया अधिकारी सहारनपुर, मनोज कौषिक मलेरिया निरीक्षक, कु0 अंजू वी0बी0डी0 कन्षलटेन्ट, कु0 षिवानी मलेरिया निरीक्षक एवं राजेष रोहिला द्वारा एक दिवसीय प्रषिक्षण दिया गया जिसमें ब्लाॅक नकुड से 80 आषा, एल0टी0 एवं सुपर वाईजर को प्रषिक्षण दिया गया। श्रीमती षिवाॅका गौड जिला मलेरिया अधिकारी सहारनपुर द्वारा प्रषिक्षण में मलेरिया ,डेंगू, चिकनगुनिया आदि से बचाव एव रोकथाम हेतु जानकारी दी गयी। आषाओं को अपने-अपने क्षेत्र में रक्त पटिट्काये बनाये जाने के लिये उन्हे प्रषिक्षण दिया । जिससे उनके क्षेत्र में बुखार के प्रकार का पता लग सके।
उस क्षेत्र में कार्यवाही की जा सके। चचग्राम स्तर पर साफ-सफाई, हाथ धोना, षौचालय की सफाई तथा घर से जल निकासी हेतु जन-जागरण के लिये प्रचार प्रसार, प्रधान वी0एच0एस0एन0सी0 के माध्यम से संचारी रोगों तथा वैक्टर जनित रोगों की रोकथाम हेतु ‘‘ क्या करें क्या न करें‘‘ का सधन प्रचार-प्रसार किया जायेगा। आषा, आषा संगिनी को निर्देषित किया गया है कि उनके क्षेत्र में किसी घर व सरकारी जगह पर पानी रूका हुआ पाया जाता है तो मकान मालिक का नोटिस काटे जाये। जिनको नोटिस दिये जाये वही पर तीन दिन बाद दोबारा पहुॅच कर निरीक्षण किया जाये।
अगर उन स्थानों पर लार्वा पाया गया तो भारतीय दण्ड सहिता की धारा 188 के तहत पाॅंच हजार रूपये तक का जुर्माना वसूला जाएगा। ध्यान रखेंः- डेंगू रोग को फैलाने वाला मच्छर षहरी, अर्ध षहरी आबादी वाले मकानों में पाया जाता है, गन्दी नालियों में यह मच्छर नही रहता है, यह मच्छर घरों में साफ इक्ठठा पानी में अपने अण्डे देता है। घरों के अन्दर ये पानी कूलर, छत पर खुली टंकियाॅ, टीन के खाली डिब्बे, पुराने टायर, गमले, खाली बोतलें, सिस्र्टन, मनी प्लान्ट के गमले आदि में जहाॅ पर पानी अस्थाई रूप से एकत्रित रहता है वही पर प्रजनन कर अपनी संख्या बढाता है।