सहारनपुर पोलियो वाहन रैली को मुख्य चिकित्सा अधिकारी, ने हरी झण्डी दिखाकर कार्यालय मुख्य चिकित्साधिकारी सहारनपुर के प्रांगण से रवाना किया । वाहन रैली में मिक्की माउस, पोलियो से संबंधित बैनर/पोस्टर से संबंधित बैनर से सुसज्जित वाहन तथा पोलियो के पोस्टरों से सुसज्जित रिक्शा आदि सम्मिलित थे।
रैली कार्यालय मुख्य चिकित्साधिकारी, से प्रारम्भ होकर जिला चिकित्सालय, सहारनपुर से होते हुये क्लार्क होटल के बराबर से बेरी बाग हेाते हुए नवाब गंज चैक से होकर पुरानी चुंगी-नुमाइश कैम्प-बेरी बाग से जेल चुंगी होकर वापिस जिला चिकित्सालय परिसर, में समाप्त हुयी।
रैली को सम्बोधित करते हुये मुख्य चिकित्सा अधिकारी, ने समस्त को कहा कि भारत में पोलियो को खत्म किया जा चुका है। यह हम सभी एवं जनता के भरपूर सहयोग के कारण ही संभव हो पाया है। उन्होंने वहां उपस्थित सभी अधिकारियों को निर्देश दिये कि पोलियो अभियान को सफल बनाने के लिए सभी सम्भव प्रयास किये जायें तथा प्रतिरोधी घरों पर स्वयं जाकर उन्हें समझा बुझाकर उनके बच्चों को पोलियो ड्राप पिलवायें।
एक्स0एस0 घरों में जो बच्चे बीमारी के कारण दवाई नहीं पीते हैं, वहां चिकित्सक भ्रमण अनिवार्य है। 5 वर्ष तक का कोई भी बच्चा पोलियो की दवाई से वंछित नहीं रहना चाहियें।
इस अवसर पर जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा0 सुनील कुमार वर्मा, उप मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 संजय यादव, जिला मलेरिया अधिकारी श्रीमती शिवांका गौड़, डी0पी0एम0 खालिद हुसैन, यूनिसेफ से डी0एम0सी0-कोर से निसार खां, मयंक, सुनीता वाष्र्णेय, संगीता त्यागी, नदीम, अखलाक, पंकज,आदि उपस्थित रहे।