सहारनपुर। गांव बीराखेडी की बेटी वर्णिका चौधरी ने अंडर 16 यूपी महिला क्रिकेट टीम की टॉप 15 में चयन कर जनपद का नाम रोशन किया है। बेटियों को क्रिकेट की पिच पर उतारने से डरने वाले अभिभावकों के लिए अब हमारे जिले की बेटी वर्णिका चौधरी ने बड़ा संदेश दिया है। मेहनत के दम पर यह सब कर दिखाया गांव की बेटी ने कस्बा गंगोह के निकटवर्ती गांव बीराखेडी की निवासी वर्णिका चौधरी का अंडर 16 यूपी महिला किर्केट टीम की टॉप 15 में चयन हुआ। वर्णिका चौधरी के पिता राजपाल ने बताया कि बेटियां बेटों से कम नहीं हम ने बेटे की तरह अपनी बेटी की परवरिश की और बेटे की तरह उसे पूरी आजादी दी, इस वजह से उसके मुकाम की राह आसान हुई। वर्णिका को बचपन से ही क्रिकेट का शोंक रहा है। वर्णिका का सपना क्रिकेट में कॅरियर बनाने का है। इसके लिए वह लगातार सफलता के पायदान पर चढ़ती रही है।
सहारनपुर: उत्तर प्रदेश राज्य कर्मचारी महासंघ के ज़िला अर्जुन सिंह त्यागी ने विकास भवन में महासंघ के पदाधिकारियों व सदस्यों के साथ बैठक में ये निर्णय लिया गया कि लखनऊ प्रांतीय अध्यक्ष कमलेश मिश्रा के आह्वान पर पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर महासंघ के पदाधिकारी व सदस्य मोमबत्तियां जलाकर आवाज बुलंद करेंगे। 4 व 5 अक्तूबर सायं को राज्य कर्मचारी अपने-अपने आवास,भवन पर मोमबत्ती जलाकर पुरानी पेंशन व्यवस्था लागू करने की मांग करेंगे और सरकार का ध्यान आकर्षित करेंगे। और बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जब गोरखपुर सांसद थे तब उन्होंने तत्कालीन प्रधानमंत्री डा० मनमोहन सिंह को पत्र लिखकर पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाल करने का अनुरोध किया था। अब वह स्वयं मुख्यमंत्री हैं प्रदेश के कर्मचारियों की पुरानी पेंशन बहाल कराएं। मुख्यमंत्री आसीन होने के उपरांत उत्तर प्रदेश राज्य कर्मचारी महासंघ में दिनांक 19 फरवरी 2020 इको गार्डन लखनऊ में वादा निभाओ रैली के माध्यम से ज्ञापन प्रस्तुत किया था। वर्ष 2019-20 में कोविड-19 महामारी में जन सेवा में व्यवस्था के कारण कोई कार्यवाही नहीं हो पाई। प्...