सहारनपुर विकास प्राधिकरण एवं उद्यान विकास समिति द्वारा 4 एकड़ क्षेत्रफल में विकसित तितली पार्क का लोकार्पण मंडलायुक्त संजय कुमार एवं नगर आयुक्त ज्ञानेंद्र सिंह ने किया, इस तितली पार्क मे लगभग 40 प्रजातियों की तितलियों के विकास हेतु एवं उनके जीवन चक्र के अनुकूल 86 प्रकार के 15590 होस्ट, एवं नेक्टर पौधों का रोपण भी किया गया,
सहारनपुर की जनता को पार्क परिसर में स्वास्थ्य लाभ के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण एवं तितलियों के जीवन चक्र के बारे में जानकारी भी मिलेगी जिससे पश्चिमी उत्तर प्रदेश में तितली गार्डनिंग को बढ़ावा मिलेगा इस अवसर पर मंडलायुक्त ने कहा कि बटरफ्लाई पार्क जहां लोगों के मनोरंजन का आकर्षण केंद्र बनेगा वहीं इससे लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूकता एवं स्वास्थ्य लाभ भी मिलेगा,
इस अवसर पर मंडलायुक्त ने 200 माली वह 76 मशरूम प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र भी भेंट किए, मंडलीय वन संरक्षक वी.के. जैन ने इस तितली पार्क के संरक्षण का लोगों को पूरा आश्वासन दिलाया, इस अवसर पर नगर आयुक्त ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि स्मार्ट सिटी योजना के अंतर्गत तितली पार्क. वह इस क्षेत्रफल में geton का नवीनीकरण, भ्रमण मार्ग पर पथ प्रकाश की व्यवस्था व 5 किलोमीटर भ्रमण मार्ग का निर्माण, योगा पार्क का निर्माण, दादा दादी पार्क का निर्माण, अनुपयोगी स्थलों को विकसित करने का कार्य भी किया जाएगा
, कार्यक्रम में संयुक्त निदेशक उद्यान राजेश प्रसाद, विकास प्राधिकरण के अधीक्षण अभियंता रायजादा, अनिल कुमार मिश्रा अधिशासी अभियंता, सुनील कुमार अवर अभियंता, रमण कुमार अवर अभियंता, डॉक्टर आई.ए.सिद्दीकी फ्रूट पैथोलॉजिस्ट, श्रीमती आभा जोशी केमिस्ट, अशोक कुमार कीट विशेषज्ञ, सुबोध कुमार प्रशिक्षण अधिकारी, राजीव कुमार अपर सांख्यिकी अधिकारी आदि उपस्थित थे रिपोर्ट - आरिफ अंसारी